मधुबनी : पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया प्रशिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2019

मधुबनी : पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया प्रशिक्षण

official-training-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में लोक सभा निर्वाचन,2019 के अवसर पर 06-मधुबनी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के पोल्ड ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के संग्रहण करने को लेकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्री मुकेश रंजन, उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे। प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0/वी0वी0पैट संग्रहण में प्रतिनियुक्त कर्मीगण पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल के अन्य कर्मियों से विनम्रतापूर्वक पेश आयें। उनसे शीघ्र ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 प्राप्त करने की कार्रवाई करें। साथ ही ब्रजगृह में रखी जाने वाली सामग्री यथा- सील्ड ई0वी0एम0(2 बी0यू0+सी0यू0) एवं वी0वी0पैट, सील्ड माॅक पोल का बाॅक्स, पीठासीन पदाधिकारी का घोषणा पत्र तथा 17 सी0(मतपत्र लेखा) प्राप्त करने का निदेश दिया गया। यदि 17 सी0(मतपत्र  लेखा) अधूरा है,तो उसे संबंधित पीठासीन पदाधिकारी को अविलंब भरकर जमा करायेंगे। इसके साथ ही सभी कर्मियों को निदेश दिया गया कि वे पीठासीन पदाधिकारी से ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 प्राप्त करते समय वी0वी0पैट0 प्राप्त करते समय वी0वी0पैट की बैटरी को अलग से प्राप्त करेंगे। यदि वी0वी0पैट0 की बैटरी नहीं निकाली गयी है, तो वी0वी0पैट0 की बैटरी निकलवा कर अलग से प्राप्त कर उसे सील करायेंगे। साथ ही फाईल में रखी जाने वाली सामग्री पीठासीन पदाधिकारी की डायरी, 17 क(20 विन्दु पर प्रतिवेदन), पी0एस0-05(वी0टी0आर) 17 सी0(मतपत्र लेखा), विजिट सीट, पेपर सील लेखा, प्राप्ति चालान, माॅक पोल प्रमाण-पत्र तथा स्टील बाॅक्स में रखे जाने वाली सामग्री यथा-स्टैच्यूटरी (हरा लिफाफा), नन स्टैच्यूटरी(पीला लिफाफा) इत्यादि को ससमय प्राप्त कर संग्रहित कराने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: