पूर्णिया : सिविल सर्जन कार्यालय में दारोगा की हुई काउंसिलिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2019

पूर्णिया : सिविल सर्जन कार्यालय में दारोगा की हुई काउंसिलिंग

sho-counseling-purnia
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : दारोगा की परीक्षा में चयनित हुए उम्मीदवारों की बुधवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग में कुल 14 लोग शामिल हुए। जिसमें आठ महिला व छह पुरूष शामिल हुए। काउंसिलिंग में मेडिकल जांच की गई और जांच के बाद सभी चयनित उम्मीदवारों को पुलिस प्रशिक्षण केंद्र पटना में प्रशिक्षण दिया जाएगा। काउंसिलिंग में खुश्कीबाग, रेलवे कॉलोनी निवासी सफाई कर्मी की बेटी पुष्पा कुमारी भी शामिल थी। पुष्पा ने बताया कि वह एक सफाई कर्मी की बेटी है लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत की और दारोगा की परीक्षा पास की। पुष्पा ने कहा कि वह पुलिस में रह कर देश और समाज की सेवा करना चाहती है। वह पीड़ित को न्याय दिलाने और दोषियों के ऊपर कार्रवाई करने का काम करेगी व अपने पद का पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ निर्वहन करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: