प्रतिबंध के बाद प्रज्ञा का मौन धारण, मंदिरों में दर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2019

प्रतिबंध के बाद प्रज्ञा का मौन धारण, मंदिरों में दर्शन

sadhvi-pragya-ban-the-darshan-in-the-temples
भोपाल, 02 मई, मध्यप्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने निर्वाचन आयोग द्वारा उन पर 72 घंटे का प्रचार संंबंधित प्रतिबंध लगाए जाने के बाद अब मौन धारण कर मंदिरों में दर्शन का सिलसिला शुरु कर दिया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक सुश्री ठाकुर ने मौन धारण कर लिया है। वे अब विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगी। प्रतिबंध के पहले दिन सुश्री ठाकुर ने स्थानीय भवानी मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। पार्टी ने इसके अलावा उनके संघर्ष की कहानी को एक बुकलेट 'साध्वी के संघर्ष की कहानी' के तौर पर प्रकाशित करवाया है। इसे अब घर-घर तक पहुंचा कर पार्टी लोगों के बीच पहुंच रही है। सुश्री ठाकुर के प्रति निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपनाते हुए उनके चुनाव प्रचार या रैली करने पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। सुश्री ठाकुर द्वारा शहीद पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे और अयोध्या में विवादित ढांचे को लेकर दिए बयानों के मामले में आयोग ने यह प्रतिबंध लगाया है। प्रतिबंध आज सुबह छह बजे से 72 घंटे के लिए लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: