सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 मई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 15 मई

प्रेरणा ने महिला किसानों को बताए आधुनिक खेती के गुर

sehore news
सीहेार। प्रेरणा परियोजना डवलपमेंट ने जिले के दो दर्जन गांवों में कृषि में महिलाओं की भागीदारी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। चयनीत एक सौ पचास महिला किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी संस्था के अरविंद सिंह के द्वारा दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र सीहेार के जे एन कन्नौजिया और प्रिया शंकर पांडे, सागर कोहरे ने महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया। इस दौरान महिलाओं को कृषि में उन्नत आधुनिक तकनीक के इस्तमाल से होने वाले लाभों को भी बताया गया। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाए शामिल रहीं। 

राज्य की प्रवीण्य सूची में जिले के उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र ने बाजी मारी
हायर सेकेंड्री की जिले की प्रवीण्य सूची में शासकीय,  विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं का कब्जा
माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्ररी के परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किये गए है। हायर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा 2019 में जिले में 18375 परीक्षार्थियों में से 10823 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सीहोर जिले का हायर सेकेंड्री स्कूल परीक्षा परिणाम 59.31 प्रतिशत रहा। हायर सेकेंड्री की प्रवेश प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में मनीष रघुवंशी शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर ने 500 में से 476 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। शासकीय विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने भी बाजी मारी। कला समूह में स्वर्गीय प्योर सिंह चौहान शासकीय उमावि छीपानेर की छात्रा कु.आरती चौहान ने 500 में से 400 अंक, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीहोर के छात्र आदित्य जैन ने गणित समूह में 500 में से 467 अंक, कामर्स समूह में शासकी आदर्श बालक हायर सेकेंड्री स्कूल नसरुल्लागंज के छात्र विकास पंवार ने 500 में से 473 अंक तथा कृषि समूह में शासकीय उमावि खामखेड़ा जत्रा के छात्र सुनील राजपूत ने 500 में से 452 अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।  इसी प्रकार हाईस्कूल परीक्षा 2019 में जिले में 21306 परीक्षार्थियों में से 13218 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। सीहोर जिले का हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 62.69 प्रतिशत रहा। हाई स्कूल की प्रवेश प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में जय जाट, होली एंजल स्कूल आष्टा से 500 में से 493 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में छटवां स्थान, कु.दीपिका नूतन बाल विद्या मंदिर सीहोर एवं कु. आंचल शर्मा लूर्द माता हाईस्कूल सीहोर ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर नवां स्थान, कु. आरती मीना गायत्री विद्या मंदिर चरनाल ने 500 में से 489 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने की निलंबन की कार्यवाही

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 (आचरण तथा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम) के नियम 9,10 एवं 14 के अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तदर्थ सहायक ग्रेड-3 श्री अरुण सक्सेना पर निलंबन की कार्यवाही की है। सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तदर्थ सहायक ग्रेड-3 श्री अरुण सक्सेना को कार्यालयीन लेखा शाखा एवं मुख्यमंत्री विवाह/निकाह योजना में वित्तीय लापरवाही एवं अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप निलंबित कर दिया गया है। श्री सक्सेना को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह-भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में श्री सक्सेना का मुख्यालय जिला पंचायत सीहोर में नियत किया गया है।   

भिक्षावृत्ति रोकने हेतु चलाया अभियान, प्रशासन की पहल से बचा 20 बच्चों का भविष्य

sehore news
बाल संरक्षण समिति, जिला परियोजना समन्वयक, जनपद शिक्ष केन्द सीहोर के बी.ए.सी. विशेष किशोर पुलिस ईकाई, श्रम पदाधिकारी, बाल कल्याण अधिकारी थाना कोतवाली, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सीहोर एवं जिला बाल सरंक्षण ईका द्वारा भिक्षावृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को अभियान के दौरान शिक्षा के अधिकार अधिनियम अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के समस्त बाल/बालिकाओं को अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराये जाने तथा खुशहाल नौनिहाल, सशक्त बचपन सुरक्षित बचपन बाल भिक्षा वृत्ति निवारण अभियान अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय गणेश मंदिर से 20 बच्चों को चिन्हांकित कर उनकी समस्याओं का समुचित निराकरण करते हुए चिन्हित 20 बच्चों में से 4 बच्चे जो 6-7 वर्ष आयु वर्ग के थे उन्हें बाल गृह भोपाल तथा एक बालिका को बालिका गृह भोपाल एवं 2 बच्चे जो 6 वर्ष से कम आयु के थे उन्हें शिशु गृह भोपाल भेज दिया गया है। शेष 12 बच्चों के पालक जो वहां उपस्थित थे, उन्हें भविष्य में बच्चों को मंदिर में भिक्षावृत्ति के लिए न भेजने तथा शासकीय विद्यालयों में नियमित रूप से भेजे जाने की शपथ ली गई। पालकों को आमजन की उपस्थिति में समझाईश भी दी गई।

मतदान के दिन कामगारों को मिलेगा संवैतनिक अवकाश

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त लोकसभा क्षेत्रों मे आम निर्वाचन 2019 के लिए कार्यक्रम के अनुसार जिले के आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई 2019 को मतदान होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 संशोधन 1996 की धारा 135 के प्रावधान अनुसार किसी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को, जो लोकसभा के लिए निर्वाचन मे मतदान करने का हकदार है, मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाना प्रावधानित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए  सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य स्थापना मे नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को चाहे वह दैनिक मजदूर या आकस्मिक श्रेणी का श्रमिक हो, जो लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान करने का हकदार है, को 19 मई मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश मंजूर किया जाए। यदि वह कामगार किसी ऐसे उद्योग या स्थापना मे नियोजित हैं। जो उस विधासभा क्षेत्र से बाहर है। जहाँ आम निर्वाचन हो रहे है। तब भी उन्हे मतदान हेतु सवैतनिक अवकाश की पात्रता होगी। सभी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रम या अन्य स्थापना के प्रबंधकों को निर्देश दिये है, कि वे कार्यरत सभी कामगारों को लोकसभा निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग सुविधाजनक एवं निर्बाध रूप से सुनिश्चित करें। 

मतगणना स्थल पर कंट्रोल रुम के लिए नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों में संशोधन

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान पश्चात पोल्ड ईव्हीएम मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सीहोर पर स्थित स्ट्रांग रूम में गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार महाविद्यालय पर कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम में नोडल अधिकारी के सहयोग के लिए नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों में आंशिक संशोधन किया गया है।  प्रात:8 से सायं 4 बजे तक प्राचार्य शासकीय महिला पॉलीटेक्नक महाविद्यालय श्री डी.आर.वर्मा-9826944591, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक सहायक संचालक मत्स्य श्री भारत सिंह मीना-9753806191 एवं रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक सहायक संचालक उद्यान श्री राजकुमार सगर-9425129407 को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए कर्मचारी कंट्रोल रूम की ड्यूटी के साथ-साथ स्ट्रांग रूमों के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का डिस्पले जो मॉनिटर पर कराया जाएगा उसका भी निरंतर निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

स्ट्रांग रूम में विद्युत कार्य के निरीक्षण हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

लोकसभा निर्वाचन 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार शासकीय महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्थित स्ट्रांग रूम में विद्युत कार्य के निरीक्षण एवं कार्य सहयोग के लिए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों एवं सहयोगियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारियों में प्रात:6 बजे से दोप.2 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री एन.एस.यादव-9406902317 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग श्रीमती राखी मालवीय-9425607584 एवं विद्यतकार श्री अशोक यादव, दोप.2 बजे से रात्रि 10 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री धनराज सूर्यवंशी-9644858679 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग कु.सुनीता धुर्वे-8251822887 विद्युतकार श्री अफजल-8827777009, रात्रि 10 बजे से प्रात:6 बजे तक जूनियर इंजीनियर म.प्र.वि.मंडल श्री विवेक मोर्य-9450961055 एवं सब इंजीनियर लोकनिर्माण विभाग श्री.के.के.शाक्य-9926394485 विद्युतकार श्री दुलीचंद लोधी-7999251511 को नियुक्त किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

कोई टिप्पणी नहीं: