सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

दृढ़ विश्वास होतो मिल जाते है भगवान- कथा वाचक पुरोहित हरि भजनों पर थिरकते रहे भवन में श्रद्धालु,

sehore news
सीहेार। व्यक्ति यदि सच्ची लगन और आत्म विश्वास से जो चाहे वह कर सकता है इस दुनिया में परमात्मा की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है बस व्यक्ति को भगवान पर दृढ़ विश्वास होना चाहिए उक्त विचार गीता मानस भवन में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के तीसरे दिन सोमवार को कथा वाचक बीकेजे पुरोहित ने व्यक्त किए।  कथा वाचक पुरोहित ने भक्त धुव्र का प्रसंग सुनाते हुए कहा की राजा उत्तानपाद की दो रानियां सुरूची और सुनीति थी। राजा अत्तानपाद रानी सुरूची से अत्यधिक प्रेम करते थे रानी सुरूची के पुत्र के नाम उत्तम और रानी सुनीति के पुत्र का नाम धुव्र था। एक बार राजा उत्तानपाद की गोद में बालक उत्तम सिंहसन पर बैठा हुआ था तभी बालक धुव्र भी अपने पिता के पास पहुंचा और अपने पिता की गोद में बैठने के लिए मनोहार करने लगा। तभी रानी सुरूची ने अंहकार बस को्रध में बालक धुव्र को भलाबुरा कहा, बालक धुव्र रोती हुए अपनी माता सुनीति के पास उदास मन से पहुंचे और उन्हे रोते हुए पूरी घटना के बारे मेंं बताया। रानी सुनीति ने बालक धुव्र का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए कहा की यदि तू चाहे तो भगवान नारायण की तपस्या कर के उनकी गोद में भी बैठ सकता है। एैसा कहते हुए उन्होने बालक धुव्र का मार्ग प्रस्शस्त किया। तब बालक धुव्र भगवान की तपस्या के लिए जंगल में चला गया जहां मार्ग में देवऋषि नारद ने बालक को गुरू दीक्षा दी। बालक की कठिन तपस्या से भगवान नारायण प्रसंन्न हो गए और उन्होने बालक धुव्र को मनोवांछित वरदान दिया। कथा के  दौरान पंडित चेतन उपाध्याय ने मनोहारी हरी भजन प्रस्तुत किए। श्रद्धालु भजनों पर नृत्य करते दिखाई दिए। आयोजन समिति के द्वारा विधिवत भागवत ग्रंथ की पूजा अर्चना की जिस के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। 

समाज के चुनाव 16 जून को 

सीहोर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राम्हण महासभा दिल्ली ने जांगिड़ ब्राम्हण प्रदेश सभा मध्यप्रदेश के जिला अध्यक्षों का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है। सीहोर जिले के अध्यक्ष के लिए चुनाव 16 जून को होगा।  समाज के प्रभारी अध्यक्ष अनोखी लाल ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 16 जून को सुबह 11 बजे से 2 बजे, नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 2 से 3 बजे तक, नाम वापसी 3 बजे से 4 बजे तक तथा अंतिम प्रत्याशियों की घोषणा 16 जून शाम 4.30 बजे की जाएगी। इसके साथ ही 30 जून को सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान और उसी दिन मतदान के पश्चात मतदान स्थल भगवान मंदिर लाड़कुई में मतगणना की जाएगी। 

कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सील हुई ईव्हीएम मशीनें राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में आष्टा विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम हुई जमा

sehore news
लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए हुए मतदान के बाद शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में स्थित स्ट्रॉग रूम में संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अन्तर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र से मतदान के बाद रात्रि 9 बजे तक लाई गई। ईवीएम मशीनों को क्रमानुसार जमा किया गया। ईवीएम व अन्य सामग्री जमा कराने एवं ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुव्यवस्थित ढंग से रखने का कार्य रात्रि 1:35 बजे पूर्ण हुआ। इस दौरान उपस्थित प्रत्‍याशियों एवं प्रतिनिधियों को अवलोकन कराकर प्रेक्षक, कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान सहित अपर कलेक्‍टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व अन्‍य अधिकारियों की उपस्थिति में स्‍ट्रांग रूम को विधिवत सील कर सुरक्षा गार्डों की सुरक्षा में सौंपा गया।

निर्वाचन ड्यूटी में शराब पीकर उपस्थित होन पर 2 निलंबित

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 2 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बुदनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारी क्रमांक-1, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई बालिका कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री महेन्द्र सिंह कचनेरिया एवं पीठासीन अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के कृषि विकास अधिकारी श्री घनश्याम मालवीय 11 मई को मतदान दलों को रवाना किये जाने के समय शराब पीकर उपस्थित हुए जिसके कारण मतदान दलों को रवाना करने में कठिनाई उत्पन्न हुई एवं निर्वाचन जैसा अतिमहत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हुआ। इस बजह से दोनों अधिकारियों को निलंबित किया गया है।

आज मनाया जाएगा आतंकवाद विरोधी दिवस समस्त शासकीय कार्यालयों में होगा शपथ ग्रहण समारोह 

मध्यप्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि 21 मई 2019 को आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। आतंकवादी विरोधी दिवस मनाने का उद्देश्य आम आदमी के कष्टों को उजागर करके यह बताकर कि आतंकवाद तथा हिंसा का मार्ग राष्ट्रीय हित के प्रति किस प्रकार हानिकारक है, युवाओं को आतंकवाद और हिंसा से दूर रखाना है। अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में वाद-विवाद/चर्चाये आयोजित की जाए। आतंकवाद और हिंसा के खतरे के संबंध में परिचर्चा/सेमिनार/व्याख्यान आदि का आयोजन किया जाए। पोस्टर और पंपलेट लगाने सहित मीडिया के माध्यम से उचित अभिव्यक्ति प्रस्तुत कर आतंकवाद और हिंसा के विरुद्ध जनजागृति लाने के लिए अभियान चलाया जाए। स्वयंसेवी संगठनों सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों को व्याख्यानों, चर्चाओं, परिचर्चाओं, संगीत और कविता पाठ कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक समारोह के रूप में अपने स्वयं के कार्यक्रमों के लिए तैयार एवं शामिल किया जाए। सभी शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्रों उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थाओं में आतंकवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलाई जाए। 

मतगणना स्थल के लिए मीडिया रूम प्रभारी एवं स्कॉट आफिसर नियुक्त

कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतगणना स्थल महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पर बनाये गए मीडिया रूम के लिए प्रभारी अधिकारी सहायक संचालक जनसंपर्क सीहोर सुश्री अनुभा सिंह को नियुक्त किया गया है। मीडिया रूम में उपस्थित पत्रकारों को 5-5 के ग्रुप में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष तक ले जाने एवं वापस लाने के लिए स्कॉट आफिसरों की नियुक्ति भी विधानसभावार की गई है।  विधानसभा क्षेत्र 156-बुदनी के लिए स्कॉट आफिसर कार्यपालन यंत्री पीआईयू सीहोर श्री विनय तिवारी, विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा के लिए स्कॉट आफिसर जिला खनिज अधिकारी सीहोर श्री आरिफ खान, विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर के लिए स्कॉट आफिसर जिला परिवहन अधिकारी सीहोर श्री अनुराग शुक्ला एवं विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर के लिए स्कॉट आफिसर सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग सीहोर श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।

मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग का कार्य करने के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव विधानसभा क्षेत्र बुधनी एवं आष्टा तथा सहायक भू-अभिलेख श्री हरशंकर वर्मा विधानसभा क्षेत्र इछावर एवं सीहोर के प्रभारी रहेंगे। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में विधानसभा वार जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 के लिये राजस्व निरीक्षक (नजूल) श्री प्रेमनारायण प्रजापति, पटवारी भू-अर्जन श्री सुदीप तोमर, पटावारी श्री देवेन्द्र सोलंकी, श्री विक्रम सिंह, श्री श्यामबाबू, श्री नितिन पाटीदार एवं भृत्य श्री दौलत सिंह, सुरेश सालमी, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह तथा सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एन.के.तारे रहेंगे।  विधानसभा क्षेत्र आष्टा-157 के लिये राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख कु. लीना भालेकर, पटवारी कु.वसुंधरा वर्मा, श्री सतीश  मालवीय, श्री कृष्णकांत चौहान, श्री राजेन्द्र परोचे एवं अनुरेखक श्री रज्जु ठाकुर तथा भृत्य श्री हनीफ खान, श्री अखिलेश यादव, श्री धनराज वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के.के.शर्मा रहेंगे।  विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 के लिये राजस्व निरीक्षक नजूल कु. नेहा राजपूत, जू.डा.ए.आ. श्री संजय सिंह चौहान, पटवारी कु. सोनिका घुगराव, श्री सतीश सागर, श्री शिवा खुराना, श्री नीलेश यादव, सहायक ग्रेड-3 श्री ऋषि भिलाला तथा भृत्य श्री कुमेर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलेश, श्री दीपक रेकवार वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री नगरपालिका सीहोर श्री मनोज झंवर रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 के लिये राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख कु.सोनम तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री आर.एस.कतरोलिया, पटवारी कु. आकांक्षा शर्मा, श्री रोहित वर्मा, श्री जीवन पंसोरिया, श्री कृष्णकांत व्यास तथा भृत्य श्री अफजाल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मनोहर सिंह मेवाड़ा वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सीहोर श्री गोपाल राय रहेंगे। नियुक्त किये गए अधिकारी/कर्मचारी मतगणना स्थल के प्रवेश पत्र 21 मई को अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव से प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं: