विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

कलयुग में भक्ति से ही जीवन में खुशहाली संभव : पंडित अंकितकृष्ण (बटुकजी)

विदिशा- ग्राम अटारीखेजड़ा में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक गौवत्स पं.अंकितकृष्ण महाराज (बटुकजी) ने श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईश्वर पर हमेशा विश्वास रखना चाहिए, हमें चिंता मुक्त जीवन जीते रहना चाहिए,दुनिया में अच्छा-बुरा करने वाला ईश्वर होता है,भगवान की पूजा पाठ करने से मन को शांति और जीवन में आनंद प्राप्त होता है और इसी मार्ग से हम आनंद से परमानंद की ओर जाते है यही भगवान का आशीर्वाद होता है, हम जीवन में हर समय जाने – अनजाने में पाप करते हैं ! कलयुग में भक्ति ही एकमात्र उपाय है जिसके माध्यम से मनुष्य सरल जीवन व्यतीत कर सकता है । कथास्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, ग्राम अटारीखेजड़ा के साथ साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी कथा में पहुंचकर धर्म लाभ लिया । गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज ने कहा कि हमेशा कई बार समाज में हमें उपेक्षा का शिकार भी होना पड़ता है लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए, सब की चिंता छोड़ प्रभु की भक्ति में रमें रहना चाहिए और हमेशा परोपकार की भावना मन में रखना चाहिए। हमें हमेशा याद रहे कि जाने अनजाने में किसी का भी हमारे द्वारा मन दुखी न हो। जीव जब कथाश्रवण करता है तो उसके विचारसुन्दर हो जाते है। इससे उसकालौकिक और पारलौकिक जीवनसुखमय हो जाता है। भागवत सभी रोगों का निवारण करने वाली औषधी है इस अवसर पर बटुकजी ने भागवत महात्म वर्णन, भक्ति नारद संवाद के प्रसंग की भी कथा सुनाई साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने सुखदेव बनकर सारे संसार को भागवत सुनाई है। जिससे बड़े बड़े पापियों के कष्ट का निदान हो गया। इस अवसर पर महाराजश्री द्वारा गाए भजनों पर माताएं-बहनें खुदको थिरकने से रोक नहीं पाईं । लोगों को जीवन की राह किस प्रकार आसान होगी इसका ज्ञान देते हुए महाराज बटुकजी ने श्रोताओं को कर्मों का सार बताते हुए कहा कि अच्छे और बुरे कर्मो का फल भुगतना ही पड़ता है। इससे हम बच नहीं सकते हैं  आज का इंसान भागवतमहापुराण से अपने सुखी जीवन केलि ए जो कुछ भी मांगता है असल में वह सुख की वस्तुएं नहीं बल्कि सांसारिक भोग विलास की वस्तुएं हैं। बटुकजी के साथ पधारे कथा आचार्य सतेंद्र शास्त्री ने बताया कि कथा में मंगलवार को को प्रथम स्कंध प्रारंभ,व्यास नारद संवाद,परीक्षित जन्म, शुकदेव आगमन की कथा होगी । इस अवसर पर सांची से पधारे ढोलक मास्टर और गायक भी मौजूद थे । कथा समापन के अवसर पर हनुमान मंदिर के पुजारी महेश दुबे के साथ ही सभी ग्रामीण जनों ने आरती में भाग लिया । समिति आयोजकों ने लोगों से अधिक से अदिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया ।

मतगणना की तमाम तैयारियां पूर्ण न्यू सुविधा पोर्टल पर दर्ज होने केे बाद राउण्ड की घोषणा  

vidisha news
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की विदिशा जिले में मतगणना हेतु किए गए प्रबंधो की जानकारी आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से मीडियाकर्मियों को दी। नवीन कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई संवादयुक्त परिचर्चा में अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल, विदिशा एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति के अलावा प्रिन्ट, इलेक्ट्राॅनिक मीडियाकर्मी मौजूद थे।  कलेक्टर श्री सिंह ने परिचर्चा के दौरान बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए हुए मतदान उपरांत एसएटीआई में बनाए गए स्ट्रांगरूमों में रखी गई ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट से मतों का गणना कार्य 23 मई की प्रातः आठ बजे से एसएटीआई के कक्षो में बनाए गए मतगणना हाॅल में प्रातः आठ बजे से शुरू होगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि पोस्टल बैलेट मतों की गणना कार्य संबंधित जिलों के रिटर्निंग आफीसर द्वारा मतगणना कक्षो में की जाएगी। उन्होंने कहा कि 22 मई की प्रातः डाकमत पत्रों को रायसेेन एवं सागर जिले को भिजवाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। उक्त कार्यवाही निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप क्रियान्वित की जाएगी।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रमशः 14-14 टेबिलों पर गणना कार्य शुरू होगा। प्रत्येक टेबिल पर गणना सुपरवाईजर, सहायक एवं माइक्रोआब्जर्वर मौजूद रहेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा के पांच-पांच मतदान केन्द्रों की व्हीव्हीपैट में दर्ज मतो के अनुसार मतगणना कार्य किया जाएगा। व्हीव्हीपैट से मतगणना कार्य के लिए आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो पर विस्तारपूर्वक जानकारी अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा दी गई। जिसमें मुख्य रूप से संबंधित विधानसभा के पांच मतदान केन्द्रों का चयन कैसे किया जाएगा पर विशेष प्रकाश डाला गया है।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के 273 मतदान केन्द्रोें की मतगणना कार्य कैलाश सत्यार्थी सभागृह में कुल 20 राउण्ड में सम्पन्न होगी। अंतिम राउण्ड में सात मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के 256 मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य ड्राइंग हाल फस्र्ट फ्लोर में 19 राउण्ड में सम्पन्न होगा। उक्त विधानसभा के अंतिम राउण्ड में चार मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा।  कुरवाई विधानसभा के 291 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य कैलाश सत्यार्थी हाॅल में कुल 21 राउण्ड में सम्पन्न होगा। अंतिम राउण्ड में 11 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार सिरोंज विधानसभा के 249 मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य सेन्ट्रल वर्कशाॅप में 18 राउण्ड में किया जाएगा। उक्त विधानसभा के अंतिम राउण्ड में 11 मतदान केन्द्रों की मतो का गणना कार्य किया जाएगा। शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र की मतगणना कार्य एसएटीआई के ड्राइंग हाल फस्र्ट फ्लोर में की जाएगी। शमशाबाद के 252 मतदान केन्द्रो का मतगणना 18 राउण्ड में पूरी होगी। अंतिम राउण्ड में चार मतदान केन्द्रों के मतो का गणना कार्य किया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मीडिया सेन्टर में मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कर चिन्हित सुविधाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में मीडियाकर्मियों को सुगमता से लाने ले जाने के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए दल गठित किए गए है उक्त दलों का दायित्व शासकीय कर्मचारियों को सौंपा गया है जो पांच-पांच मीडियाकर्मियों को विधानसभा की मतगणना कक्ष का अवलोकन कराने के उपरांत उन्हें मीडिया सेन्टर में वापिस लाएंगे और उसके पश्चात् अन्य मीडियाकर्मियों को अपने साथ लेकर जाएंगे। उपरोक्त प्रक्रिया मतगणना समाप्ति तक प्रत्येक विधानसभा के लिए क्रियान्वित की जाएगी। 

प्राधिकार पत्र
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मीडियाकर्मियों को मीडिया सेन्टर आने जाने के साथ-साथ गणना कक्षो का भ्रमण कराने हेतु प्राधिकार पत्र जारी किए गए है। इसी प्रकार मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनी रहे को ध्यानगत रखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा पोलिंग ऐजेन्ट एवं मतगणना स्टाॅफ के लिए आईकार्ड जारी किए गए है। ऐसे सभी व्यक्तियों को प्रातः छह बजे प्रवेश दिया जाएगा। पोलिंग ऐजेन्ट के आईकार्ड एआरओ के माध्यम से तथा मतगणना स्टाॅफ के आईकार्ड डिप्टी कलेक्टर श्री बिजेन्द्र यादव के माध्यम से जारी किए गए है। 

मोबाइल की अनुमति
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल गणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर तक ला सकेंगे। जबकि मतगणना हाॅल में मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे।  पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने मीडियाकर्मियों से संवाद स्थापित कर उन्हें बताया कि मतगणना परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। इसके लिए त्रि-स्तरीय व्यवस्था क्रियान्वित की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने मतगणना के दौरान वाहनो के पार्किंग हेतु किए गए प्रबंधो पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पोलिंग ऐजेन्ट एवं मतगणना स्टाफ के वाहनो की पार्किंग व्यवस्था एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के ग्राउण्ड पर रहेगी। विभिन्न विभागोे के जिलाधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था हेलीपैड ग्राउण्ड पर की गई है। 

अपर कलेक्टर द्वारा मतगणना परिसर का जायजा  

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना संबंधी कार्य सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसके लिए किए गए प्रबंधो का आज पुनः अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के द्वारा मतगणना परिसर एसएटीआई के कक्षो का जायजा लिया गया है। उनके द्वारा मीडिया सेन्टर के लिए चिन्हित स्थल का अवलोकन किया गया है और वहंा किए जा रहे प्रबंधो के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।  निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल, एसडीएम श्री प्रवीण प्रजापति, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती आरती यादव और श्री बिजेन्द्र सिंह यादव, सीएसपी श्री भारतभूषण शर्मा भी साथ मौजूद थे।  अपर कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जिले की पंाचो विधानसभाओं की मतगणना जिन कक्षो की जानी है का मौके पर जायजा लिया गया और गणना कक्ष में प्रवेश हेतु निर्धारित मार्ग का अवलोकन किया गया है।

कंट्रोल रूम के सम्पर्क नम्बर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल ने बताया कि मतगणना परिसर में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में दो टेलीफोन स्थापित किए गए है। मतगणना के संबंध में जानकारी प्राप्ति के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07592-250040 अथवा 250041 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। कंट्रोल रूम के उल्लेखित टेलीफोन नम्बर 23 मई की प्रातः आठ बजे मतगणना समाप्ति तक क्रियाशील रहेंगे।

टीएल बैठक आज

अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि टीएल बैठक मंगलवार 21 मई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: