मधुबनी : मधुबनी में आयोजित हुआ शिल्पोत्सव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 मई 2019

मधुबनी : मधुबनी में आयोजित हुआ शिल्पोत्सव

shilpotsav-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कार्यालय, हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में दिनांक 29 मई से 04 जुलाई तक स्थानीय टाउन क्लब फील्ड मैदान, मधुबनी में आयोजित शिल्पोत्सव कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा फीता काटकर उदघाटन किया गया। शिल्पोत्सव कार्यक्रम में अनुसूचित जाति के कलाकारों द्वारा 40 स्टॉल में माध्यम से विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमे जिला प्रशासन, मधुबनी के द्वारा भी दो स्टॉल लगाया गया। जिसपर बंगाल के कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त मधुबनी के अनुसूचित जाति के कलाकारों द्वारा बांस से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी। इसके साथ ही आरा,बिहार के कलाकारों द्वारा एप्लिक,दरभंगा के कलाकारों द्वारा टेराकोटा, मुर्शिदाबाद, बंगाल के कलाकारों द्वारा कशीदाकारी, बंगाल के बर्द्धमान के कलाकारों द्वारा ज्वेलरी से बने उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। इसमें काफी संख्या में स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। कार्यालय, आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक, श्री मुकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय कलाकारों स्थानीय स्तर पर मार्केट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: