बिहार : फतेहपुर ग्राम वासियों ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 मई 2019

बिहार : फतेहपुर ग्राम वासियों ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन

sports-bihar
अरुण कुमार (आर्यावर्त) कुश्ती और कबड्डी जैसे भारत के परम्परागत खेल आज के चकाचौंध भरे समय मे विलुप्त हो रहे हैं जिसे आगे बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।वस्तुतः इन खेलों से ही शारिरिक सौष्ठव प्रमाणित होते हैं और पुरातन काल में बहादुरी को यही खेल प्रतिबिंबित भी करते थे।ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष सह हिंदी,भोजपुरी व मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमित कश्यप ने भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर गाँव में आयोजित स्व.लक्ष्मी नारायण स्मृति कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उपस्थित हो रविवार की संध्या कही।कश्यप ने कहा कि यही खेल दुनिया मे भारत की पहचान है और यदि इस खेल को विकसित किया जाय तो देश के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में सहूलियत होगी।उक्त अवसर पर रघुनंदनपुर और दुलारपुर के खिलाड़ियों के बीच फाइनल खेला गया जिसपर मात्र एक अंक से रघुनंदनपुर ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया।इससे पूर्व फ़िल्म अभिनेता अमित कश्यप, साहित्यकार डॉ. शैलेन्द्र त्यागी,ऋषि पान,भाजपा नेत्री सुनीता चौधरी, देवनीति राय,सच्चिदानंद सिंह,बासुकी नाथ सिंह आदि ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।मौके पर तेयाय ओ.पी. के प्रभारी मनीष आनंद, क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शशिभूषण भारद्वाज, दिनकर फिल्मसिटी के कार्यकारी निर्माता राकेश महंथ,सत्यजीत सोनू,केशव भारद्वाज, शशांक शेखर सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: