बेगूसराय : प्रखण्ड स्तरीय नियोजित शिक्षक संघ की बैठक में आपसी वार्ता पर होगा अमल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 मई 2019

बेगूसराय : प्रखण्ड स्तरीय नियोजित शिक्षक संघ की बैठक में आपसी वार्ता पर होगा अमल

teacher-union-meeting
अरुण कुमार (आर्यावर्त) वीरपुर में आज गुरूवार को नियोजित शिक्षक संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार राय जबकि संचालन रितेश कुमार ने किया।इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियोजित शिक्षकों को “समान काम समान वेतन” को खारिज कर देने के फैसले से शिक्षकों में गहरा असंतोष व्याप्त था।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि “समान काम समान वेतन” को लेकर शिक्षकों का लगातार चरणबद्ध तरिके से आंदोलन करने की जरूरत है। इस बातों का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही शिक्षकों के विभिन्न संगठनों को एक मंच पर लाने की भी सहमति जताई गई।शिक्षकों ने फैसला लिया कि सभी गैर अशैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे।जिसमें बीआरपी,सीआरसी,बीएलओ,प्रभारी प्रधानाध्यापक व अन्य कार्यालयों में प्रतिनियुक्त शिक्षक,एक साथ अपना त्याग पत्र देंगे।शिक्षक कन्हैया भारद्वाज ने कहा कि अगर हड़ताल करने की बात हुई तो हम सभी शिक्षक एक साथ हड़ताल पर जायेंगे। इस अवसर पर प्रखंड स्तरीय 21 सदस्यीय कमिटी भी गठित की गयी।जिसमें नौला से कपिलदेव सहनी,नौला से मो०शाकिर अनवर अंसारी,भवानंदपुर से नवीन कुमार,वीरपुर पुर्वी से राम नरेश दिनकर,वीरपुर पश्चिमी से मो०शफी आलम,पर्रा से- फैसल जी,जगदर पंचायत से संजीव कुमार,गेन्हरपुर से जितेंद्र चौरसिया,महिला शिक्षिका में दिव्या  भारती,प्रखंड से प्रमोद कुमार राय,कन्हैया भारद्वाज,नीरज कुमार,संतोष कुमार, रामउदय महतो,धनंजय कुमार,रितेश कुमार मनोज प्रभाकर,मीना कुमारी,अरुण ठाकुर समेत दो और शिक्षक को शामिल किया गया।बैठक को कृष्ण कुमार,मीना कुमारी, पुष्पलता कुमारी,सुधा कुमारी,रामसागर चौधरी,मनोहर विद्यार्थी,रौशन कुमार,शशि कुमार,आशियाना प्रविण, कुन्ति देवी,विद्या   सिंह,संजीव झा,नीरज कुमार,मनोज प्रभाकर,राम नरेश दिनकर ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: