कविता कृष्णन करेंगी काराकाट में कैंप, माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के लिए मांगेंगी वोट
पटना 4 मई 2019, भाकपा-माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य का 4 मई से तीन दिवसीय सिवान दौरा आरंभ हो रहा है. अपने इस दौरे में वे सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाकपा-माले के उम्मीदवार व किसानों के लोकप्रिय किसान नेता काॅ. अमरनाथ यादव के समर्थन में कई जगह पर सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रचार अभियान में उनके साथ पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य व कर्नाटक पार्टी के सचिव काॅ. क्लिफंटन, पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा, खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीराम चैधरी, जेएनयूएसयू छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष गीता कुमारी आदि नेता भी शामिल हैं. सिवान निकलने से पहले माले महासचिव ने ट्वीट कर कहा कि सिवान में मोदी-योगी के उन्माद-उत्पात का माॅडल नहीं चलेगा. यह चुनाव संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण बचाने का चुनाव है और हमें उम्मीद है कि सिवान सहित पूरे बिहार में भाजपा को करारी शिकस्त मिल रही है. वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कल 5 मई को आरा लोकसभा निवार्चन क्षेत्र से राजद-महागठबंधन समर्थित माले उम्मीदवार काॅ. राजू यादव के पक्ष में जोगता हाईस्कूल के मैदान में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे. श्री यादव 7 मई को शाहपुर के हरिनारायण इंटर काॅलेज के मैदान में भी सभा संबोधित करेंगे और राजू यादव के लिए वोट मांगेंगे. माले की पोलित ब्यूरो सदस्य कविता कृष्णन 5 से 6 मई तक काराकाट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी और वहां से माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें