विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मई

नगर के विकास के लिये नगरपालिका विदिशा के प्रयास ना काफी : भार्गव

vidisha news
विदिशा- आज विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने मोहनगिरी क्षेत्र में सम्पर्क अभियान के तहत स्थानीय रहवासियो के साथ समस्याओं के निराकरण के संबंध में विस्तृत चर्चा की उन्होने कहा, कि नगरपालिका परिषद विदिशा जिस तरीके एवं जिस रफ्तार से कार्य कर रही है। उससे प्रतीत होता है कि नगरपालिका विदिशा विकास के प्रति गंभीर नहंी है। सडकों की खुदाई इतनी ज्यादा की गई है कि वर्षाकाल में आम नागरिकों केा संकट का सामना करना पडेगा। सडकें उखड़ी पड़ी है, नालों का निर्माण कार्य अपूर्ण है, जो कार्य हो रहे है उनमें गुणवत्ता का अभाव है, उन्होंने मोहनगिरी क्षेत्र की मूलभूत सुविधाआंे के संबंध में नगरपालिका को पत्र लिखकर तत्काल आवश्यक निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि समानरूप से पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो यही हमारा लक्ष्य है।  इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रवि कपूर, नंदकिशोर शर्मा, बालमुकुन्द चिडार, डालचंद अहिरवार, राजकुमार अग्रवाल, नीलू चैधरी, सुरेशबाबू पाठक, वार्ड पार्षद मनोज खीचीं, जितेन्द्र कुशवाह, ब्रजेन्द्र वर्मा, ओ.पी. सोनी, अनिल शर्मा, माधौसिंह अहिरवार, विजय कुशवाह, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, तरूण भण्डारी, बाबू पाल, सहित कई कार्यकर्ता व वार्ड के रहवासी मौजूद थे।  इसी क्रम में विधायक शशांक भार्गव कल प्रातः 6ः30 बजे से साहू धर्मशाला बरईपुरा से वार्ड का भ्रमण करेंगे। 

हड्डी एंव जोडरोगएंव मषीनों सेसुननेकीजांच 5मई को

विदिषा सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में रविवार  5 मई को सुबह10 बजे से हड्डी, जोड रोग से पीड.ीत मरीजों के उपचार के लिये एंव माई ईयर भोपाल के वाॅक श्रवण विषेषज्ञ दृारा सुनने की जांच की जायेगी। इस षिविर मे भोपाल के चिकित्सा विषेषज्ञ डाॅ विषाल बंसल दृारा किया जायेगा। सेवाभारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे बच्चे जो जन्म से ही गूग,ेंबहरे,सुनने और बोल ना पाते हों जिनकी आयु 5 साल से कम हो उनके आपरेषन निःषुल्क किये जायेगें एंव सभी उम्र के मरीज इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 5 मई रविवार को सुबह 09बजे से 11 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं। 

निर्वाचन कार्यो के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम ंिसंह ने जिले में लोकसभा निर्वाचन 2019 के सफल संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्रवार निर्वाचन कार्यो की सम्पूर्ण जबावदेंही का दायित्व अधिकारियों को सौंपा है। विधानसभावार नियुक्त किए गए अधिकारियों के सम्पूर्ण मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्यो का तय समय सीमा में सम्पादन किया जाएगा।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बासौदा विधानसभा के लिए अपर कलेक्टर (विकास) आईएएस श्री मयंक अग्रवाल को सम्पूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसी प्रकार सागर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिले की विधानसभा कुरवाई के लिए अपर कलेक्टर राजस्व श्री वृदांवन सिंह को, सिरोंज विधानसभा के लिए सहायक कलेक्टर/एडीएम श्री विवेक कुमार को तथा विदिशा एवं शमशाबाद विधानसभा के लिए संयुक्त रूप से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लोकेन्द्र सरल को जबावदेंही सौंपी गई है।  

22 मतदान केन्द्रों का संचालन व प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों द्वारा 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान जिले के 22 मतदान केन्द्रों का संचालन व प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा। मतदान तिथि 12 मई को उपरोक्त मतदान केन्द्रों पर आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया को आयोग की मंशा के अनुरूप सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराएंगे।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि जिले की प्रत्येक विधानसभा में कम से कम पांच-पांच मतदान केन्द्रों का प्रबंधकीय कार्य महिला मतदान दलों के द्वारा सम्पादित किया जाएगा। विधानसभावार प्रस्तावित आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथ का विधानसभावार मतदान केन्द्रों के नाम इस प्रकार से है। संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत जिले की शामिल विधानसभा विदिशा के मतदान केन्द्र क्रमांक 164 नगर विदिशा जो शासकीय प्राथमिक शाला लुहांगी क्रमांक एक उत्तरीखण्ड में तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 192 शासकीय प्राथमिक शाला भवन पीतल मिल डाइट परिसर, मतदान केन्द्र क्रमांक 197 साकेत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा कक्ष, मतदान केन्द्र क्रमांक 213 ईको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पूर्वीखण्ड, मतदान केन्द्र क्रमांक 214 ईको सेन्टर विदिशा सामान्य वन मण्डल डिपो दुर्गानगर पश्चिमी खण्ड शामिल है।  बासौदा विधानसभा के अंतर्गत आॅल वूमन पोलिंग बूथों की जानकारी इस प्रकार से है। मतदान केन्द्र क्रमांक 44 जनपद पंचायत कार्यालय भवन (उत्तरी भाग) बासौदा, मतदान केन्द्र क्रमांक 47 गोपाल आदर्श पाठशाला भवन प्रायवेट (पूर्वी भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 50 नवांकुर स्कूल भवन प्रायवेट (पूर्वी भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 67, शासकीय कन्या आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (मध्य भाग), मतदान केन्द्र क्रमांक 83, रतनबाई जैन हाई स्कूल प्रायवेट दक्षिणी भाग शामिल है।  संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत विदिशा जिले की शामिल विधानसभाएं जहां आॅल वूमन पोलिंग बूथ बनाए गए है तदानुसार कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 122 कुरवाई-एक, मतदान केन्द्र क्रमांक 123 कुरवाई-दो, मतदान केन्द्र क्रमांक 124 कुरवाई-तीन, मतदान केन्द्र क्रमांक 129 कुरवाई-आठ, मतदान केन्द्र क्रमांक 132 कुरवाई 11 शामिल है।  सिरोंज विधानसभा के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 55 शासकीय जनपद पंचायत कार्यालय का सभाकक्ष लटेरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 58 शासकीय कृषि उपज मंडी समिति लटेरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 196, शासकीय प्राथमिक शाला भवन रैदास पथ सिरोंज, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 मनरेगा भवन शासकीय पूर्वी भाग जनपद प्रागंण सिरोंज तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 204 शासकीय माध्यमिक शाला भवन टोरी जेल बिल्डिंग पश्चिमी भाग सिरोंज को तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 123 शमशाबाद तीन, एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 125 शमशाबाद पांच को आॅल वूमन (महिला प्रबंधकीय) पोलिंग बूथ का प्रबंधन सौंपा गया है। 

जिले के 75 मतदान केन्द्रों पर पृथक-पृथक प्रबंधकीय व्यवस्थाएं 

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान 12 मई को सम्पन्न होगा। जिले के कुल 1321 मतदान केन्द्रों में से 75 मतदान केन्द्र ऐसे मतदान केन्द्र बनाए गए है। उन्हें माॅडल पोलिंग बूथ, क्यूलैस पोलिंग बूथ, पीडब्ल्यूडी द्वारा संचालित सक्षम बूथ एवं आॅल बूमन (महिला प्रबंधकीय) मतदान केन्द्रों को शामिल किया गया है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विदिशा जिले में कुल 19 माॅडल पोलिंग मतदान केन्द्र बनाए गए है इसी प्रकार 33 मतदान केन्द्र क्यूलैस तथा 22 मतदान केन्द्रों पर महिला प्रबंधकीय द्वारा संचालित किए जाएंगे। जबकि जिले में एक सक्षम बूथ अर्थात पीडब्ल्यूडी दिव्यांगजनों के द्वारा मतदान तिथि 12 मई को मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। 

प्रशिक्षण प्राप्ति का आज अंतिम दिन

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए विधानसभावार मतदान दलों का गठन किया जा चुका है। प्रत्येक विधानसभा के लिए नियुक्त मतदान दलों को विधानसभा स्तर पर ही प्रशिक्षण चार मई तक आयोजित किया जाएगा।  दो पालियों में आयोजित होने वाले उपरोक्त प्रशिक्षण में प्रत्येक मतदान केन्द्र के सभी मतदान अधिकारियों को एक साथ प्रशिक्षित किया जा रहा हैै।  अपर कलेक्टर एवं मतदान दल प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि विदिशा विधानसभा के मतदान दलों हेतु प्रशिक्षण एसएटीआई डिग्री महाविद्यालय के कक्षों में आयोजित किया जा रहा हैै इसी प्रकार बासौदा विधानसभा के मतदान दलों के लिए शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बासौदा में, कुरवाई विधानसभा के मतदान दल शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरवाई में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहेे है।  सिरोंज विधानसभा के मतदान दलों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) लटेरी रोड़ सिरोंज में जबकि शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों हेतु एक से चार मई तक एसएटीआई पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय विदिशा में ततसंबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने समस्त एआरओ (एसडीएम) को लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों के लिए ईडीएस एवं डाकमत पत्र जारी कर उन्हें विधानसभावार बनाए गए फेसीलिटेशन सेन्टरों पर मतदान करने की सुविधाएं प्रदाय की गई है।

जिले के हरेक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन संबंधी जानकारियां अंकित

लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मतदान जिले में 12 मई को सम्पन्न होगा। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुरूप तमाम जानकारियां अंकित करने के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा दिए गए। उपरोक्त कार्यो की माॅनिटरिंग का कार्य जिला पंचायत सीईओ आईएएस श्री मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है।  जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं के मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग की गाईड लाइन अनुरूप तमाम जानकारियां हरेक मतदान केन्द्रों पर अंकित की चुकी है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सबसे पहले लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के उपरांत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्रमांक, विधानसभा क्षेत्र का क्रमांक के बाद मतदान केन्द्र का नाम व क्रमांक तथा मतदान केन्द्र में सम्मिलित ग्राम का नाम के उपरांत मतदान तिथि 12 मई रविवार, मतदान का समय प्रातः सात बजे से सायं छह बजे तक का , इसके पश्चात हरेक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या जिसमें पुरूष, महिला तथा योग को प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा हरेक मतदान केन्द्र पर संबंधित बीएलओ का नाम एवं मोबाइल नम्बर प्रदर्शित किया गया है। 

मतदाता जागरूकता का वृहद आयोजन आज

मुक्तिधाम सेवा समिति के तत्वाधान में शनिवार चार मई को विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया है के आश्य की जानकारी देते हुए समिति के सदस्य, सचिव श्री मनोज पांडे ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में स्वीप के जिला नोडल अधिकारी जिपं सीईओ के अलावा एडीएम, एसडीएम व नगरपालिका तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।  कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुरूप मतदाता जागरूकता का संदेश देने के साथ-साथ मानव श्रृंखला, शपथ दिलाई जाएगी। चूंकि उपरोक्त कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया है और इसी दिन शनिशचरी अमावस्या होने के कारण धार्मिक श्रद्वालुगणों को भी उपरोक्त कार्यक्रम में सहभागी बनाया जाएगा।  आयोजन स्थल पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सेल्फी पाइंट भी संधारित किया गए है वही धार्मिक आयोजनों में शामिल होने वालों को मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से विविध संदेश दिए जाएंगे।  समिति के सदस्य सचिव श्री पांडे ने बताया कि शनिवार को सुबह सात बजे से आयोजित उपरोक्त कार्यक्रम में सभी आमजनों को खासकर मतदाताओं को आमंत्रित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: