विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 23 मई

लोकसभा सामान्य निर्वाचन विदिशा जिले की पंाचो विधानसभाओं की मतगणना सम्पन्न 

vidisha news
विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए हुए मतदान उपरांत आज गुरूवार 23 मई को एसएटीआई के कक्षो में मतगणना कार्य प्रातः आठ बजे से शुरू हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना पे्रक्षक श्री आरके मिश्रा तथा श्री व्यंकटेशपति एस के द्वारा मतगणना कक्षो का जायजा लिया गया और उनकी उपस्थिति में मतगणना कार्य सम्पन्न हुआ है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने संयुक्त रूप से मतगणना कक्षो का भ्रमण कर मतगणना कार्यो का सतत जायजा लिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप बनाए गए मीडिया कक्ष में भी पहुंचकर मीडियाकर्मियों संवाद स्थापित किया।  मतगणना कार्य पूर्ण होने के उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग आफीसर द्वारा अभ्यर्थियों को प्राप्त मतो की राउण्डवार जानकारियों की उद्घोषण की गई है।  ज्ञातव्य हो कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद शामिल है। संसदीय क्षेत्र सागर के अंतर्गत जिले की तीनो विधानसभाओं में अभ्यर्थियों को मिले मतो की एकजाई जानकारी इस प्रकार से है। इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री प्रभु सिंह ठाकुर को 126773 मत प्राप्त हुए है। बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री राजकुमार यादव को 7813 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री राजबहादुर सिंह को 259685 मत, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अभ्यर्थी श्री कमल खटीक को 3035 मत, समग्र उत्थान पार्टी के अभ्यर्थी श्री रामनरेश तिवारी को 616 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी श्री विनय सेन को 482 मत तथा चार निर्दलीय अभ्यर्थियों में से श्री कंछेदी लाल कुशवाह को 1084 मत, मो खुर्रम कुरैशी को 764 मत, श्री देवेन्द्र जैन को 1730 मत तथा श्री महेन्द्र सिंह को 1459 मत प्राप्त हुए है। संसदीय क्षेत्र 05 सागर के अंतर्गत 3468 नोटा (इनमे से कोई नही) भी शामिल है।  लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभाएं क्रमशः विदिशा एवं बासौदा शामिल है उपरोक्त दोनो विधानसभाओं में अभ्यर्थियों को प्राप्त मतो की एकजाई जानकारी इस प्रकार से है। बहुजन समाज पार्टी की अभ्यर्थी गीतावली अहिरवार को 2805 मत, भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी श्री रमाकांत भार्गव को 197074 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अभ्यर्थी श्री शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को 72600 मत, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी श्री मदन लाल भदौरिया को 740 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री रामकृष्ण सूर्यवंशी को 172 मत प्राप्त हुए है। इसके अलावा आठ निर्दलीय अभ्यर्थियों में से श्री अनिल मालवीय को 124 मत, मो तलत खाॅन को 174 मत, श्री देेवेन्द्र सिंह चैहान को 440, श्री नवीन जाटव को 188 महंत प्रताप गिरी को 177 मत, श्री विवेक कुमार को 243 मत, श्री शैलेन्द्र पटेल को 582 मत तथा श्री सुधीर कुमार को 810 मत प्राप्त हुए है। जबकि उपरोक्त संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 1800 नोटा (इनमे से कोई नही) भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: