बिहार : एनडीए की जीत पर पार्टी कार्यालय में उमंगभरी भीड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 मई 2019

बिहार : एनडीए की जीत पर पार्टी कार्यालय में उमंगभरी भीड़

नीतीश और सुशील के नेतृत्व में बिहार में शानदार कार्य का परिणाम 
bjp-bihar-celebrate-win
पटना,23 मई। राजधानी पटना में है बीजेपी पार्टी कार्यालय। यहां पर उमंग से लबालब वाली भीड़ है। आखिर हो क्यों नहीं ! भारतीय मतदाताओं ने सात चरणों में पीएम नरेन्द्र दामोदर मोदी पर विश्वास करके द्वितीय बार पीएम बनाने को लेकर मतदान किया है। सात चरणों वाले चुनाव के समाप्त होते ही मीडिया ने एक्जिट पोल दिखाना शुरू किया। इससे विरोधी दलों को सदमा लगने लगा। माननीय सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग के दरवाजे खटखटनाने लगे। खैर, बिहार में प्रथम चुनाव परिणाम सामने आया है। 12.10 पीएम बिहार में एनडीए की पहली जीत, दरभंगा सीट से भाजपा उम्मीदवार गोपलजी ठाकुर ने दो लाख से ज्यादा वोटों से बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को हरा दिया है। 12.12 बजे वाल्मीकिनगर से जेडीयू उम्मीदवार वैद्यनाथ महतो ने जीत दर्ज की तो वहीं सीतामढ़ी सीट से जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार पिंटू ने भी भारी मतों से जीत तय की। बीजेपी कार्यालय में दीघा विधान सभा के विधायक संजीव चैरसिया, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राजन क्लेमेंट साह आदि जोलीमूड में हैं। उनका कहना है कि 40 सीट पर 38 सीट जीतेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: