विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 मई 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

ईश्वरीय भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार से कल्याण : अंकितकृष्ण तेनगुरिया
अटारीखेजड़ा में सात दिवसीय भागवत कथा का विशाल भंडारे के साथ समापन
vidisha news
विदिशा- ग्राम अटारीखेजड़ा के संकटमोचन हनुमान मंदिर में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का रविवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ, इस विशाल भंडारे में ग्राम वासियों के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम दिन कथावाचक अंकितकृष्ण तेनगुरिया को सुनने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। बटुकजी ने इस मौके पर सुदामा चरित और परीक्षित मोक्ष की कथायें सुनाई। इन कथाओं को सुनकर भक्त भाव विभोर हो गए। महाराजश्री ने कहा कि ससांरिक कार्य करने के बाद पश्चाताप हो सकता है, परन्तु ईश्वरीय भक्ति, साधना, ध्यान, परोपकार से पश्चाताप नहीं बल्कि कल्याण होता है। , आनन्द, आत्म संतोष की अनुभूति प्राप्त होती है। मथुरा गमन, दुष्ट कंसराजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार की कथा में लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया । महाराज ने बताया कि सुदामा पत्नी को श्री कृष्ण से मित्रता के बारे में बताते थे। इस पर उनकी पत्नी ताना देती थी कि आपके मित्र राजा हैं फिर भी आपकी सहायता नहीं करते। इस पर सुदामा चुप हो जाते थे। क्योंकि उनके मन में इसकी शंका रहती, पता नहीं कृष्ण पहचानेंगे भी या नहीं। एक दिन पत्नी के कहने पर वह मित्र से मिलने के लिए चल दिए। द्वारका में श्री कृष्ण के महल के द्वार पर पहुंच जाते हैं। द्वारपाल जैसे ही श्री कृष्ण को सुदामा के आने की सूचना देते हैं तो प्रभु दौड़कर पहुंच जाते हैं। कृष्ण-सुदामा के मिलन के इस प्रसंग को गायन के माध्यम से भी सुनाया। सांची के प्रसिद्ध भजन गायक राजा विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा और पवन पेड की संगीतमय मंडली की प्रस्तुत भजनों से भक्त भक्ति में डूब गए। कथा समापन के अवसर पर मुख्य यजमानोें द्वारा यज्ञ में पूर्णाहूति छोड़ी गई। अंत में कथावाचक गौवत्स पंडित अंकितकृष्ण महाराज ने आचार्य पंडित सतेंद्र, पंडित गणेशराम महाराज के साथ ही आयोजन समिति और सभी ग्रामवासियों का आभार जताया, सफल आयोजन के लिए बड़ी संख्या में पधारे क्षेत्रवासियों से भी इसी तरह धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। संकटमोचन हनुमान मंदिर के पुजारी महेश महाराज ने कथा में सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों का आभार जताया ।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश कटारे भी भागवत कथा में शामिल होकर व्यास गादी की आरती की। 

कोई टिप्पणी नहीं: