बिहार : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 19 मई को है मतदान, 23 मई को है चुनाव परिणाम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2019

बिहार : पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में 19 मई को है मतदान, 23 मई को है चुनाव परिणाम

जीत का फरमान और मिठाई खाने का न्यौता दे रहे हैं लक्ष्मण राय
vote-patliputra
पटना, (आर्यावर्त संवाददाता)  04 मई। मनेर का वासी हूं और लक्ष्मण मेरा नाम। आज भी बाल विवाह चलन पर है। इसका गवाह खुद ही बच्चों का निर्धारित उम्र में शादी नहीं करवाने वाले लक्ष्मण राय हैं। सीना तानकर कहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के पक्षधर हैं। मगर बाल विवाह के आदेश और कानून को तोड़ने वाले हैं। उनका कहना है चार बच्चे हैं। उनमें से एक लड़का और एक लड़की की शादी 14 साल में ही कर दिए। उसके बाद अन्य एक लड़की की 15 और एक लड़का का 16 साल में शादी कर दिए। इस तरह एक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को स्वीकार किया और दूसरे बाल विवाह को दुत्कार दिया। वही नहीं शादी शारदा एक्ट की धज्जिया उड़ा कर रख दिए।  मनेर के गांव में रहते हैं लक्ष्मण राय। व्यवसाय करने पटना के चीना कोठी में आते हैं। यहां पर लक्ष्मण राय ने खटाल खोल रखा है। गाय और भैस पालन करते हैं। वहीं से दूध का व्यवसाय किया करते हैं। सभी को दूध देकर मनेर चले जाते हैं। दानापुर छावनी से मनेर तक रोड खराब है। टेम्पों पर हिचकौले खा-खाकर गांव जाते हैं। लक्ष्मण राय कहते हैं कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से रामकृपाल यादव को सांसद बनाकर भेजे हैं। 2014 में चुनाव के समय ही घोषणा कर रखे थे। जो सही हुआ। इस बार भी घोषणा कर रहे हैं कि पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी रामकृपाल यादव ही चुनावी फतह करेंगे। यह पूछने पर ही दानापुर छावनी से मनेर तक जर्जर रोड है। पांच साल सांसद रहने के बाद भी रामकृपाल यादव को ही विजयी बना रहे हैं? उनका कहना है कि हर दुख और सुख में रामकृपाल यादव पहुंच जाते हैं। उनके टक्कर में कोई नहीं है। हमलोगों के पास 130 वोट है। एकजुटते वोट रामकृपाल यादव को मिलेगा। पूरी तरह से रामकृपाल यादव के भक्त लक्ष्मण राय कहते हैं। मनेर के लोग पूर्व मुख्यमंत्री लालू-राबड़ी के समर्थक नहीं हैं। यह कहा गया कि उन दोनों की सुपुत्री डाॅ. मीसा भारती रामकृपाल चादव चाचा को टक्कर दे रही हैं। लक्ष्मण राय कहते हैं कि वह महिला है। वह कहां कहां जाएगी। अभी तक मनेर में नहीं आयी हैं। हम तो चेहरा भी नहीं देख हैं। इसका कारण है कि टी.वी. नहीं देखते हैं। कभी सिनेमा नहीं देखे हैं। मोबाइल का मजा नहीं लेते हैं। चीना कोठी के बगल में ही है तारा मंडल में नक्षत्रों को देखने नहीं गए हैं। मघपान नहीं करते हैं। केवल खैनी का सेवन करते हैं। लक्ष्मण राय कहते हैं कि हम जातीय समीकरण पर विश्वास नहीं करते हैं। हां जो सबका साथ और सबका विकास करता है। उसके पीछे चले जाते हैं। वे मोदी पर विश्वास कम और रामकृपालय यादव पर अधिक भरोसा रखते हैं। उन्होंने दावत दिए है कि मेरा भविष्य सच होने पर पार्टी देंगे। अगर रामकृपाल यादव जीतते हैं तो एक किलो मिठाई खिलाएंगे। यदि हार जाते हैं तो आधा किलो मिठाई खिलाएंगे। आपको जरूर ही चीना कोठी आना ही होगा। हम इंतजार करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: