बिहार : औरंगाबाद सड़क दुर्घटना में नवोदित दुल्हन की हुई मौत, दूल्हे की हालत गम्भीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 जून 2019

बिहार : औरंगाबाद सड़क दुर्घटना में नवोदित दुल्हन की हुई मौत, दूल्हे की हालत गम्भीर

accident-bihar-bride-death
अरुण कुमार (आर्यावर्त) आज की सुबह एक भीषण सड़क हादसे से शुरुआत हुई।सोमवार की रात शादी के बाद आज सुबह दुल्हन को विदाकरा कर ले जा रहे दूल्हे की कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी।हादसे में दुल्हन की मौत हो गयी,जबकि दूल्हा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।आनन-फानन में दूल्हे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, नवीनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी आल्हा सिंह की इकलौती बेटी नेहा कुमारी के साथ दाउदनगर थाना क्षेत्र के चेचाढ़ी गांव निवासी इंद्रदेव सिंह के पुत्र उज्जवल कुमार उर्फ बबलू सोमवार को शादी करने के बाद आज घर लौट रहा था।दूल्हे की गाड़ी जैसे ही अंबा थाना क्षेत्र के एनएच-139 स्थित दोस्ताना होटल के समीप पहुंची कि दूल्हे की गाड़ी एक वाहन से टकरा गयी।हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ही आनन-फानन में दूल्हा-दुल्हन को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया,जहां इलाज के क्रम में दुल्हन नेहा कुमारी की मौत हो गयी।जबकि गंभीर रूप से घायल दूल्हा मौत से जंग लड़ रहा है। बताया जा रहा है कि कंटेनर और स्विफ्ट डिजायर जिसमें नवोदित दूल्हा-दुल्हन सवार थे के बीच  भीषण टक्कर ही गई।दुल्हन की मौत  हो गया और दूल्हा समेत दो अन्य लोग भी घायल  हो गए जिनका सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज घटना रिसीयप थाना क्षेत्र के  दोमुहानी के  पास की है जिस बाप ने आज सुबह डोली में बिठाकर अपनी बेटी को रोते रोते विदा किया था उसे यह नही मालूम था कि कुदरत इस रुलाई को जीवन की एक त्रासदी में तब्दील कर देगी।गौरतलब हो कि घटना के बाद से कार का ड्राइवर फरार है।बताया जाता है कि उसे बांह में चोट लगी है।इधर, घटना घटने के बाद दुल्हन और दूल्हे के घर में जो खुशी का माहौल था वो गम में तब्दील हो गया।दुल्हन के घरवालों को सूचना दे दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: