असांजे को दी जा रही मानसिक प्रताड़ना : संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जून 2019

असांजे को दी जा रही मानसिक प्रताड़ना : संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ

julian-assange-tortured
जिनेवा, 31 मई , संयुक्त राष्ट्र के एक विशेषज्ञ ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और अमेरिका, ब्रिटेन, इक्वेडोर तथा स्वीडन सामूहिक रूप से असांजे के उत्पीड़न में शामिल हैं। उत्पीड़न और अमानवीय आचरण संबंधी मामलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत निल्स मल्जर ने आगाह किया कि अगर ब्रिटेन असांजे के प्रत्यर्पण के अमेरिका के अनुरोध को स्वीकार कर लेता है तो उन्हें मौत की सजा भी सुनायी जा सकती है। असांजे को इक्वेडोर के दूतावास में गिरफ्तार किए जाने के करीब एक महीने बाद मल्जर ने नौ मई को लंदन की एक जेल में उनसे मुलाकात की थी।  उन्होंने एक बयान में कहा कि इतने वर्षों से प्रतिकूल माहौल में रहने के कारण असांजे का स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि शारीरिक बीमारियों के साथ ही असांजे में ऐसे लक्षण भी दिखे जिससे पता चलता है कि उन्हें लंबे समय से मनौवैज्ञानिक रूप से प्रताड़ित किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: