मीडिया ने भूटान के पूर्व पीएम की गलत फोटो डाली, हुई आलोचना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जून 2019

मीडिया ने भूटान के पूर्व पीएम की गलत फोटो डाली, हुई आलोचना

bhutan-condemn-indian-media
थिंपू, 31 मई ,  भूटान के पूर्व प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए भूटान के मौजूदा प्रधानमंत्री लोताय शेरिंग की तस्वीर की जगह गलत तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर दो भारतीय टीवी चैनलों की आलोचना की है और इसे अपने देश का अपमान बताया है। भूटानी प्रधानमंत्री के आगमन पर एक समाचार चैनल ने भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार शेरिंग वांगचुक की तस्वीर दिखाई और नाम प्रधानमंत्री का दिखाया। एक अन्य चैनल ने तोबगे की तस्वीर प्रसारित की और उन्हें भूटान का मौजूदा प्रधानमंत्री बताया। तोबगे ने बृहस्पतिवार को ट्वीटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए दो स्क्रीनशॉट साझा किये हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘अगर अन्य कोई देश भारत के प्रधानमंत्री की गलत तस्वीर डाल दे तो भारत का मीडिया नाराज हो जाएगा। उसके बाद भी जब हमारे प्रधानमंत्री की पहचान की बात आती है तो वे लगातार खुद को शर्मिंदा कर रहे हैं और हमारा अपमान कर रहे हैं।’’  उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भूटान छोटा हो सकता है, लेकिन भारत का करीबी पड़ोसी और बहुत अच्छा मित्र है।’’  तोबगे के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भारतीयों ने खेद प्रकट किया है। तोबगे ने अपने प्रधानमंत्री की तस्वीर डालते हुए बाद में कहा, ‘‘समर्थन देने के लिए कई भारतीयों को मेरा शुक्रिया।’’

कोई टिप्पणी नहीं: