बिहार : विद्युत बोर्ड की लापरवाही, ज़िन्दगियों का भरोसा नहीं। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2019

बिहार : विद्युत बोर्ड की लापरवाही, ज़िन्दगियों का भरोसा नहीं।

bihar-power-human-trouble
अरुण कुमार (आर्यावर्त) सरकार इतने सारे घोषणाओं एवं खर्चों के बावजूद भी जर्जर तार के गिरने के कारण  मौत की खबरें आएदिन  मिलते  ही रहते हैं।बिजली के तार गिरने से मरने वालों की सुची में गोघना के सिकन्दर चौधरी का पुत्र शौरभ चौधरी का नाम जुट गया है।बुधवार की सुबह उक्त युवक पशुचारा लाने गया था।जहाँ हल्की आँधी आने के कारण ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिर जाने के कारण एक युवक स्पर्शाघात का शिकार हो गया।नाजुक हालत में ग्रामीणों नें उक्त युवक को नीजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों नें बताया कि इस परिवार का एक मात्र सहारा बचा था यह लड़का।लगभग एक साल पुर्व मृतक के बडे़ भाई की मौत पशुचारा काटने के दौरान ही सर्पदंश के कारण हो गयी थी। अब घर में केवल बुढे मां-बाप के अलावा एक पत्नी ही बची है।इधर बछवाडा़ थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंतपरिक्षण हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।मगर सामाचार लिखने तक विधुत विभाग के किसी भी पदाधिकारी ने अबतक घटना स्थल पर पहुँचने तक कि भी ज़हमत उठाने की जरूरत नहीं समझी।मुआवजे की की तो बात ही दूर है।

कोई टिप्पणी नहीं: