बेगूसराय : नशे में धुत ड्राइवर ने दो जनों को रौंदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जून 2019

बेगूसराय : नशे में धुत ड्राइवर ने दो जनों को रौंदा

bus-killed-two-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक चौक पर बीती सोमवार की रात लगभग 10:50 बजे एक स्कॉर्पियो के सनकी ड्राइवर ने अपनी गाड़ी से शराब के नशे में धुत होकर दो युवक को कुचल दिया।जिसके कारण दोनों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई,साथ ही एक घटना में एक व्यक्ति का बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया।दोनों मृतक की पहचान बीरपुर थाना क्षेत्र के कारीचक गांव निवासी मरहुम इसाक के पुत्र मोहम्मद बदरूजमा 45 वर्ष और दूसरा मृतक बभनगामा गांव निवासी हरे राम सिंह के पुत्र दीपक सिंह 31 वर्ष के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलने के बाद कारीचक और बभनगामा के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ कारीचक चौक पर जमा हो गई और दोनों मृतक के शव को कारीचक चौक पर बेगूसराय और वीरपुर पथ को करीब 11 बजे रात्रि से लेकर 9:30 बजे मंगलवार के दिन तक सड़क को जाम रखकर आवागमन को पूरीतरह ठप रखा।आक्रोशित ग्रामीणों का यह मांग था कि घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी और बीरपुर थाना के पुलिस को सूचना देने के बाद भी घटनास्थल पर सही समय पर नहीं पहुंचे।जिसके कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और मंगलवार को वीरपुर की ओर जा रही एक पुलिस वाहन को पथराव कर आक्रोशित लोगो ने उसके शीशे को तोड़ डाले।घटना के बाद बरौनी के सीईओ विजय कुमार और गांव के कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझा-बुझाकर करीब 11 घंटे के बाद यानी 9:30 बजे दिन में जाम को हटवाया।सीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर दोनों मृतक के परिजनों को चार चार लाख रुपये मुआवजा मिल जाएंगे। उसके बाद जाकर ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने के लिए दिया।बीरपुर की पुलिस ने दोनों शव को एंबुलेंस में लादकर सदर अस्पताल बेगूसराय पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।संवाद लिखने तक अन्य कोई जानकारी उक्त घना से सम्बन्धित उपलब्ध नहीं हो पाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: