विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 जून 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जून

मौके पर 44 आवेदनों का निराकरण तथा पांच हितग्राहियों को उपकरण प्रदाय

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 130 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया।  जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल, डिप्टी कलेक्टर श्री बृजेन्द्र सिंह यादव के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो मंे बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और निराकरण की कारगर पहल की गई है।  कलेक्टर श्री सिंह कोे महेश्वरी धर्मशाला के समीप निवासरत श्री मुकेश दुबे ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पड़ोस का मकान उनके मकान के ऊपर गिरने हेतु झुक गया है अतः संबंधित मकान को हटवाने हेतु अनेक बार नगरपालिका मंे आवेदन दिया हूं। कलेक्टर श्री सिंह ने मौके पर मौजूद अधिकारी को निर्देश दिए कि दो दिवस के भीतर प्रकरण का निराकरण कर अवगत कराएं।  गुलाबगंज तहसील के बीस हितग्राहियों ने एक साथ उपस्थित होकर कलेक्टर को अवगत कराया कि शासन द्वारा उन्हें पट्टे प्रदाय किए गए है किन्तु अब तक काबिज नही हो पाए है। उपरोक्त प्रकरण में कार्यवाही करने हेतु ग्यारसपुर एसडीएम श्रीमती आरती यादव को कलेक्टर द्वारा मोबाइल के माध्यम से दिशा निर्देश दिए गए है। ग्राम खिरिया के कृषक श्री कन्हैयालाल ने टोटल मशीन से सीमांकन कराए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। क्षेत्र के तहसीलदार को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सिरोंज तहसील में मिर्जापुर चक्क के निवासियों ने अवगत कराया कि उनकी सम्पूर्ण भूमि डूब क्षेत्र में आ गई किन्तु मुआवजा राशि अब तक नही मिली है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि आवेदक श्री उत्तम सिंह कुशवाह के प्रकरण की समुचित जांच कर पात्रता पाए जाने पर राहत राशि दिलाए जाने का प्रकरण तैयार किया जाए। विदिशा नगर के शेरपुरा निवासी वंशीलाल ने बताया कि विगत पंाच माह से वृद्वावस्था पेंशन की राशि प्राप्त नही हुई है। पोर्टल पर सभी दस्तावेंज दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। ग्राम भटखेडी के श्री लक्ष्मीनारायण कुशवाह ने ग्राम में हेण्डपंप लगाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आबादी के मान अनुरूप पूर्व में ही हेण्डपंप खनन कराए जा चुके है और सभी हेण्डपंप क्रियाशील है। पूरनपुरा के आवेदक श्री मान सिंह ने बीपीएल कार्ड जारी करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को मापदण्डो से अवगत कराते हुए सर्वे में पात्र पाए जाने पर बीपीएल कार्ड जारी करने से आश्वस्त कराया गया। लुहांगी की आवेदिका श्रीमती मुन्नीबाई अहिरवार ने बताया कि उनके पति वन विभाग में नौकरी करने के दौरान देहांत हो गया था। अब तक पेंशन मिलना शुरू नही हुआ। प्रकरण की जांच करने हेतु जिला कोषालय अधिकारी को अधिकृत किया गया है। सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक श्री दिनेश कुमार स्वामी ने बताया कि पांच माह से उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान नही किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण पर शीघ्र कार्यवाही कर सेवानिवृत्त शिक्षक को नियमानुसार मदो की भुगतान राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। टीलाखेडी की आवेदिका राखी परिहार ने बताया कि प्रसूति सहायता की राशि अब तक नही मिली है प्रकरण के निराकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अधिकृत किया गया है।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह ने जनसुनवाई कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल कुमार जैन को निर्देश दिए कि जनसुनवाई कार्यक्रम में जिन विभागो के अधिकारी अनुपस्थित है उनकी एक-एक वेतन वृद्वि रोकने एवं सीआर में मतांकन अंकित करने की जाए कि जनमानस के कार्यो के प्रति अमूक अधिकारी के द्वारा संवेदनशीलता नही बरती जा रही है। जनसुनवाई कार्यक्रम में सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से पांच हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है उनमें मोहनगिरी के दो हितग्राही श्री रतनलाल अहिरवार एवं श्री बादाम सिंह को तथा बासौदा जनपद पंचायत के ग्राम ऊहर के जिन तीन हितग्राहियों को श्रवण यंत्र प्रदाय किए गए है उनमें श्री प्रीतम जाटव, श्री सचिन, श्री झलकन शामिल है।  

कलेक्टर द्वारा वाॅटर वक्स का जायजा हलाली डेम से छोड़ा गया पानी की पेट्रोलिंग हेतु दल गठित

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज विदिशा शहर मंे जलापूर्ति के लिए किए गए प्रबंधो का मौके पर जायजा लिया और नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने नपा कार्यालय में चर्चा कर पेयजल आपूर्ति की सतत आपूर्ति बनी रहे के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।  कलेक्टर श्री केव्ही सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से नगरपालिका के कालीदास डेम के समीप स्थित वाॅटर वक्स का अवलोकन किया तथा बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर हलाली डेम से छोडा गया पानी बेतवा नदी में पहुंचने के बाद नदी के जल स्तर में  कितनी बढ़ोतरी हुई है का जायजा लिया।  नगरपालिका कार्यालय में हुई बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री वृदांवन ंिसह ने बताया कि हलाली से छोड़ा गया पानी की मानिटरिंग के लिए चालीस अधिकारी, कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो पेट्रोलिंग का कार्य कर रहे है ताकि पानी का अन्य कोई दुरूपयोग ना कर सकें।  कलेक्टर श्री सिंह ने विदिशा शहर के ऐसे क्षेत्र जहां टेंकरो के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है इस हेतु की संख्या बढ़ाने पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता अनुरूप निजी जलस्त्रोतो को शीघ्र ही अधिग्रहण कर इन स्त्रोतो से टेंकरो को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए और वार्डवार नियत स्थलों पर टेंकरों से जलापूर्ति की जाए। इस हेतु एसडीएम श्री लोकेन्द्र सरल को कार्यवाही करने हेतु अधिकृत किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व और नगरपालिका के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि दो दिवस के भीतर जलापूर्ति की व्यवस्था पूर्वानुसार सुचारू रूप से संचालित हो।  

एसडीएम ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया

vidisha news
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए थे कि चार जून को कार्यक्षेत्रों की शासकीय अस्पतालों का निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति को प्रदर्शित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।  ज्ञातव्य हो कि शासन द्वारा शासकीय चिकित्सालय में ओपीडी के संचालन की समयावधि मंे परिवर्तन किया गया है नवीन आदेशानुसार अब ओपीडी के लिए प्रातः नौ बजे से सायं चार बजे तक का समय नियत किया गया है। उपरोक्त आदेश् प्रभावशील हो जाने के उपरांत आज एसडीएमों द्वारा कार्यक्षेत्रों की शासकीय अस्पतालों का जायजा लेकर चिकित्सकों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की गई है।  विदिशा एसडीएम श्री लोकेन्द्र सिंह सरल ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय में पहुंचकर विभिन्न वार्डो के साथ-साथ ओपीडी कक्षों का जायजा लिया और वहां मौजूद चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर जानकारियां प्राप्त की। यहां श्री सरल ने मौजूद मरीजों से भी चर्चा कर चिकित्सकों के आने के समय के संबंध में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में पदस्थ दस विशेषज्ञों में से सात उपस्थित पाए गए तथा तीन के अवकाश आवेदन, 18 चिकित्सकों में से 12 उपस्थित पाए गए दो के अवकाश आवेदन तथा दो रात्रि ड्यूटी के लिए दिन में अवकाश तथा एक सायंकाल ड्यूटी पर तैनात किए गए है इसके अलावा 28 पैरामेडीकल में से 16 उपस्थित पाए गए, आठ अवकाश पर एक रात्रि ड्यूटी आॅफ तथा तीन सायंकाल ड्यूटी हेतु उपस्थिति चार्ट में पाए गए है। 

कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त

ईद-उल-फितर त्यौहार पांच अथवा छह को जिले में मनाया जाएगा। इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपर जिला मजिस्टेªट श्री वृदांवन सिंह के द्वारा नियत स्थलों के लिए कार्यपालिक मजिस्टेªट नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह के द्वारा जारी आदेश में उल्लेख है कि सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी हेतु विदिशा उपखण्ड मजिस्टेªट श्री लोकेन्द्र सरल होंगे।  नियुक्त कार्यपालिक मजिस्टेªट उपखण्ड मजिस्टेªट विदिशा से लगातार सम्पर्क बनाए रखेंगे तथा समय-समय पर कानून व्यवस्थाओं की स्थिति से मुझे एवं जिला मजिस्टेªट को अवगत कराते रहेंगे। जारी आदेश में स्थलवार नियुक्त कार्यपालिक मजिस्टेªट नियत समय पर मौजूद रहेंगे तदानुसार डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट श्री अनिल जैन मदीना मस्जिद (काली मस्जिद) के समीप प्रातः आठ बजे से, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवीण प्रजापति मुगल टोला मस्जिद के समीप सवा आठ बजे से, तहसीलदार श्री आसुतोष शर्मा ईदगाह मस्जिद के समीप प्रातः साढे सात बजे से, तहसीलदार श्री हेमंत शर्मा जामा मस्जिद निकासा के समीप पौने आठ बजे से, नायब तहसीलदार श्री प्रमोद कुमार उईके झूलनपीर मस्जिद के समीप प्रातः आठ बजे से, नायब तहसीलदार सुश्री पारूल चैधरी सब्जी फर्रोशान मस्जिद के समीप सवा आठ बजे से तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्टेªट राजेश शर्मा रायसेन गेट नूरी मस्जिद के समीप प्रातः आठ बजे से उपस्थित रहकर कानून व्यवस्थाओं की स्थिति पर नजर रखते हुए पूर्व उल्लेखितो को अवगत कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: