बेगूसराय : 7 स्टार क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जून 2019

बेगूसराय : 7 स्टार क्रिकेट कप प्रतियोगिता का उद्घाटन

cricket-begusaray
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बीआरसीसी रिफाइनरी टाउनशिप द्वारा आयोजित 07 स्टार क्रिकेट कप,बेगूसराय का उदघाटन BCCI के राज्य पैनल के अंपायर मो शाहिद अख्तर के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में जिले की मात्र चार टीम, बेगूसराय रेड,बेगूसराय ब्लू ,बेगूसराय ग्रीन एवं बेगूसराय येलो भाग ले रही।आज के मैच में टॉस बेगूसराय रेड टीम के कप्तान श्रवण अर्क ने जीता एवम बल्लेवाजी करने का फैसला लिया।आयुष के 86 रन,सूरज एवम सन्नी के 50 रन की बदौलत 30 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पे रेड की टीम 220 रन बनायी।मो दानिश 02 विकट प्राप्त किया।जवाब में खेलते हुए  10 ओवर में 102 रन के अच्छी शुरुआत के बाद श्रवण अर्क घातक स्पिन गेंदबाजी (05 विकेट)  पूरी टीम महज 132 रन पे आउट हो गयी।इस तरह से रेड की टीम 88 रन से मैच जीत ली।श्रवण अर्क को नाबाद 18 रन एवं 05 विकेट प्राप्त करने के कारण मैन ऑफ दी मैच दिया गया।इस टूर्नामेंट के संयोजक  व बी आर सी की के सचिव ललन कुमार ने कहा ये एक प्रकार की नई पद्धति से खेल हो रहा है जिसमे मात्र 07 खिलाडी एक टीम से खेलते हैं।खिलाड़ी की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए जिले भर के प्रोफेशनल खिलाड़ी को ही इसमें भाग लेने दिया गया है।कल का मैच ब्लू एवम येलो के बीच खेला जाएगा।इस अवसर पर संयुक्त सचिव बिनोद कुमार चौधरी,ओमकार यादव,शोभित,राजेश कुमार,अंपायर अबु बकर,रणवीर कुमार एवं स्कोरर राज कुमार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: