बिहार : कल नीतीश सरकार के मंत्री मण्डल का विस्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जून 2019

बिहार : कल नीतीश सरकार के मंत्री मण्डल का विस्तार

nitish-cabinet-extension
अरुण कुमार (आर्यावर्त)  नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार 02 जून को,मंत्रियों की लिस्ट में बीजेपी से कोई नाम शामिल नहीं। जेडीयू के श्याम रजक,नीरज सिंह,अशोक चौधरी,राम सेवक कुशवाहा,नरेंद्र नारायण यादव और संजय झा का नाम मंत्री बनने वाले सूची शामिल। बिहार में नीतीश कुमार की कैबिनेट का विस्तार 02 जून को किया जा रहा है जिसमें।   शपथ लेने वाले मंत्रियों के नाम सामने आए हैं और इस लिस्ट में बीजेपी का कोई नेता शामिल नहीं है।नीतीश मंत्रिमंडल में एक बार फिर जेडीयू के नेता श्याम रजक शामिल होंगे। इसके अलावा जेडीयू के प्रवक्ता नीरज सिंह भी मंत्री बनेंगे।कांग्रेस से जेडीयू में आए अशोक चौधरी भी मंत्री बनने जा रहे हैं। जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव भी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। साथ ही नीतीश अपने खास संजय झा को भी मंत्रिमंडल में शामिल करेंगे।कैबिनेट में  बीमा भारती भी शामिल होंगी।अभी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में 11 मंत्री पद खाली हैं। उल्लेखनीय है कि इस लोकसभा चुनाव में नीतीश के दो मंत्री ललन सिंह और दिनेश चंद्र यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं।ये दोनों जेडीयू से ही हैं।इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस सांसद बने हैं।मालूम हो कि ललन सिंह बिहार सरकार में जल मंत्री थे वहीं दिनेश चंद्र यादव लघु सिंचाई और आपदा प्रबंधन मंत्री का पदभार संभाल रहे थे।इसके अलावा एलजेपी के पशुपति कुमार पारस भी सांसद चुने जाने के बाद मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया है जबकि मंजू वर्मा घर में अवैध कारतूस मिलने के बाद मंत्री पद छोड़ दी थी। वर्तमान में करीब 11 मंत्री के पद रिक्त हैं।देखना है कितने लोग मंत्री पद की शपथ लेते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं: