बेगूसराय: सांसद गिरिराज सिंह का जिला वासियों ने किया भव्य स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 जून 2019

बेगूसराय: सांसद गिरिराज सिंह का जिला वासियों ने किया भव्य स्वागत

giriraj-welcome-in-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) चुनाव जीतने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यकर्ता एवं लोगों से वायदा किया कि मंत्री रहने के कारण व्यस्तता के बावजूद वे हर हफ्ते अपने क्षेत्र में रहकर लोगों की समस्या सुनेंगे और उसका निदान करने का भरसक प्रयास करेंगे.गिरिराज सिंह शनिवार को दिनकर भवन में आयोजित धन्यवाद ज्ञापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पूर्व जिला की सीमा में सिमरिया राजेंद्र पुल के पार करते ही हजारों लोगों ने उनका पुरजोर स्वागत किया. मौके पर हरहर महादेव, वंदे मातरम और जय श्रीराम के जमकर नारे लगे। जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद सबसे पहले वे सिद्धाश्रम के बाबा करपात्री अग्निहोत्री चिदात्मन जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे. उसके बाद उनका काफिला जीरो माइल पहुंचा. रास्ते में दर्जनों स्थान पर जमा लोगों ने उन्हें रोक कर फूल माला पहनाया. जीरो माइल में उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और बेगूसराय के लिए बढ़ गए. हरहर महादेव चौक पर उनका स्वागत हाथी, घोड़े, बैंड बाजा के साथ जमकर हुआ.चौक पर स्थापित देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर भी उन्होंने माल्यार्पण किया और मेन रोड होते हुए दिनकर भवन पहुंचे. मेन बाजार में लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. उनके स्वागत में दर्जनों तोरण द्वार बनाए गए थे. केंद्रीय मंत्री ने रास्ते में शहीद स्मारक पर रुककर शहीदों को नमन करते हुए माल्यार्पण किया. इसके बाद वे दिनकर भवन पहुंचे जहां सभी बड़े छोटे प्रमुख कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला व चादर से उन्हें सम्मानित किया. मंत्री ने भी कार्यकर्ताओं से मिले चादर को कार्यकर्ताओं को देकर सम्मानित करने का काम किया. इस मौके पर उपस्थित एनडीए के नेताओं समारोह को संबोधित करते हुए उनके समक्ष जिले की कई समस्याओं को रखा. खासतौर से उनके विभाग से जुड़े पशुपालन अनुसंधान केंद्र बेगूसराय में खोलने की मांंग की गई। केंद्रीय मंत्री ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि भोले बाबा के आशीर्वाद, आप कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मिले वोट का परिणाम है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के कारण उन्हें विभागीय कार्यों के निष्पादन को लेकर दिल्ली में समय देना होगा. बावजूद इसके वे प्रयास करेंगे की हर हफ्ते बेगूसराय में दिखाई दें. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता व आमलोगों से कहा कि आपको अपनी समस्या रखने का हक है. हम उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में पंचायत प्रतिनिधि से लेकर मंत्री तक सबका कार्य निर्धारित है. आप इसका ध्यान रखते हुए सांसद और मंत्री से सीधे मसले को उनके समक्ष रखे. हमसे कहीं चूक होती है तो आप हमें सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के बदले बंद कमरे में डांट लें. हम आप को गले लगाते रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने की.

समारोह को संबोधित करने वाले प्रमुख नेता
जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह, लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अनिल कुमार चौधरी, मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सर्वेश कुमार, वाणिज्य मंच के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुंदन कुमार सिंह, पूर्व विधायक ललन कुंंवर, सुरेंद्र मेहता, रामानंद राम, रामविनोद पासवान, सुरेंद्र मेहता, अशोक कुमार महतो, पूर्व मेयर संजय सिंह, लोजपा नेता विनय कुमार सिंह, प्रमुख रूप से शामिल हैं. इस मौके पर लोजपा जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार पासवान, जदयू जिला अध्यक्ष भूमिपाल राय, अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर, अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहेब, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह, एमके वीरेश आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. चिलचिलाती धूप के बावजूद काफिले के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा. भीषण गर्मी में भी कार्यकर्ता डटे रहे. भीड़ के आगे दिनकर भवन छोटा पड़ गया. सैकड़ों लोग हाल के बाहर जमे रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: