झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जून 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 जून

धुमधाम से मनाया जावेगा भगवान शनि देव का जन्म उत्सव घर घर दिए आमंत्रण होगा विशाल भण्डारा

jhabua news
पारा --आज सोमवार को सोमवती अमवास्या के दिनकलयुग के न्यायाधीश भगवान शनिदेव का जन्म उत्सव नगर के शनि मंदिर मे धुमधाम से मनाया जावेगा। उक्त जानकारी देते हुए शनि मित्र मण्डल के अध्यक्ष अमृत राठोर ने बताया कि सोमवार अमावस्या के दिन भगवान शनिदेव का जन्म दिवस हे इस दिन शनि मित्र मण्डल द्वारा नगर के बस स्टेण्ड स्थित शनिमंदिर मे प्रातः से विभिन्न धार्मिक आयोजन किया जावेगा। जिसकी सम्पुर्ण तेयारी मि़त्र मण्डल ने कर रखी हे। शनि मित्र मण्डल के सदस्यो ने इस आयोजनको सफल बनाने धर्म प्रेमी जनता से घर्म लाभ लेने के लिए आमंत्रण पत्र छपवा कर समुचे नगर मे घर घर बटवाए हे। वृहद स्तर पर किए जा रहे इस कार्य के क्रम महाप्रसादी के लिए महा भण्डारे का आयोजन भी रखा गया हे। जोकि संध्या 6 बजे से आरंभ होकर देर रात्री तक चलेगा। शनिमित्र मण्डल ने अधिक से अधिक संख्या मे आयोजन मे पहुच कर धर्म लाभ लेने कि अपिल कि हे। ये होगे धार्मिक आयोजन-- शनिमित्र मण्डल के अध्यक्ष श्री राठोर ने बताया कि शनि जन्म उत्सव दिनांक 3 जुन सोमवार के दिन प्रातः 5 बजे अभीषेक व आरती होगी। पश्चात नगर के प्रमुख मार्ग से भगवान शनिदेव कि विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी। प्रातः 10 बजे सामुहिक अभिषेक व यज्ञ होगा । पश्चात दोपहर 2 बजे महाआरती कि जावेगी। वही शाम को 6 बजे से महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन के साथ शाम को 7 बजे संध्या आरती व रात्री मे 8 बजे से रामायण मण्डल पारा द्वारा पण्डित संजय शर्मा के सानिध्य मे संगीतमयी सुन्दरकाण्ड किया जावेगा। जिसमे आकृषक भजनो की प्रस्तुति दि जायेगी।

नरेन्द्र मोदी केबिनेट द्वारा किसान हित में किये गये फैसले को लेकर जिले के किसानो की ओर से  प्रधानमंत्री के नाम सांसद गुमानसिंह डामोर को दिया जावेगा  धन्यवाद पत्र ।

झाबुआ । प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने पहली ही केबिनेट मीटि‍ंग में 3 बड़े फैसले किए। इसके तहत अब देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का लाभ मिलेगा इसके तहत अब तक 12 करोड़ किसानों को साल में 6 हजार रुपए दिए जाने थे.। लेकिन अब देश के 14.5 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान योजना का लाभ मिलना सुनिश्चित हो गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में लिये गये कल्याणकारी फैसले को लेकर आज 3 जून सोमवार को जिले के सभी किसानों की और से जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के किसान मोर्चा के अध्यक्ष छगनलाल जायसवाल एवं महामंत्री कलमसिंह भाबर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से जिले के किसानों की ओर से धन्यवाद पत्र सांसद गुमानसिंह डामोर को सर्कीट हाउस पर प्रातः 9-30 बजे सौपा जावेगा । इस अवसर पर बडी संख्या में जिले के किसानों के अलावा मोर्चे के पदाधिकारीगण एवं भाजपा के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेगें । श्री शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए अब तक का सबसे बड़ा फैसला लिया है। इसके अंतर्गत करीब 12-13 करोड़ किसानों को को कवर किया जाएगा। सरकार पहले चरण में 5 करोड़ किसानों तक पहुंचेगी। 18 से 40 वर्ष तक की आयु की किसान इस योजना से जुड़ सकेंगे. उन्हें 60 वर्ष पूरा करने के पश्चात 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी. अगर लाभ पाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई, तो उसकी पत्नी को 50 प्रतिशत रकम मिलती रहेगी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हेक्टेयर तक की जोत वाले किसानों को सरकार तीन किस्त में 6000 रुपये सालाना दे रही है। अब 60 साल से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन देकर सशक्त किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत अब 60 साल की उम्र में 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी। प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 12 करोड़ लोग इस परीधि में आएंगे । पहले चरण में 5 करोड़ किसान आएंगे. इसमें 18 से 40 वर्ष के किसान शामिल होंगे। जिला  भाजपा अध्यक्ष ने जिले के किसान मोर्चे के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ, किसानों के अलावा भाजपा के सभी पदाधिकारियों से आज 3 जून सोमवार को प्रातः 9-30 बजे सर्कीट हाउंस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम से सांसद गुमानसिंह डामोर को सौपे जाने वाले धन्यवाद आभार के अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है ।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी ने दी ।

सज रंग के रंग संस्कार शिविर का हुआ समापन नवनिर्वाचित संासद गुमानसिह डामोर ने कि आडिटोरियम कि घोषणा 

jhabua news
झाबुआ । जिले की सांस्कृतिक सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साजरंग  के द्वारा 7 मई से चलाए जा रहे रंग संस्कार शिविर का रंगारंग समापन 1 जून को उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ कार्यक्रम के अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सांसद गुमान सिंह डामोर प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक एवं शास्त्रीय नर्तक संजय महाजन जिले के पुलिस उप कप्तान श्री विजय सिंह डावर संस्था के संरक्षक यशवंत भंडारी उमंग सक्सेना  मनीष व्यास जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष राजेश गौतम  संस्था  के अध्यक्ष कमलेश पटेल   सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ समाजसेवी फुल पगारे नव कलाकारों व उनके पालकों जिले के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के संवाददाताओं एवं गणमान्य नागरिकों तथा राणापुर से राणापुर के ओटलों से लाइव की  सदस्यों के बीच संपन्न हुआ स  सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर  उनके समक्ष  दीप प्रज्वलन किया   साजरंग का रंग शिविर अपने विभिन्न रंगों की महक और सुंदरता लिये बीती रात दर्शको के समक्ष प्रस्तुत हुआ... और अलग अलग विधाओ के कलाकरो ने नई खिलखिलाती हुई अद्भूत प्रस्तुति देकर सबके मन पर खुद को अंकित कर लिया। स्तुति, वंदन, वादन, गायन, राग, अलाप, ड्राइंग एंड क्राफ्ट, गीत, संगीत, नृत्य और नाटक, इतनी विधाओ पर नन्हें मुन्हें कलाकारो ने रंगशिविर के समापन को मनमोहक बना दिया। संस्था के शिविर प्रभारी  आलोक रावत ने बताया कि  इस वर्ष  शिविर में  103  नव कलाकारों ने भाग लेकर  संस्था में विभिन्न  विधाओं का  25 दिन से संचालित रंग शिविर में  प्रशिक्षण प्राप्त किया और अपनी विधाओं के प्रशिक्षकों उस विधा की बारीकिया उन्होंने बताया कि इस वर्ष रंग संस्कार शिविर में संगीत विधा का  का प्रशिक्षण संस्था के नितेश तिवारी  एवं उनके मार्गदर्शन  मे अनंश  जैन और यग्नेश मालवीय नृत्य विधा का प्रशिक्षण संस्था के मुकेश बुंदेला और मनजीत कौर सोहल ने चित्रकला एवं क्राफ्ट विधा का प्रशिक्षण धर्मेंद्र मालवीय और याग्नेश मालवीय ने तथा नाट्य विधा का प्रशिक्षण संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी भरत व्यास के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश नाट्य अकादमी के छात्र एवं संस्था के सदस्य शैलेंद्र मंडोर व एमएस यूनिवर्सिटी बड़ौदा की विद्यार्थी व संस्था की कलाकार हिमाद्री व्यास ने  तथा मंच संचालन का प्रशिक्षण संस्था के मयंक शर्मा ने दिया संस्था के सचिव दर्शन शुक्ला ने बताया  कि विगत 26 वर्षों से संस्था द्वारा आयोजित किए जा रहे रंग संस्कार शिविरों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है झाबुआ में भी स्तरीय कलाकार जो कि राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर हमारे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं संस्था इस दिशा में निरंतर अपनी विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक एवं सामाजिक गतिविधियों के तहत  जिले के कलाकारों  का पथ प्रशस्त करती रहेगी संस्था को उनकी गतिविधियों में सहयोग करने वाली संस्थाओं व्यक्तियों और समाजसेवियों का जिन्हें कला की सूझबूझ है और उसके प्रति प्रेम है को हम हमारी संस्था की ओर से साधुवाद देते हैं  मंच से नव कलाकारो की संगीत  नृत्य  एवं नाट्य विधाओं की  नयनाभिराम कर्णप्रिय व आकर्षक प्रस्तुतियां एक के बाद एक आती रही और उपस्थित जनसमूह व दर्शक उन्हें निहारते रहे अपनी तालियों के माध्यम से उन्हें आशीष देते हुए उनका हौसला अफजाई करते रहे कार्यक्रम की कई प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों व जनसमूह को विस्मित कर दिया इस कार्यक्रम का संचालन संस्था के नव कलाकार शैली जैन और अवनी सिंह राठौर में किया अपने संचालन से उपस्थित दर्शकों एवं जन समूह को अपने शब्दों के माध्यम से प्रस्तुतियों के बीच बांधकर रखा संस्था के धर्मेंद्र मालवीय ने बताया कि यह सारे नव कलाकार वे कलाकार हैं जो रंग शिविर 2019 में भाग ले रहे हैं और विगत 25 दिवसों मे अपनी-अपनी विधाओं के प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं समापन के अवसर पर अपने अतिथि उद्बोधन में संबोधित करते हुए जिले के नवनिर्वाचित सांसद ने संस्था  साज रंग को उनके द्वारा आयोजित इस प्रकार की गतिविधियों के लिए बहुत-बहुत बधाइयां दी साथ ही उन्हें कहा कि हमारे जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है आवश्यकता है उन प्रतिभाओं को पहचान कर उन्हें निखारने की इस हेतु संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य प्रशंसनीय हैं  मैं आपकी इन गतिविधियों के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा  इस हेतु संस्था को हर संभव मदद मैं अपनी ओर से और शासन की ओर से दिलवाने के संपूर्ण प्रयास करूंगा साथ ही नगर में वर्षों से लंबित एक ऑडिटोरियम की मांग को शीघ्र शासन स्तर से पूर्ण करवाने हेतु  प्रयास करूंगा जिससे हमारे जिले के कलाकारों को उचित मंच प्राप्त हो और वे अपनी कला का प्रदर्शन और भी बेहतर ढंग से कर सकें अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित उद्बोधन में नगर के समाजसेवी एवं वरिष्ठ रोटेरियन तथा संस्था के संरक्षक उमंग सक्सेना ने कहा कि रंग संस्कार शिविर में जिन बच्चों के पालक ओं ने उन्हें इस शिविर में भाग लेने के लिए भेजा है वह बहुत ही धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि वर्तमान में जहां पालक लोग अपने बच्चों के हाथ में मोबाइल या उनके समक्ष टीवी रखकर उनका टाइम पास करने हेतु प्रयास करते हैं वही रंग शिविर में भेजकर पालकों ने उनके बच्चों की क्रियात्मक ता का विकास करने हेतु अपने बच्चों को यहां भेजा साज रंग बच्चों की क्रियात्मकता की निरंतरता बनाए रखने के लिए एक ऐसी संस्था है  जिसके सदस्य एवं वरिष्ठ कलाकार वह उनके मार्गदर्शक भी नव कलाकारों को सशक्त मार्गदर्शन प्रदान कर उन्हें मंच प्रयास करने के अपने मिशन को निरंतरता दिए हुए हैं   संस्था के वरिष्ठ संरक्षक यशवंत भंडारी ने अपने उद्बोधन में पलकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को पढ़ाई का बोझ या अंको के अंकगणित का बोझ ना डालते हुए उन्हें उनकी रुचि अनुसार विषय विधा चुनने का अधिकार प्रदान करें जिससे कि वे अपनी रूचि अनुसार विषय व विधा को चुनकर उसमें अपनी प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर सकें। कार्यक्रम में बाहर से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक नृत्य लोक एवं शास्त्रीय नर्तक संजय महाजन ने अपने उद्बोधन में पालक ओं से निवेदन किया लोक शास्त्री एवं ललित कलाओं में रुचि रखने वाले बालक बालक बालिकाओं के पालक उन्हें पढ़ाई के चलते उनकी रुचि के विधाओं में भाग नहीं लेने देते हैं कोबे प्रतिभाएं निखर नहीं पाती और खत्म हो जाती हैं मैं ऐसे सभी पाठकों से निवेदन करता हूं कि आप अपने बच्चों को उनकी रुचि की विधाओं में प्रशिक्षण लेने हेतु भले ही रोज ना भेजें पर सप्ताह में 2 दिन अवश्य उस विधा का प्रशिक्षण लेने किसी न किसी पारंगत शिक्षक के पास अवश्य भेजें जो उसकी प्रतिभा को निखार कर उचित मंच प्रदान कर सकें इस अवसर पर संस्था को समय-समय पर सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करने वाली स्वर्गीय श्रीमती शालिनी अंतिम जैन का सम्मान संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र उनके परिवार को सौंपकर किया गया तथा उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की कार्यक्रम में बड़वाह  से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक एवं शास्त्रीय नर्तक संजय महाजन का सम्मान उनके द्वारा संस्था को दिए गए अमूल्य समय मार्गदर्शन एवं तत्परता हेतु  अभिनंदन पत्र स्मृति चिन्ह  एवं शाल श्रीफल प्रदान कर  संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा  किया गया । शिविर में समापन के अवसर पर सभी नव कलाकारों को प्रमाण पत्र एवं उमंग सक्सेना की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा मंच से सम्मानित किया गया साथ ही अमन इलेक्ट्रॉनिक्स झाबुआ द्वारा  स्वल्पाहार तथा नितिन साकी की ओर से शीतल पेय प्रदान  किया गया शिविर में संस्था के कलाकार सदस्य रघुवीर चैहान ऋतिक बुंदेला अंशुमान सिंह राठौर ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान प्रदान किया कार्यक्रम के अंत में संस्था के वरिष्ठ रंगकर्मी  भरत व्यास ने उपस्थित अतिथियों पालक गण मीडिया के सम्माननीय साथियों व रंग शिविर में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाली संस्थाओं व्यक्तियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार माना।

’अत्याधुनिक चकाचैंध ने गुमराह किया नोजवानो को’ ’करोड़पती परिवारो की है यह संताने’

झाबुआ । क्राईमब्रांच  इंदौर द्वारा पेटलावद तहसील के  धनाड्य परिवार  के तीन लडको  को सोमवार  रात को पेटलावद के  थांदला रोड स्थित एक होटल  से गिरफ्तार किया। सार्थक  पीता दीपक सोलंकी रायपुरिया,( मोहनकोट वाला),हर्षवर्धन पीता राजेश मेडतवाल,निवासी सारंगी, वीक्की  पीता वीठ्ठल सोलंकी  निवासी गुमाश्ता नगर को वाहन चोरी के गम्भीर अपराध में गिरफ्तार किया। तीन महंगी बाइक  चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच ने इन्हें धर दबोचा।क्राइम ब्रांच इंदौर ने गहन पुछताछ के बाद आरोपीयो को विजय नगर थाने सुपुर्द  किये!  विजय नगर पुलिस थाने पर मामले की विवेचना कर रहे  सब इंस्पेक्टर रघुवंशी ने बताया की इन से  वाहन जब्त किए हैं व प्रकरण धारा 379 में पंजीबद्ध कर लिया गया है।इस पूरे मामले की स्थानीय  पुलीस को भनक तक नही है।पॉच दिन बाद हुआ मामला दर्ज । बडे स्तर पर मामला निपटने की कोशिश चल रही हैं। सुत्र से मिली जानकारी   अनुसार  आरोपी के करीबयो द्वारा कल  मामला निपटाने के लिए  एक बड़े नेता के माध्यम से लाखो रुपए  का सेटलमेंट की चर्चा चैराहे  पर जौरो से! 

’कुल 4,000.00 के वाहन बरामद’
विजयनगर से चोरी गई 1.हीरोहोंडाफैशन एम पी09ध्एल एच 9493,व 3 वाहन गुजरात के अहमदाबाद से चोरी की गई बुलेट  बरामदगी की  गई है इसका  प्रकरण अहमदाबाद  में  पंजीबध्द हैं ।

’क्या है असल मे मामला’
आरोपी बच्चे बेहद प्रभावशाली परिवार के है,ओर परिवार आर्थिक रूप से बेहद सम्पन्न भी है।आधुनिक महंगी बाइक ओर महंगे मोबाइल रखने के शौकीन इन बच्चों की डिमांड उनके परिजनों द्वारा पूरी नही की जाने की स्थिति में इन किशोरों ने अपराध की राह थाम ली।

ध्यान के माध्यम से शुभ संकल्प उत्पन्न होगें तो सुख की प्राप्ति होगी ,जीवन मे हार कर भी जो नही हारे उसी की जीत होती है - ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी
महिला योग सहमिति ने आयोजित किया पांच दिवसीय राजयोग षिविर जीवन जीने की कला के गुर सिखये जारहे षिविर में
jhabua news
झाबुआ । राजयोग अन्तर जगत की ओर एक यात्रा है। यह स्वयं को जानने या यूँ कहें कि पुनः पहचानने की यात्रा है। राजयोग अर्थात् अपनी भागदौड़ भरी जिन्दगी से थोड़ा समय निकालकर शान्ति से बैठकर आत्म निरीक्षण करना। इस तरह के समय निकालने से हम अपने चेतना के मर्म की ओर लौट आते हैं। इस आधुनिक दुनिया में, हम अपनी जिन्दगी से इतने दूर निकल आये हैं कि हम अपनी सच्ची मन की शान्ति और शक्ति को भूल गये हैं। फिर जब हमारी जड़े कमजोर होने लगती हैं तो हम इधर-उधर के आकर्षणों में फँसने लग जाते हैं और यही से हम तनाव महसूस करने लग जाते हैं। आहिस्ते-आहिस्ते ये तनाव हमारी मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक स्वास्थ्य को असन्तुलित कर हमें बीमारियों में भी जकड़ सकता है। राजयोग एक ऐसा योग है जिसे हर कोई कर सकता  हैं। ये एक ऐसा योग है जिसमें कोई धार्मिक प्रक्रिया या मंत्र आदि नहीं है । इसे कहीं भी और किसी भी समय किया जा सकता है। राज योग को आँखे खोलकर किया जाता है इसलिए ये अभ्यास सरल और आसान है।   योग एक ऐसी स्थिति है जिसमे हम अपनी रोजमर्रा की चिन्ताओ से परे जाते है ओर हम अपने आध्यात्मिक सशक्तिकरण का आरंभ करते है। आध्यात्मिक जागृति हमें व्यर्थ और नकारात्मक भावों से दूर कर अच्छे और सकारात्मक विचार चुनने की शक्ति देता है।  हम परिस्थितियों का जवाब जल्दबाजी मे देने के बजाए , सोंच समझ के करेगे ।  हम समरसता में जीने लगते हैं । बेहतर, खुशनुमा और मजबूत रिश्ते बना अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन कर पाते हैं। उन्होने कहा कि धन आवश्यता, इच्छाये पूरी कर सकता हेै किन्तु परिवार में खुशी शांजित प्यार नही देसकता है । धन उतना ही अच्छा होता है जिससे मन की शांति मिल सकें । मानव जैेसा कर्म करता है वैसा फल प्राप्त करता है जेैसा मन होगा वैसे ही कर्म भी होगें । ध्यान के माध्यम से शुभ संकल्प उत्पन्न होगें तो सुख की प्राप्ति होगी ।जीवन मे हार कर भी जो नही हारे उसी की जीत होती है ।उक्त उदबोधन महिला पतंजलि योग समिति द्वारा 1 जून से 5 जून तक स्थानीय जैन नसिया में आयोजित राज योग शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उपसर््िथत महिलाओं एवं नागरिकजनों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने राजयोग के महत्व के बारे में बताते शिविर के प्रथम दिन कहीं । पंतंजलि महिला योग समिति द्वारा आयोजित पाच दिवसीय शिविर का शुभारंभ मा सरस्वती केे चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण क साथ किया गया । इस अवसर पर सेनि प्राचार्य अरवीन्द व्यास विशेषरूप से उपस्थित रहें । महिला योग समिति के सुश्री रूकमणी वर्मा एवं श्रीमती मधु जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजयोग शिविर में ब्रह्माकुमारी जयंती दीदी ने भी राजयोग का अभ्यास करवाते हुए कहा कि राजयोग से चिंताओं एवं परेशानियों के साथ ही समस्याओं को भुलाया जासकता है तथा स्वयं को हल्का महसूस किया जासकता है । एक छोटे बच्चें की तरह अनुभव होता है तथा तनाव से पुरी तरह सतत अभ्यास के चलते मिल जाती है । मन को सुंदर अनुभव किया जाता हे । मन की दिशा से सकारात्मक विचारों को इस योग के माध्यम से जाया जाता है । आत्म चिंतन से परमात्मा का चिंतन होता है और मन को स्वस्थ बनाने के साथ यह अनुभूति होती है कि मेरा मेन शांति यात्रा की ओर चलने लगा हैे । शांति मेरा नीजि गुण और स्वभाव बन जाने की अनुभूति होती है । स्वयं को जितना हा सके शांत रखे तािा समाज में शांति को फैलाये ताकि समग्र विश्व हमे शांति मय दिखाई देवें । आगामी 5 जून तक श्री जेैन नसीया मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की और से जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा राजयोग पर प्रशिक्षण देकर अभ्यास करवाया जारहा हे । पंतजलि महिला योग समिति ने नगरवासियों से इस शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पहूंच कर लाभ उठाने की अपील की है ।

आगामी चार्तुमास को लेकर श्री संघ की बैठक संपन्न, शुभ भावना, श्रेष्ठ आराधना, उत्कृष्ट तप-आराधना से युक्त होगा चार्तुमास
11 जुलाई को आचार्य नरेन्द्र सूरीजी का होगा भव्य मंगल प्रवेष
jhabua news
झाबुआ। जैन धर्म दीवाकर, अष्ट मंगल प्रभावक, राजस्थान केसरी, ओजस्वी वक्ता परम् पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा ‘नवल’ एवं उनके षिष्यरत्न प्रन्यास प्रवर, मालव भूषण, मधुर वक्ता, झाबुआ जिले की माटी के सपूत पूज्य मुनिराज जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ के आगामी चार्तुमास की तैयारियों को लेकर श्री संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय श्री राजेन्द्र सूरी पोषध शाला भवन में संपन्न हुई। बैठक में चार्तुमासिक धार्मिक आयोजन एवं चार्तुमास की व्यवस्था एवं विभिन्न समितियों के गठन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक के प्रारंभ में चार्तुमास समिति के मनोनीत अध्यक्ष कमलेष कोठारी ने अपने स्वागत उद्बोधन में उपस्थित श्री संघ के सभी महानुभावों से आग्रह किया कि झाबुआ नगर के श्री संघ के प्रबल पुण्योदय से परम् पूज्य आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीष्वरजी मसा का आगामी चार्तुमास झाबुआ नगर में होने जा रहा है। पूज्य आचार्य भगवंत के अपने संयम पयार्य के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पर इस चातुर्मास का ऐतिहासिक महत्व होगा और इसे श्री नवल स्वर्ण जयंती चार्तुमास भव्याति भव्य रूप से मनाने में आप सभी का तन-मन-धन से सहयोग अपेक्षित है।

25 वर्ष पूर्व किया था किया ऐतिहासिक चार्तुमास
चार्तुमासिक आयोजन की विस्तृत रूपरेखा सदस्यों के समक्ष रखते हुए चार्तुमास समिति के कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में बताया कि आज से 25 वर्ष पूर्व पूज्य आचार्य श्री जब मुनिराज के रूप में थे, तब इस नगर में आपने बहुत ही भव्य एवं ऐतिहासिक चार्तुमास किया था। जिसमें 108 अट्ठाई तपस्या के साथ कई तप आराधानाएं एवं महापूजन संपन्न हुई थी। आपकी उसी वर्ष के चातुर्मास एवं प्रेरणा से श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में श्री भक्तामर स्त्रोत एवं गुरू गुण इक्कीसा का नियमित सामूहिक पाठ प्रारंभ हुआ था, जो पिछले 25 वर्षों से निरंतर जारी है।

चार्तुमास का सभी को होगा लाभ प्राप्त
श्री भंडारी ने आगे बताया कि पूज्य आचार्य श्रीजी जिन आगम के प्रकाण्ड विद्वान के साथ ज्योतिष, संस्कृत एवं कई भाषाओं के विषिष्ट ज्ञाता है। आपने कई धार्मिक पुस्तकों की रचना कर साहित्य सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया। हमारा सौभाग्य है कि ऐसे चिंतक एवं साहित्य मनीषी का आगामी चार्तुमास हमारे शहर में होगा। जिसका लाभ जैन समाज के साथ शहर के सभी धर्मों केे महानुभावों को प्राप्त होगा।

स्वर्ण जयंती युवा चार्तुमास सेवा समिति का भी गठन
आपने कहा कि झाबुआ श्री संघ की गौरवमयी परंपरा के अनुसार यह चार्तुमास भी जप-जप एवं धर्ममय के साथ दिखावे एवं आंडबर से मुक्त होगा। हमारे जिले की माटी के सपूत पूज्य प्रन्यास प्रवर जो प्रखर वक्ता के साथ मधुर गायक भी है, के पावन सानिध्य में पूरे चार्तुमास में निरंतर धार्मिक गतिविधियों का आयोजन करने में आप सभी का सहयोग अति आवष्यक है। आपने कहा कि चार्तुमास में अधिक से अधिक तप-आराधना हो, इस हेतु श्राविकाओं की तप-महोत्सव समिति बनाई गई है। साथ ही श्री संघ के सभी युवा वर्ग धार्मिक आयोजनों में अपनी पूरी सहभागिता दे, इस हेतु स्वर्ण जयंती युवा चार्तुमास सेवा समिति का भी गठन किया गया है। इस अवसर पर श्री संघ के व्यवस्थापक संजय मेहता, प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी एवं वरिष्ठ सदस्य संजय कांठी ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए चार्तुमास को भव्याति-भव्य रूप से मनाने में पूरा सहयोग देने की घोषणा की।

चार्तुमास के प्रमुख लाभार्थियों की हुई घोषणा
चार्तुमास समिति के सचिव अषोक रूनवाल ने चार्तुमासिक कार्यक्रमों के लिए आर्थिक सहयोग के लिए अपनी योजना की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि चार्तुमास में जो महानुभाव सर्वाधिक, आर्थिक सहयोग प्रदान करेंगे, उन्हें प्रमुख लाभार्थी एवं स्तंभ के रूप में उनके नाम आमंत्रण-पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाषित करवाए जाएंगे। दूसरे नंबर पर स्वर्ण स्तंभ के लाभार्थी एवं तीसरे नंबर पर रजत स्तंभ के लाभार्थी के रूप में श्री संघ के महानुभावों से चार्तुमास व्यवस्था के लिए आर्थिक सहयोग लिया जाएगा। श्री रूनवाल द्वारा रूपरेखा प्रस्तुत करने के पश्चात् प्रमुख स्तंभ एवं लाभार्थी के रूप में कमलेषकुमार सुजानमल कोठारी, अषोककुमार रतनलाल रूनवाल, निलेषकुमार बाबुलाल लोढ़ा, राजेन्द्रकुमार पन्नालाल रूनवाल एवं जितेन्द्रकुमार रामनारायण जैन ने चातुर्मास के प्रमुख लाभार्थी बनने की घोषणा की। इसी प्रकार उमेष, अंकित पोखरना, उत्तम जैन अभिभाषक, भभूतमल गौखरू (वेवईजी) ने स्वर्ण स्तंभ के लाभार्थी के रूप में घोषणा की। वहीं संदीप लक्ष्मीचंद जैन, इंदरसेन सागरमल संघवी, हसमुखलाल शाह गट्टूभाई एवं सोहनलाल सतीषकुमार कोठारी ने रजत स्तंभ के लाभार्थी के रूप में सहयोगी बनने की घोषणा की। साथ ही सचिव रूनवाल द्वारा चार्तुमास समिति के संरक्षक, परामर्षदाता, विभिन्न समितियों के संयोजक एवं चार्तुमास समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की एवं उपस्थित सभी मनोनीत पदाधिकारियों का कर्तल ध्वनि से स्वागत किया।

11 जुलाई को होगा भव्य मंगल प्रवेष
चार्तुमास समिति के वरिष्ठ सदस्य उत्तम जैन अभिभाषक ने बताया कि आगामी 11 जुलाई को पूज्य आचार्य श्रीजी एवं मुनिराज का चार्तुमास हेतु शहर में भव्य मंगल प्रवेष होगा। इस अवसर पर जिन शासन की परंपरानुसार ढोल-धमाकों के साथ हाथी, घोड़ा, रथ एवं नर्तक दल के साथ शहर के सभी जैन श्री संघों की श्राविकाएं अपने-अपने मंडल के ड्रेस कोड के साथ कलष यात्रा में सम्मिलित होगी। मंगल प्रवेष की नवकारसी का साधर्मी वात्सल्य एवं प्रथम कलष की वाक्षेप पूजन का लाभ श्रेष्ठीवर्य संतोषकुमार, क्रिषकुमार रतनलाल रूनवाल परिवार द्वारा लिया गया। वहीं पत्रिका में जय जिनेन्द्र के लाभार्थी बनने का लाभ समाज रत्न सुभाष सुजानमल कोठारी ने प्राप्त किया। बैठक के अंत में आभार श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य मधुकर शाह ने माना।

मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के निवास जेत पहुंचकर झाबुआ की सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, श्री चैहान को ‘संवेदना संदेष-पत्र’ भेंट किया गया

jhabua news
झाबुआ। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष षिवराजसिंह चैहान के पिता श्री प्रेमसिंहजी चैहान का पिछले दिनों स्वर्गावास हो गया। स्व. प्रेमसिंहजी चैहान की अंतिम यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा एवं स्व. चैहान को भावभीनी श्रद्धांजलि देने हेतु उनके पैतृक गांव बुधनी के जेत में पूरे देष से लोग पहुंच रहे है। इसी बीच झाबुआ शहर की तमाम सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री षिवराजसिंह चैहान के पिता स्व. श्री प्रेमसिंह चैहान को भावभावी श्रद्धांजलि देने शहर से सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सह-सचिव हरिष शाह ‘लालाभाई’, हाथीपावा ग्रुप से जुड़े विपुल पंचाल द्वारा मप्र के बुधनी के ग्राम जेत पहुंचकर स्व. श्री चैहान के निधन पर भावभरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई।

संवेदना संदेष-पत्र भेंट किया
इस दौरान नीरजसिंह राठौर एवं हरिष शाह ‘लालाभाई’ द्वारा एक ‘संवेदना-संदेष पत्र’ झाबुआ की समस्त सामाजिक संगठनों की ओर से भेंट करते हुए बताया कि सरल, सहज, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव के प्रतीक, धर्मनिष्ठ श्री प्रेमसिंहजी चैहान के देहावसान से झाबुआ जिले के रचनात्मक एवं सृजनात्मक सामाजिक संगठन गमगीन है। उनके यषस्वी व्यक्तित्व ने मप्र को एक संस्कार और संस्कृति से लबरेज लब्ध प्रतिष्ठित देषभक्त परिवार की विरासत दी। षिवराजसिंह चैहान ने मामा का दायित्व निभाते हुए झाबुआ जिले को जो आत्मीयता दी एवं विकास की गंगा बहाई। उसके फलस्वरूप झाबुआवासी भावनात्मक रूप से जुड़कर आपके पिताजी के निधन में पारिवारिक क्षति का अनुभव करते है। परम् पिता परमात्मा से प्रार्थना है कि वे दिवगंत आत्मा को उनके श्री चरणों में स्थान प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को इस दुखद परिस्थिति को सहन शक्ति प्रदान करे। यह ‘शोक संवेदना-पत्र’ जिला बाल कल्याण समिति झाबुआ के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, जिला आजाद साहित्य परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के नाम से जारी किया गया।

इन संस्थाओं का किया उल्लेख
साथ ही संवेदना-पत्र में शहर की सभी सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं में मुख्य रूप से सकल व्यापारी संघ, षिवगंगा अभियान, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरी क्लब ‘मेन’, रोटरी क्लब ‘आजाद’, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग, गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी, संकल्प ग्रुप, सांत्वना ग्रुप, पतंजलि योग महिला समिति, हजरत दीदार शाह वली उर्स कमेटी, चांदषाह वली उर्स कमेटी, गणगौर उत्सव समिति, राजवाड़ा मित्र मंडल, जैन सोष्यल ग्रुप, जय भीम संगठन, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल, अध्यापक संघ, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी, सर्वोदय कला मंडल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई, इन्हरव्हील क्लब मेन एवं इन्हरव्हील क्लब शक्ति शक्ति, रोटरेक्ट क्लब, संस्कार भारती, साज रंग एवं समस्त सामाजिक-धार्मिक संगठनों की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

शनि जयंती पर 3 जून को शहर में निकलेगी शोभा यात्रा, शाम को महाआरती का होगा आयोजन

jhabua news
झाबुआ। श्री पद्म वंषीय मेवाड़ा राठौड़ तेली समाज झाबुआ द्वारा 3 जून को शहर के सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित विष्व शांति नवगृह शनिदेव मंदिर में शनि जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से सुबह शोभायात्रा के साथ ही शाम को महाआरती का आयोजन रखा गया है। समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 3 जून, सोमवार को श्री शनिदेव जन्मोत्सव समिति द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें 3 जून को सुबह 8 बजे मंदिर परिसर से शोभयात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के थांदला गेट, तेलीवाड़ा मौहल्ला, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाड़ा, श्री गौवर्धननाथ मदिर तिराहा, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में समाज की युवक-युवतियां एक जैसे परिधानों में सजकर शामिल हांेगे। शोभायात्रा पश्चात् दोपहर 12.15 बजे से शनिदेवजी का अभिषेक, दोपहर 1 बजे हवन एवं 3 बजे पूर्णाहूति होगी।

महाआरती का होगा आयोजन
शाम 7 बजे महाआरती का आयोजन होगा। समिति द्वारा शोभायात्रा पश्चात् एवं महाआरती पश्चात् भोजन का भी आयोजन रखा गया है। शनि जयंती को लेकर मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ भगवान का भी विषेष श्रृंगार किया गया है। समिति ने समाजजनों से सभी आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महाप्रयाण दिवस पर झाबुआ जिले में 2500 से अधिक घरों में संपन्न हुए गायत्री यज्ञ, नशा छोड़ने के साथ प्रतिदिन अपने घरांें में गायत्री यज्ञ करने का भी लिया संकल्प

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महाप्रयाण दिवस पर 2 जून, रविवार को झाबुआ जिले में 2500 से अधिक घरों में गायत्री यज्ञ का आयोजन एक साथ एक समय पर सुबह 8 से दोपहर 1 बजे के बीच हुआ। इस दौरान कई घरों में परिवारजनों ने प्रेरित होकर मां गायत्रीजी के साधक बनने के साथ नषा छोड़ने का संकल्प लेने के अतिरिक्त गुरूदेवजी की दीक्षा भी ग्रहण की। यह जानकारी देते हुए नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी एवं गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी ने बताया कि पिछले करीब एक पखवाड़े से अधिक समय से गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग झाबुआ द्वारा शक्तिपीठ से जुड़े जिले के समस्त गायत्री परिजनों द्वारा उक्त भव्य महा अभियान की जोर-षोर से तैयारियां की जा रहीं थी। इस महाअभियान का उद्देष्य भारत देष को विष्व गुरू बनाने के साथ ही जन-जन को यज्ञ और गायत्री माताजी की सनातन पंरपरा से जोड़ना रहा। इस के तहत घर-घर और ग्राम-ग्राम यज्ञ का भव्य आयोजन संपूर्ण जिले में गुरूदेव पं. श्री राम शर्मा आचार्यजी के महाप्रयाण दिवस पर किया गया।

झाबुआ शहर में 1 हजार से अधिक घरों में संपन्न हुआ गायत्री यज्ञ
श्रीमती नलिनी बैरागी एवं पं. घनष्याम बैरागी ने बताया कि झाबुआ शहर में 1 हजार से अधिक घरों में गायत्री यज्ञ का रविवार को सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। वहीं संपूर्ण जिले में 2500 से अधिक घरों में यज्ञ करने के साथ पूजन-पाठ किए गए। जिले में कुल 500 से अधिक गायत्री परिजनों, जिसमें महिला-पुरूषों एवं युवाओं ने घरों में यज्ञ संपन्न करवाया। कई घरों में साधकों ने स्वयं भी यज्ञ कर हवन में आहूतियां प्रदान की। यज्ञ का मुख्य आयोजन गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर संपन्न हुआ।

नशा छोड़ने का लिया संकल्प
गायत्री यज्ञ के दौरान ही कई परिवारजनों में जिन सदस्यों को नषा करने, जिसमें शराब, मांस का सेवन करने, धूमपान करने जैसी आदि कुरूतियों को प्रेरणा स्वरूप त्याग करने का संकल्प लिया। साथ ही कई परिवारजनों ने प्रतिदिन अपने घर में गायत्री यज्ञ करने हेतु सहमति प्रदान की तो कई सदस्यों ने गुरूदेवजी की दीक्षा भी ग्रहण की। यज्ञ संपन्न होने के बाद साधकों ने मोबाईल या लेंडलाईन से 079491-30484 पर मिस्ड काॅल कर सीधे अपना पंजीयन शांतिकुंज हरिद्वार में भी करवाया एवं इस महा अभियान में सहभागिता का परिचय दिया।

समीक्षा बैठक के साथ महाप्रसादी का हुआ आयोजन
महाअभियान संपन्न होने के बाद दोपहर में गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग पर, इस महाअभियान को सफल बनाने में लगे सभी गायत्री महिला-पुरूषों एवं युवाआंे की समीक्षा बैठक भी रखी गई। जिसमें इस महाभियान की विस्तृत समीक्षा की गई। बाद सभी का यहां महाप्रसादी (भंडारा) रखा गया एवं सभी के प्रति आभार नारी जागरण अभियान की जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी ने माना।

सासंद डामोर ने गा्रमीणो की समस्यायें गंभीरता सुनी, समस्याओं का शीघ्र ही निराकरण किया जावेगा ।

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर ने रविवार को स्थानीय सर्कीट हाउस में थांदला, मेघनगर, कल्याणपुरा, रानापुर, झाबुआ क्षे त्र से आये गा्रमीणों ने अपने अपने क्षे त्र मे ं व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए इन समस्याओं के निराकरण के लिये अनुरोध किया । सांसद डामोर ने प्रत्येक गा्रमीण की बातों को गंभीरता से सुना - समस्याओं में मुख्य रूप से हेंड पंप खनन, सडक निर्माण, पेय जल की व्यवस्था के साथ ही बीज, खाद आदि को लेकर सांसद को आवेदन देकर इनका त्वरित निराकरण करने का आग्रह किया । सांस गुमानसिंह डामोर ने प्रत्येक गा्रमीण से व्यक्तिगत चर्चा करके उन्हे आश्वस्त किया कि  सभी समस्याओं के निराकरण के लिये वे तत्काल कार्यवाही करे उनकी मांगों को पूरा करने में अपनी प्रखर भूमिका का निर्वाह करेगें । सांसद गुमानसिंह के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के अलाव जिला स्तरीय भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण भी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: