झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 जून

श्री डामोर अब सांसद के रूप में ही अपनी भूमिका का करेंगे निर्वाह झाबुआ विधायक पद से श्री डामोर ने दिया त्यागपत्र

jhabua news
झाबुआ। जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि नवनिर्वाचित सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा कार्यकर्ताओ एवं जनभावनाओ को महत्व देते हुये मंगलवार को प्रदेश भाजपा संगठन से परामर्श उपरांत झाबुआ विधायक के पद से अपना त्यागपत्र दे दिया है ओर जनभावनाओ को महत्व देते हुये श्री डामोर अब झाबुआ रतलाम आलिराजपुर संसदीय क्षेत्र का सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री डामोर द्वारा विधायक पद से त्याग पत्र दे देने से कार्यकर्ताओ खुशी की लहर व्याप्त हो गई है। ओर तीनो जिलो को भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओ ने श्री डामोर को इस निर्णय के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा है कि अब पुरे संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास में उनकी सकारात्मक भुमिका के चलते तेजी से विकास कार्यो को साकारता प्राप्त होगी। अभीतक श्री डामोर के त्यागपत्र लेकर जो अटकले लगाई जा रही थी उन पर अब विराम लग गया है।

भाजपा मण्डल पारा ने मनाया शेलेष दुबे का जन्म दिन

jhabua news
पारा -  हाल ही में सम्पन हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के पुर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य शेलेष दुबे को पारा मण्डल का प्रभारी बनाया गया था । जिसके तहत मण्डल के अंतर्गत आने वाले अधिकांश बुतों पर भाजपा को बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई । श्री दुबे का अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पारा पहुचे थे। कार्यकर्ताओ से करीबी मिलन सारीता के चलते अपने जन्म दिवस पर  पारा पहुचे । जिससे क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओ कि खुशी का ठिकाना नही रहा व तत्काल पारा मण्डल के कर्मठ कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ जनों ने श्री दुबे का जन्मदिन के अवसर पर माला पहना कर स्वागत किया व केक कटवाकर बडे हर्ष के साथ जन्म दिन मनाया  व बधाईयां दि। इस अवसर पर पारा भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकारसिंह डामोर , आनन्द सरतलिया,अमृत राठौड़,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शुभम सोनी, दौलतपुरा सरपंच दिलीप किराड़े, दिलीप डावर छितूसिंह मेड़ा, दिलीप बारिया, राजकुमार सरतलिया, पलाश कोठारी, अंतिम भण्डारी ,धर्मेंद्र सोनी ,रोहित सोनी दिनेश प्रजापत, शक्ति देवड़ा आदि उपस्थित थे।

नेषनल स्ट्रांेगमेन प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाडी ’’

झाबुआ । दिनांक 7 व 8 जून 2019 को गुरूग्राम हरियाणा में स्ट्रोगमेन इंडिया लीग 2019 जिसमें 2.10 लाख की कैश प्राईज होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे   है । जिले के प्रथम स्ट्रोगमेन एवं कोच श्री सुशील वाजपेयी के मार्गदर्शन एवं कठोर अनुशासन में जिले में स्ट्रोगमेन के खिलाड़ी तैयार किये जा रहे है । झाबुआ जिले से राष्ट्रीय स्ट्रोगमेन इंडिया लीग 2019 हेतु श्री उमेश मैडा, श्री गुलाबसिंग अपने अपने भार वर्ग में नेशनल स्ट्रोगमेन प्रतियोगिता में कड़ी चुनौती पेश करेगे । श्री वाजपेयी द्वारा बताया गया कि स्ट्रांेगमेन खेल अत्यंत रोचक होकर उसमंे खिलाडी की पूर्ण शक्ति का परीक्षण होता है, जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा कुश्ती ,बांॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, जैसे आयरन गेम्स में खिलाड़ी निरंतर तैयार किये जा रहे है , जो राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मैडल प्राप्त करते हुये जिले का नाम रोशन कर रहे है । झाबुआ जिला आदिवासी बहुल होकर संसाधनों के अभाव में भी व्यायाम शाला वर्षो से सेवा ओर संस्कार के सिद्धांत पर युवाओं को व्यायाम और खेलो के प्रति प्रेरित करती आ रही है एवं राष्ट्रीय खिलाडी व प्रथम स्ट्रोगमेन श्री सुशीलजी वाजपेयी एवं उनके साथियों निःशुल्क सेवाएं अनवरत प्रदान की जा रही है । प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त करने हेतु खिलाडियों को जय बजरंग व्यायामशाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद , किशोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेशजी सक्सेना, मुकुल सक्सेना, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेशजी राठौर, हेमेन्द्र पंवार, अनोखीलाल रावत व धन्नालालजी, आदि द्वारा शुभकामनाएं दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के नरेन्द्र चैहान एवं राजेश बारिया द्वारा दी गई ।

डा. रामशंकर चंचल की पर्यावरण केन्द्रित कृतियों का हुआ विमोचन

jhabua news
झाबुआ । अखिल भारतीय साहित्य परिषद के बैनर तले प्र्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर प्रख्यात साहित्यकार डा. रामशंकर चंचल की ताजा कृति वृक्षारोपण ( आशु प्रकाशन इलाहाबाद ) और पर्यावरण की पुजारिन ( नेशनल बुक ट्रस्ट दिल्ली ), का विमोचन साहित्यकार भेरूसिंह चैहान तरंग, पीडी रायपुरिया, ओपी बैरागी, आरडी बैरागी, कुलदीप पंवार ओर तुषार राठौर की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डाॅ रामशंकर चंचल ने अपनी कृतियों का परिचय देते हुये पर्यावरण का महत्व बताया। इस अवसर पर उपस्थित पर समस्त कवियों ने पर्यावरण की कविताओ का पाठ किया। संचालन पीडी रायपुरिया ने किया एंव आभार तुषार राठौर ने माना।

श्री गोवर्धननाथ जी की हवेली के 150 वें पाटोत्सव का कल से होगा 11 दिवसीय शुभांरभ
भव्य षोभायात्रा निकाली जाकर श्री मदभागवत कथा का होगा श्रीगणेश प्रतिदिन मनोरथ अनुष्ठान का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ ।  नगर के हृदयस्थल पर बिराजित भगवान श्री गोवर्धननाथ जी केे हवेली के दिव्य अलौकिक 151 वें पाटोत्सव महोत्सव एवं श्रीमद भागवत रसपान महोत्सव का श्रीगणेश गुरूवार 6 जून को   गोवर्धननाथजी की हवेली से होगा । 11  दिनों तक चलने वाले इस भव्य, एवं एतिहासिक आयोजन में सर्वाध्यक्ष गोस्वामी श्री दिव्येशकुमारजी महाराज  विशेष रूप  से उपस्थित रहेगें । गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट के हरिशचंद्र शाह एवं गोपाल हरसौला ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरी हवेली की साज सज्जा एवं बिजली के बल्बों से आलोकित करके दर्शनीय एवं मनोहारी बनाया गया है  । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 जून गुरूवार को प्रातः 10 बजे से गोवर्धननाथ जी की हवेली से श्रीमद भागवत रसपान महोत्सव के तहत प्रातः 10 बजे से श्री भागवतजी की  बेंडबाजो के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी जो नगर के मुख्य मार्गेा से होते हुए कथास्थल पहूुंचेगी । चल समारोह का नगर के प्रमुख चोराहों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जावेगा । जिसमें कथाकार शास्त्री सतीश शर्मा ग्वालियर भी शामील होगें । भागवत कथा पैलेस गार्डन पर  प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायंकाल 7 बजे तक की जावेगी । भागवत कथा का समापन 12 जुून को सुदामा चरित्र एवं पूर्णाहूति के साथ होगा। श्री शाह ने बताया कि 6 जून से  16 जून  तक 151 वें पाटोत्सव के लिये सभी तेयारिया पूरी करली गई है  । भगवान गोवर्धननाथजी की हवेली में 6 जून को राजभोग के समय चन्दन चोली मनोरथ, शयन समय में मोती बंगला मनोरथ, 7 जून को शयन समय में नौका विहार मनोरथ, 8 जून को शयन समय में पनघट मनोरथ, 9 जून को राजभोग समय में नन्द महोत्सव तथा शयन समय पर कमल तलाई मनोरथ, 10 जून को शयन समय में अष्टखंभ मनोरथ, 11 जून को शयन समय पर आम्र कंुज मनोरथ, 12 जून को शयन समय पर ब्रजकमल मनोरथ, 13 जून को राजभोग समय पर कुण्डवासा मनोरथ एवं शयन समय पर गौचारण मनोरथ, 14 जून को बडी फुल  मंडली मनोरथ, 15 जून को शयन समय ब्यावला-विवाह खेल मनोरथ होगा वही मुख्य आयोजन 16 जून को होगा जिसमें राजभाग समय पर तिलक आरती पाटोत्सव दर्शन  दोपहर 3-30 बजे भव्य शोभायात्रा तथा सांकयाल बडा मनोरथ छप्पन भोग अर्पण का श्री गिरधर विलास बाडी पर होगा जिसमें पहली बार भगवान श्री गोवर्धननाथजी  हवेली से बाडी तक समारोह पूर्वक गाजे बाजे के साथ छप्पन भोग अर्पण में शामील होगें । आयोजन समिति ने नगर की धर्मप्राण जनता से अनुरोध किया है कि 6 जून गुरूवार को अधिक से अधिक संख्या में  सपरिवार प्रातः 10 बजे आयोजित होने वाली शोभायात्रा में  सहभागी होकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।

कलेक्टर ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुवे

jhabua news
झाबुआ । आज प्रातः 11 बजे जनसुनवाई कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गयी। जिसमें आवेदन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने लिये एवं जनसुनवाई में जिला पंचायत झाबुआ मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे, एवं एसडीएम झाबुआ श्री के.सी परते सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम पंचायत डावडी पेटलावद के ग्रामीणो ने संरपच, सचिव द्वारा सीसी रोड मद की राषि निकालकर निजी हित में व्यय करने एवं रोड निर्माण नहीं करने के विषय में जांच कर मुकदमा कायम करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। श्री मानसिंह पिता कसना भूरिया निवासी खरडूबडी में निजी कृषि भूमि बन्दोबस्त में त्रुटी पूर्ण इन्ट्री करने की षिकायत की एवं सुधार करवाने के लिये आवेदन किया। श्री कैलाष पिता मनसु कतिजा ग्राम चैनपुरी थांदला ने अपनी निजी भूमि के पास भेडपालन केन्द्र के चैकिदार द्वारा विवाद करने, भूमि का सीमांकन करवाने, चैकिदार को हटाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। उसने बतायाकि वर्तमान में भेडपालन बन्द है। श्री नाना मावी माधोपुरा झाबुआ ने भूमि का सीमांकन करवाने के लिये आवेदन दिया। श्री षिवलाल वर्मा एवं अन्य ग्रामीण निवासी ग्राम पंचायत भगोर ने माही नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने की षिकायत की एवं भीषण गर्मी में पानी पीने की समस्या का सम्माधान करवाने के लिये आवेदन दिया। श्री नगीन पिता श्री बुचा रसोलिया ग्राम टांडी राणापुर द्वारा प्रस्तुत आवेदन में प्रधानमंत्री आवास की मांग की गई। श्री दिनेष पिता सोमला भूरिया निवासी आमलीपाडा में रेलवे लाइन के लिये अधिग्रहण की गई कृषि भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिये आवेदन दिया। जनसुनवाई में 98 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 15 आवेदन पत्र हेण्डपम्प से संबंधित थे जिसमें सरपंच ग्राम मोहनपुरा भूराका राणापुर, ग्रामवासी मांगु पिता पाटलिया दौलतपुरा रामा, श्री पारसिंह अन्य ग्राम फुलधावडी के हेण्डपम्प चाहिए। ग्राम पंचायत वगईबडी  राणापुर में हेण्डपम्प, ग्राम पंचायत गलती के ग्राम सुरडिया राणापुर में हेण्डपम्प, ग्राम करडावद के तीतरिया फलिया झाबुआ, ग्राम विसलपुर, भाटीपाडा, एवं भूरिया फलिया में, ग्राम अगेरा राणापुर, तडवी फलिया में हेण्डपम्प, श्री कानजु पिता नानकु, ग्राम पंचायत रामपुरा मेघनगर में हेण्डपम्प चाहिये। ग्राम पंचायत टेमरिया पेटलावद में पेयजल संकट है मुख्यमंत्री पेयजल योजना स्वीकृत है किन्तु कार्यवाही नहीं की गई है। ग्राम हरीपुरा, डावर फलिया में हेण्डपम्प, ग्राम डिग्गी राणापुर में, ग्राम पंचायत मोरझीरी थांदला में हेण्डपम्प, ग्राम डूंगरालालू झाबुआ में हेण्डपम्प के लिये आवेदन किये गये। दिव्यांगजनो एवं बुजुर्गो से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने प्रथम तल पर आकर आवेदन लिये ताकि उन्हे आवेदन देने के लिये सीडीया न चढना पडे।

कलेक्टर की अध्यक्षता में अन्तरविभागीय कार्यषाला का आयोजन

झाबुआ । झाबुआ- राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 जून से 30 जून 2019 तक सम्पूर्ण माह को ’’मलेरिया निरोधक माह’’ के रूप में मनाया जाना हैं । सम्पूर्ण माह में जन जागृति हेतु विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जावेगी । इसी क्रम में दिनांक 03 जून को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी की एक दिवसीय ’’अन्तरविभागीय कार्यषाला’’ का आयोजन किया गया । कार्यषाला में मलेरिया/डेंगू/तथा चिकुनगुन्या रोग के नियंत्रण में अन्तरविभागीय सहयोग हेतु नगर निकाय/नगरपालिका, महिला एंव बाल विकास विभाग मत्स्य विभाग, लोक निर्माण विभाग,जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग वन विभाग, राजस्व, सहकारिता, ग्रामीण विकास अभिकरण, षिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, जनसम्पर्क, प्रेस इलेक्ट्रोनिक मिडिया, पंचायत, विभाग प्रमुख एंव एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत जिला समन्वयक एवं उनका बीसीसीएफ स्टाॅफ को कार्य एंव दायित्व के बारें में आवष्यक जानकारी से अवगत कराया जाकर सहयोग की अपेक्षा की गई जिससे मलेरिया/डेंगू एंव चिकुनगुन्या के नियंत्रण हेतु आपसी समन्वयता से रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिष्चित की जा सके । कार्यषाला में नगरपालिका/नगर निकाय के प्रभारी को षहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन नालियों की साफ-सफाई, अनावष्यक गड्डे को पाटने, अवांछित जल स्त्रोत में पानी की निकासी, मच्छरजन्य परिस्थितियों का समाप्तिकरण, नालियों में कीटनाषक डालकर मच्छर उत्पत्ति स्थल के समाप्तिकरण हेतु निर्देषित किया गया । कार्यषाला में मलेरिया/डेंगू, एंव चिकुनगुन्या रोग के नियंत्रण हेतु किये गये प्रयास एंव उपलब्धि की जानकारी पाॅवर पाईंट के माध्यम से प्रजेन्टैषन दिया गया। कार्यषाला में जिला कलेक्टर  श्री प्रबल सिपाहा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, संयुक्त कलेक्टर श्री एम.एल.मालवीय, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास श्री प्रषान्त आर्य, श्रम पदाधिकारी श्री एस.एस.ठाकुर, कार्यपालन अधिकारी आर.ई.एस. श्री एन.एस.चैहान, श्री हर्षल पंचोली, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पेटलावद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, पेटलावद, मेघनगर, रामा, थांदला, नगरपालिका रानापुर, मेघनगर, थांदला के प्रतिनिधि व अन्य कई विभाग प्रमुख उपस्थित थें ।

जिले में सोयाबीन कृषको के लिये उपयोगी सलाह

झाबुआ । उत्पादन में स्थिरता की दृष्टि सें 2 से 3 वर्ष में खेत की गहरी जुताई करना लाभप्रद होता है। जिन किसान भाईयों ने खेत की गहरी जुताई नही की हो अवष्य करें। उसके बाद बख्खर/कल्टीवेेटर एवं पाटा चलाकर खेत को तैयार करे। खेत अंतिम बखरनी से पुर्व अनुषंसित गोबर की खाद 10 टन/हे. या मुर्गी की खाद 2.5 टन/हे. की दर से डालकर खेत में फैला दें। अपने क्षैत्र के लिये अनुषंसित सोयाबीन किस्मों में से उपयुक्त किस्म का चयन कर बीज की उपलब्धता सुनिष्चित करें। उपलब्ध सोयाबीन बीज का अंकुरण परीक्षण न्युनतम 70 प्रतिषत सुनिष्चित करें। बौवनी के समय आवष्यक आदान जैसे उर्वरक, खरपतवारनाषक, फफुंदनाषक, जैविक कल्चर आदि का क्रय कर उपलब्धता सुनिष्चित करें। किसान भाई कृषि आदान सामग्री का कृय पंजीक्रत/अधिक्रत विक्रेताओं से खरीदे एवं पक्का बील अवष्य प्राप्त करे। पीला मोजाईक बीमारी की रोकथाम हेतु अनुषंसित कीटनाषक थायोमिथाक्सम 30 एफ.एस. 10 एम एल /कि.ग्रा.बीज या इमिडाक्लोप्रिड 48 एफ.एस. 1.2 मि.ली./कि.ग्रा.बीज से बीज उपचार करने हेतु क्रय/उपलब्धता सुनिष्चित करें। सामग्री वर्षा के आगमन पष्चात, सोयाबीन की बौवनी हेतु मध्य जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह का उपयुक्त समय है।

कोई टिप्पणी नहीं: