झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 जून 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

संसदीय क्षेत्र की रेल्वे समस्या को लेकर सांसद गुमानसिंह ने रेल मंत्री पियूष गोयल को मांग पत्र प्रस्तुत किया ।
संसदीय क्षेत्र की मांगों को गंभीरता से  निराकृत करवा रहे सांसद ।
jhabua news
झाबुआ । रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर ने सांसद पद की शपथ लेने के साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जहां संसद मे प्रश्नोत्तर के माध्यम से क्षेत्र की मांग को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाई हेै, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने  मुद्दे को लेकर संसद मे मध्यप्रदेश सरकार को आडे हाथ लिया वही कानून एवं व्यवस्था को लेंकर प्रदेश की मांग्रेस सरकार को बर्खास्रूत करने की मांग की । साथ ही पूरे संसदीय क्षेत्र के तेजी से विकास को लेकर भी वे गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वाह करने में पीछे नही रह रहे हे । गुरूवार को सांसद गुमानसिंह डामोर ने दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से उनके कार्यालय में जाकर भेंट करके रतलाम झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले की रेल समस्या को लेकर करीब 1 घंटे तक विस्तार से चर्चा करके उन्हे मांग पत्र प्रस्तुत करके इनके निराकरण का अनुरोध किया । केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल को प्रस्तुत मांग पत्र में उन्होने पश्चिम रेल्वे के महत्वपूर्ण जंक्शन एवं स्टेशन रतलाम के आधुनिकीकरण की मांग करते हुए उन्हे आदर्श रेल्वे स्टेशन की सभी सुविधायें मुर्हैया कराने की मांग करते हुए कहा कि रतलाम महत्वपूर्ण रेल्वे स्टेशन होकर पूरे देश तक यहां से रेल्वे  सुविधा उपलब्ध हैे ऐसे मे यात्रियों की सुविधा को बढाते हुए इसका आधुनिकीकरण किया जावे । वही सांसद श्री डामोर ने आलीराजपुर से छोटा उदयपुर रेल्वे ट्रेक पर सवारी गाडियां शुरू करने का मांग पत्र भी दिया ताकि इस अचंल के लोगों को यातायात एवं परिवहन आदि की सुविधा मिल सकें  तथा मध्यप्रदेश का गुजरात राज्य से सीधा संपर्क रेल्वे के माध्यम से हो सकें । श्री डामोर ने झाबुआ जिले के एक मात्र बडे रेल्वे स्टेशन मेघनगर जो राजस्थान, धार जिले सहित जिले का महत्वपूर्ण स्टेशन है तथा मोहनखेडा तीर्थ के लिये यहां प्रतिदिन सैकडो की संख्या में यात्रियों का आना जाना बना रहता है,  पर 4 से 5 महत्वपूर्ण लम्बी दूरी की ट्रेने जिनका स्टापेज नही है, उनका स्टापेज किया जावे  ताकि यात्रियों को पर्याप्त सुविधाये मिल सकें । वही उन्होने रेल मंत्री से  बामनिया रेल्वे स्टेशन पर भी 3 से 4 ट्रेने  जिनका स्टापेज नही है के स्टापेज स्वीकृत करने की मांग करते हुए कहा कि बामनिया रेल्वे स्टेशन से  तारखेडी सहित कई धार्मिकतीर्थ स्थान है जहां यात्रियों के आवागमन के अलावा व्यापारी गतिविधियों के लिये भी यहां इन गाडियों का स्टापेज जरूरी है । सांसद ने रतलाम से बांसवाडा के रेल्वे ट्रेक के कार्य को शीघ्र ही पूरा करके इसे शुरू करने की मांग करते हुए  इसे भी जनहित में जरूरी बताया । वही उन्होने रेल मंत्री से दाहोद से इन्दौर तक  के रेल्वे ट्रेक के निर्माण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि इसके लिये बजट में पर्याप्त आबंटन दिया जाकर इस कार्य को पूरा किया जावे । रेल मंत्री पियूष गोयल ने सांसद गुमानसिंह डामोर को इन सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का भरोसा दिलाया । सांसद गुमानसिंह डामोर की इस पहल पर पूरे संसदीय क्षेत्र में खुशियां व्याप्त है तथा आशा की जारही है कि उनके प्रयासों से इस संसदीय क्षेत्र का तेजी का विकास का क्रम शुरू होगा ।,

भाजपा सदस्यता अभियान के मंडल स्तरीय प्रभारियों की घोषणा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान ’’2019 संगठन पर्व ’’ की जिम्मेवारियों के निर्वहन के लियेे पार्टी के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने  संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा के निर्देशानुसार तथा क्षेत्रीय  सांसद गुमानसिंह डामोर  की सहमति से जिला सदस्यता प्रभारी ओपी राय एवं सह प्रभारी श्यामा ताहेड जिला महामंत्री के द्वारा  मंडल अध्यक्षों की सहमति से जिले के सभी 18 भाजपा मंडलों के सदस्यता प्रभारियों एवं सहप्रभारियों की घोषणा कर दी गई है ।  जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने बताया कि घोषणा के अनुसार भाजपा मंडल कल्याणपुरा के लिये प्रभारी प्रकाश राठौर, सह प्रभारी धुमसिंह निनामा, झाबुआ नगर मंडल के लिये प्रभारी अंकुर पाठक, सह प्रभारी जुवानसिंह गुण्डिया, झाबुआ गा्रमीण मंडल के लिये प्रभारी मांगीलाल भूरिया, सह प्रभारी रादूसिंह भूरिया,  कुंदनपुर मंडल प्रभारी सुभाष जैन, सह प्रभारी, थावरसिंह भूरिया, रानापुर नगर मंडल के लिये प्रभारी, गोविंद अजनार, सहप्रभारी ललीत बंधवार, रानापुर ग्रामीण मंडल प्रभारी मुकेश मेडा, सह प्रभारी रणसिंह सिंगार, बोरी मंडल प्रभारी सुरेरसिंह डावर, सह प्रभारी कांति अजनार, मेघनगर मंडल के लिये प्रभारी मुकेश बामनिया, सह प्रभारी भाविक बारोट, मदरानी मंडल प्रभारी कैलाश सैलोत सह प्रभारी देवा डामोर, नौगांवा मंडल प्रभारी जवसिंह परमार सह प्रभारी प्रकाश डामोर, थांदला नगर मंडल प्रभारी सुरेश राठौर, सह प्रभारी  शांतिलाल सोलंकी, थांदला गा्रमीण मंडल प्रभारी  भरत कटारा सह प्रभारी  बालु खडिया, खवासा मंडल प्रभारी कमल चावडा सह प्रभारी जीतू सेन, पेटलावद मंडल प्रभारी संजय कहार सह प्रभारी मुकेश परमार, पेटलावद गा्रमीण मंडल प्रभारी कालुसिंह मेडा, सह प्रभारी  गोपालसिंह राठौर, रायपुरिया मण्डल के लिये प्रभारी अनील मुथ, सहप्रभारी कुलदीप नववंशी, रामा मंडल प्रभारी मदन भूरा सह प्रभारी पंकज कोठारी, एवं पारा मंडल के लिये प्रभारी आनन्द सरतालिया एवं सह प्रभारी राजेश पारगी को दायित्व सौपा गया है । जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एवं प्रभारी ओ पी राय के अनुसार प्रदेश के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 3 जुलाई के मध्य जिले के सभी मंडलों में सदस्यता अभियान ’’2019 संगठन पर्व ’’ की बैठके आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।

30 जून को  जिला भाजपा सदस्यता अभियान की बैठक लेगें भगतसिंह कुषवाह
भाजपा की बैठक में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाष षर्मा ने दी जानकारी
jhabua news
झाबुआ ।  भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2019 संगठन पर्व के संबंध में गुरूवार को जिला भाजपा कार्यालय में बैठक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें जिला सदस्यता प्रभारी ओपी राय, सह प्रभारी महामंत्री श्यामा ताहेड, कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, अंकुर पाठक, जुवानसिंह गुण्डिया, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी उपस्थित रहे । भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान 2019 को संगठन पर्व के रूप  मनाये जाने  को लेकर आगामी 30 जून रविवार को स्थानीय शगुन गार्डन में प्रातः 11 बजे से  मुख्य अतिथि प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चे के जिलाध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह तथा संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा द्वारा मार्गदर्शन दिया जावेगा । जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह तािा प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत के निर्देशानुसार बैठक में सांसद गुमानसिंह डामोर, जिले में निवासरत भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, संभागीय संगठन मंत्री, जिला कार्य समिति सदस्य, प्रदेश कार्य समिूति के सदस्य, जिला सदस्यता प्रभारी, सह प्रभारी, जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, मंडलों के सदस्यता प्रभारी, एवं सह प्रभारी, मोर्चे के जिला व प्रदेश पदाधिकारी, प्रकोष्ठो के जिला संयोजक , प्रदेश संयोजक, पूर्व विधायकगण, नगरपालिका, नगरपरिषद के अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जिला सहकारी बेंक के पूर्व अध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्यतः अपेक्षित रहेगी । भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने पार्टी की जिला ईकाई के समस्त अपेक्षित पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों से 30 जून को प्रातः 11 बजे शगुन गार्डन में आयोजित विशेष बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।

आचार्य आदर्षरत्न सागर जी कां कल्याणपुरा में हुआ मंगल प्रवेश
29 मई से तीन दिनों तक झाबुआ में बहेगी ज्ञान गंगा
jhabua news
झाबुआ । श्री संघ के प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री नवरत्न सागर जी के सुशिष्य आचार्य श्री आदर्शरत्न सागर जी म.सा. जी का गुरूवार सुबह 9 बजे कल्याणपुरा में मंगल प्रवेश हुआ। सकल श्री संघ की ओर से आचार्यश्री की अगवानी की गई । इस अवसर पर आचार्यश्री ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि भगवान महावीर के सत्य,धर्म,शांति,प्रेम एवं अहिंसा के सिद्धांत आज भी विश्व शांति के लिये प्रासंगिक है तथा जब तक हम सभी निस्वार्थ सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का संपादन नही करेगें तब तक हमे आत्मीय शांति प्राप्त नही हो सकती है । मूर्ति पुजक श्री संघ द्वारा इस अवसर पर नवकारसी का आयोजन रखा गया जिसमें सकल श्रीसंघ ने नवकारसी का लाभ लिया एवम महाराजश्री की आगवानी कर प्रवचन का लाभ लिया । सकल श्री संघ के संजय मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि  परम पूज्य आदर्शरत्न सागर जी मसा आदि ठाणा-5 गणिवर्य पदवी के प्श्चरात झाबुआ नगर में 29 जून को मंगल प्रवेश करेगें । शनिवार को प्रातः 9 बजे श्री महावीर बाग से बावन जिनालय तक उनका चल समारोह के साथ बावन जिनालय में मंगल प्रवेश किया जावेगा  जहां आचार्य श्री बावन जिनालय में दर्शन वंदन पश्चात प्रातः 10-30 बजे  मंगल प्रवचन देगें । इस अवसर पर नवकारसी कका आयोजन भी होगा ।  आचार्य श्री के मंगल प्रवेश पर आज 28 जून को पूज्य आचार्य श्री की निश्रा में केशरियानाथ जैन तीर्थ रंगपुरा में बच्चों को स्वल्पाहार का प्रातः 9 बजे वितरण होगा । 30 जून को आचार्यश्री की निश्रा में श्री सदगुरू गौशाला पर दोपहर 3 बजे गायों को रोटी, लाप्सी गुड वितरण एवं अभिमंत्रित वासक्षेपकिया जावेगा । 1 जुलाई को प्रातः 11-45 बजे सामुहिक आंयम्बिल  एवं दोपहर 2 से 3 बजे तक नमस्कार महामंत्र जाप एवं सामयिक होगी । 2 जुलाइ्र्र को दोपहर 2 से 3 बजे तक बावन जिनालय में प्रश्नमंच का आयोजन किया जावेगा । आगामी तीन दिनों तक पूज्य आदर्शरत्न सागर जी मसा द्वारा बावन जीनालय में प्रातः 9 से 10 तक मंगल प्रवचन दिया जावेगा ।

पत्रकार चक्रेश जैन के हत्यारों को क्यों बचाया जा रहा, आइजा के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आक्रोश जताया

,झाबुआ। शाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को जिंदा जलाकर जघन्य हत्या करने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर मप्र ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है। आइजा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र भेजकर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दे। श्री डाकोलिया ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि सागर जिले के शाहगढ़ में पत्रकार चक्रेश जैन को एक शासकीय कर्मचारी द्वारा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई। जैन ने अपने पत्रकारिता धर्म का पालन करते हुए जनपद पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर किया था। भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद शासन द्वारा जनहितकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे कई शासकीय कर्मचारियों पर गाज गिरने वाली थी। घोटाला उजागर होने के भय से उक्त पंचायत के महकमे के कर्मचारियों ने यह दिल दहला देने वाला कृत्य कर दिया। प्रजातंत्र के इस चैथे स्तंभ पर किए गए कायराना हमले की ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन कड़े शब्दों में निंदा करता है।

मुख्यमंत्री की घोषणा का नहीं हो रहा पालन
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभी कुछ दिन पूर्व ही घोषणा की थी कि पत्रकारों को प्रताड़ित करने वालो को बख्शा नही जाएगा, लेकिन यहां तो भृष्टाचार के उजागर करने मात्र से जैन को जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। दूसरी और इस घटना को लेकर वहां का शासन-प्रशासन और पुलिस तंत्र भी आरोपियों को साथ देकर प्रश्रय दे रहा है। जो दुःखद ही नही निंदनीय भी है।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एशोसिएशन मांग करता है कि पत्रकार चक्रेष जैन के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। इसके साथ ही आइजा के राष्ट्रीय मंत्री संजय लोढ़ा, संरक्षक ऋतुराज बुड़ावनवाला, हिम्मत मेहता, महासचिव शिरिष सकलेचा, उपाध्यक्ष प्रतीक डोसी, ,प्रदेश प्रचार सचिव विमल कटारिया, शैतानमल कुमट, कल्याण भांगू, मनीष कुमट, शुभम जैन ,कीर्ति जैन, पवन नाहर, प्रणय भंडारी, कांतिलाल कोटडिया बबलू मांडोत, जिला मुख्यालय झाबुआ झाबुआ से यषवंत भंडारी, मनोज मेहता आदि ने प्रदेश सरकार से मांग है कि घटना बेहद गंभीर है और यह प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। अगर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार नही किया गया, तो प्रदेश अध्यक्ष संदीप डाकोलिया के नेतृत्व में प्रदेश के जैन पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करेगा।

वार्ड पार्षद की जागरूकता का परिचय, अवगत करवाने पर तत्काल काॅलेज मैदान के सामने हो रहीं किचड़ एवं गंदगी की सफाई करवाई

jhabua news
झाबुआ। शहर के काॅलेज मार्ग पर काॅलेज मैदान के सामने पिछले कुछ दिनों से बारिष के कारण मैदान का पड़ा मलवा सड़क पर आने से अत्यधिक किचड़ एवं गंदगी हो रहंी थी। जिससे वार्ड पार्षद पपीष पानेरी को अवगत करवाने पर उन्होंने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए नगरपालिका को सूचना देकर गुरूवार दोपहर सफाई कार्य करवाया। काॅलेज मार्ग पर काॅलेज मैदान पर इन दिनों काॅलेज प्रबंधन की ओर से करवाएं जा रहे स्टेडियम के निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य से निकलने वाला मलवा गिट्टी-कंकरीले पत्थर मैदान किनारों पर फिंकवाया जा रहा है, जो मैदान की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त होने से बारिष के पानी से बहकर सड़क पर आ जाने से सड़क पर किचड एवं गदंगी हो जाती है। इस कारण मार्ग से निकलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को परेषानी होने के साथ समीप ही बी-4 सिनेमा एवं ईदगाह भी है। साथ ही इस मार्ग पर कई दुकाने एवं रहवासियों के मकान हे, जिन्हें परेषान हो रहंी थी।

पार्षद ने नपा से चर्चा कर तत्काल सफाई करवाई
जब इसकी जानकारी समीप रहवासी एवं दुकानदारों द्वारा गुरूवार को वार्ड पार्षद श्री पानेरी को दी गई, तो तत्काल उनके द्वारा नगरपालिका के निर्माण शाखा प्रभारी प्रहलाद राठौर से चर्चा कर उन्हें सफाई अमले से गंदगी एवं किचड़ की सफाई हेतु कहा गया। बाद गुरूवार दोपहर में निर्माण शाखा प्रभारी श्री राठौर द्वारा सफाई कर्मचारियों से जमा किचड़ एवं गंदगी की सफाई करवाकर समस्या का समधान किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद श्री पानेरी भी मौजूद रहे। पार्षद एवं नपा के इस कार्य की समीप के रहवासी एवं दुकानदारांें ने सराहना की।

आईटीडीपी परियोजना में अनुच्छेद 275(1) में 13 करोड 26 लाख के बनेगे प्रस्ताव
परियोजना सलाहकार मण्डल की बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । परियोजना सलाहकार मण्डल झाबुआ की बैठक का आयोजन आज कलेक्टर सभाकक्ष मे श्री वालसिह मैंडा अध्यक्ष एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र पेटलावाद की अध्यक्षता मे किया गया।ं बैठक मे आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना/प्रस्ताव, आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता पूंजीगत मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना/प्रस्ताव ,संविधान के अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत 2019-20 की कार्ययोजना/प्रस्ताव आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद अंतर्गत 2017-18 मे स्वीकृत राषि से हितगा्रहियो को सामग्री वितरण की समीक्षा की गई एवं संविधान कें अनुच्छेद 275(1) केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत पूर्व वर्ष 2017-18 मे स्वीकृत कार्यो के स्थान पर नवीन कार्यो की स्वीकृती प्रदाय करने पर चर्चा एव अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये संविधान के अनुच्छेद 275(1) अंतर्गत झाबुआ परियोजना को राषि 1326.67 लाख की कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रावधान किया गया है। उक्त योजना अंतर्गत निर्धारित राषि की सीमा में षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्यपालन, आय सृजित योजनाएं आदि सेक्टरों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना/प्रस्ताव भेजकर जिले के हितग्राहियों को लाभान्वित करवाने का निर्णय लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये आदिवासी उपयोजना विषेष केन्द्रीय सहायता राजस्व मद/पूंजीगत मद अंतर्गत झाबुआ परियोजना को राषि 1326.67 लाख की कार्ययोजना/प्रस्ताव तैयार करने हेतु प्रावधान किया गया है। उक्त योजना अंतर्गत निर्धारित राषि की सीमा में षिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्यपालन, आय सृजित योजनाएं आदि सेक्टरों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना/प्रस्ताव अनुसार संबंधित विभाग प्रमुखों को अवगत करवाया गया एवं दिषा-निर्देष अनुसार अपने विभाग की कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देषित किया गया। बैठक में मत्स्य विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये गये कि मौसमी तालाबों में मत्स्य आहार प्रदाय योजना में हितग्राहियों को चिहिन्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित करके आगामी कार्यवाही करे। मत्स्य बीज उत्पादन एवं मत्स्य पालन के अच्छे हितग्राहियों का चयन कर लाभान्वित करवाये। बैठक में नवनियुक्त अध्यक्ष परियोजना सलाहकार मण्डल श्री वालसिंह मेडा का स्वागत कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने किया एवं सदस्यों का स्वागत एसी ट्रायबल श्री प्रषांत आर्य नें किया। बैठक में विधायक थांदला श्री वीरसिंह भूरिया, कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, एसी ट्रायबल श्री प्रषांत आर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षांति डामोर, जनपद अध्यक्ष रामा श्री राधुसिह बघेल, जनपद अध्यक्ष थांदला श्री गेन्दाल डामोर, सासंद प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाष षर्मा, सहित षासकीय अधिकारी एवं मण्डल के सदस्य उपस्थित थे।

जिले में अब तक 130.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
           
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 130.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 129.0 मि.मी, रामा में 93.0 मि.मी., पेटलावद मे 104.6 मि.मी, थांदला मे 167.2 मि.मी., मेघनगर मे 127.0 मि.मी., राणापुर मे 160.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई। जिले में विगत 24 घण्टो में औसतन 25.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। अब तक वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 24.8 मि.मी, रामा में 12.0 मि.मी., पेटलावद मे 10.4 मि.मी., थांदला मे 24.8 मि.मी., मेघनगर मे 35.0 मि.मी., राणापुर मे 48.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो के लिए कार्यषाला  संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लैगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 पाक्सो वर्तमान में प्रभावषाील है। पाक्सो एक्ट के प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तरीय अंतरविभागीय उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन आज होटल एम-2 में किया गया। कार्यषाला में मुख्य अतिथि पुलिस अधिक्षक श्री विनीत जैन ने कहां कि बच्चो के साथ हो रहे अपराधो से उन्हे बचाने के लिये बच्चो को सर्तक करना जरूरी है इसके लिये बच्चो के स्कूलो में विडियो के माध्यम में उन्हें सुरक्षा संबंधित विडियो दिखाकर जानकारी दी जाये। साथ ही बच्चो के सवालो के जवाब देने के लिये भी कोई न कोई व्यक्ति/षासकीय सेवक आयोजन के समय उपस्थित रहना चाहियें। कार्यषाला को बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती सक्सेना, श्री यषवंत भंण्डारी ने भी सम्बोधित किया। कार्यषाला में स्वागत भाषण जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी श्री बघेल ने दिया। श्री बघेल ने कार्यषाला के उद्देष्यो को भी विस्तार पूर्वक बताया।

आदर्श आवासीय विद्यालयो के विद्यार्थियों के लिये षैक्षणिक व्यवस्थाए करने के लिये संचालक मण्डल की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मोरडुण्डिया एवं अगराल (थांदला) के संचालक मण्डल की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में आहूत की गई है, बैठक में कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देष दिये कि शाला में कक्षा 7,8 एवं 11 वीं की रिक्त सींटों पर एक बार पुनः विज्ञप्ति जारी कर पूर्ति की जाये अन्यथा एम.पी.बोर्ड से मेरिट अनुसार काॅसिंलग कर पूर्ति की जावेगी।  विद्यार्थियों के षैक्षणिक कार्य के लिये अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जायें,यदि किसी विषय में आवेदन-प्राप्त नहीं होते है,तो पुनः आवेदन प्राप्त किये जावें। शिक्षा गुणवत्ता पर विषेष ध्यान दिया जाये, विद्यार्थियो के बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु आवश्यक व्यवस्थाऐ सुनिष्चित की जाये। रसोईयन के पदों का छात्रों/छात्राओं की संख्या के आधार पर आंकलन कर शासन के निर्देशानुसार मानदेय की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति प्राप्त की जायें। विद्यालय एवं छात्रावासों के लिये उपयोगी सामग्री के प्रस्ताव तैयार किये जाकर जेम पोर्टल के माध्यम से क्रय किये जायें। गणेवश एवं ब्लेजर के लिए राशि सीधे छात्रों के व्यक्तिगत खाते में जारी कर सामग्री के भौतिक सत्यापन के पश्चात अंतरण की जायें। संस्था के निर्माण कार्य हेतु पी.आई.यू को आवश्यक निर्देश दिये गये। विद्यालय के उत्तम परीक्षा परिणाम एवं मोरडुण्डिया से 02 विद्यार्थी जे.ई.ई में  तथा अगराल से 01 जे.ई.ई एवं 05 नीट में विद्यार्थी चयनित होने पर संचालक मण्डल द्वारा प्रसन्नता जाहिर की गई तथा धन्यवाद् के साथ बैठक समाप्त हुई।

बीज विक्रेता मेसर्स खेडापति बीज भण्डार, पारा  का कपास बीज नया-32 प्रतिबंधित

झाबुआ । जिले के कृषकों को गुणवत्तापूर्ण, उचित मूल्य पर मानक स्तर का बीज सुगमता से उपलब्ध करवाने की दृष्टि से दिनांक 26 जून 2019 को जिला स्तरीय गुण नियंत्रण दल द्वारा भ्रमण किया गया। बीज विक्रेता मेसर्स खेडापति बीज भण्डार, पारा विकासखण्ड रामा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज विक्रेता की फर्म में भण्डारित कपास बीज किस्म नया-32 बीज प्रदाय कम्पनी पारस जेनेटेक मेमनगर अहमदाबाद के बीज की बीज विक्रेता के पंजीयन पत्र में इन्द्राज नहीं पाये जाने के कारण मौके पर ही बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया तथा बीज विक्रेता द्वारा बीज (नियंत्रण) आदेष 1985 में निहित प्रावधानो का पालन नही किये जाने के कारण बीज विक्रेता को बीज विक्रय हेतु जारी किया गया पंजीयन पत्र निलंबित किया गया। विभन्न माध्यमों से प्राप्त अमानक स्तर के बीजों के जिले मे विक्रय की सूचना मिलने पर दल द्वारा बीज विक्रेता मेसर्स छगनलाल-सुन्दरलाल प्रजापति राणापुर की फर्म का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज उत्पादक कम्पनी पाटीदार सीड्स प्रायवेट लिमिटेड रावजी मार्केट हाईवे रोड वडाली साबरकांठा (गुज.) द्वारा उत्पादित कपास बीज पाटीदार-8 बीज विक्रेता के बीज विक्रय पंजीयन पत्र में इन्द्राज नही पाये जाने के कारण बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया तथा निर्देषित किया गया है कि अधिकृत बीज कम्पनी के किस्मो का ही व्यवसाय करें। जिन अधिकृत बीज कम्पनी के किस्मो का व्यवसाय करें उनका बीज विक्रय पंजीयन पत्र मे इन्द्राज अनिवार्यतः करवाये। बीज विक्रेता मेसर्स सांवरिया सेठ कृषि सेवा केन्द्र राणापुर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बीज विक्रेता की फर्म में भण्डारित कपास बीज बीज प्रदाय कम्पनी पाटीदार सीड्स प्रायवेट लिमिटेड, रासी सीड्स प्रायवेट लिमिटेड एवं नुजिविडु सीड्स का बीज विक्रेता के पंजीयन पत्र में इन्द्राज नही पाये जाने के फलस्वरुप बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया। अन्य बीज विक्रेताओं से भी विभाग द्वारा आग्रह किया जाता है कि बीज नियंत्रण आदेष/अधिनियम का पालन करें एवं कृषकों के हित मे कार्य करें। विभाग द्वारा किसान बन्धुओं से यह भी अपील की जाती है कि वे अधिकृत बीज विक्रेता से गुणवत्तापूर्ण बीज उचित मुल्य पर खरीदें तथा पक्का बिल आवष्यक लेवें। अधिक जानकारी के लिये कृषि विज्ञान केन्द्र नजदीकी कृषि कार्यालय या विभागीय मैदानी अमलों से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त करें।

परिवार नियोजन से निभाऐं जिम्मदारी और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी

झाबुआ । जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि 11 जुलाई 2019 को विष्व जनसंख्या दिवस मनाया जाना है और इसी के साथ पूरे प्रदेष में जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जायेगा। 11 जूलाई 2019 से 11 अगस्त 2019 तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जायेगा। 11 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रम जिला स्तर एवं ब्लाॅक स्तर पर किये जावेगे। जिससे कि महिला एवं पुरूष द्वारा स्थाई एवं अस्थाई परिवार कल्याण के साधानो को अपनाये जाने हेतु प्रेरित किया जावेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एन0के0 पठान द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष अनुसार इस वर्ष भी परिवार नियोजन में षत् प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त की जावेगी।

राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु आन लाईन समय सारणी जारी

झाबुआ । राज्य एवं जिला स्तर पर कर्मचारियों के स्थानांतरण हेतु आन लाईन समय सारणी जारी की गई है। जिसमें शैक्षणिक अमले का स्वैच्छिक स्थानांतरण के लिए आवेदको द्वारा एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से 5 जुलाई  तक पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।  शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक अमले का स्वैच्छिक एवं प्रशासकीय स्थानांतरण आदेश पोर्टल के माध्यम से 15 जुलाई तक जनरेट कर जारी किया जायेगा। स्थानांतरित कर्मचारियों को स्थानांतरित स्थल पर 22 जुलाई तक पदभार ग्रहण करना आवश्यक होगा।

पंचायत परिसीमन का कार्य 1 जुलाई से

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों ग्राम जनपद एवं जिला स्तर पर परिसीमन की कार्यवाही 1 जुलाई से 31 जुलाई के मध्य की जाएगी। सम्बंधित अधिकारियों को समस्त नई बसाहटों को चिन्हांकित कर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार परिसीमन की कार्यवाही में शामिल करने की कार्यवाही के निर्देश दिय गए है। आयोग के निर्देशानुसार 5000 से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को विभाजित किया जाएगा नवगठित पंचायत की जनसंख्या 2000 से 2500 के मध्य होनी चाहिए।

प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

झाबुआ ।शिक्षा का अधिकार कानून के तहत संचालित प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन 30 जून तक ऑनलाईन प्राप्त किये जाएंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र के प्रस्ताव पर एनआईसी  www.educationportal.p.gov.in/rte पर निजी विद्यालयों के लिए यह सुविधा प्रारंभ की गई है। संबंधित बीआरसीसी के द्वारा आवेदन तिथि के 15 दिन में स्कूलों का भौतिक सत्यापन किया जाकर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित की जायेगी।  जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राप्त मान्यता आवेदनों का 30 दिन में निराकरण किया जायेगा। प्रायवेट स्कूलों की मान्यता नवीनीकरण की यह ऑनलाईन प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in के आरटीई प्रभाग से संचालित होगी।

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा हेतु आवेदन 15 जुलाई तक
     
झाबुआ । अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु इंजीनियरिंग, प्योर साईसेंस एवं एप्लाईड साईसेंस, एग्रीकल्चर साईसेंस, मेडिकल, मैनेजमेंट, इंटरनेशनल, कामर्स एवं एकाउंटिंग फायनांस, फारेस्ट्री एवं नेचुरल साईसेंस, विधि (लॉ) विषयों में स्नातकोत्तर उच्चतर की उपाधियों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।  प्रवेश हेतु शोध उपाधि के लिए आवेदक संबंधित स्नातकोत्तर परीक्षा प्रथम श्रेणी अथवा 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उतीर्ण तथा संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का अध्यापन, शोध, व्यावसायिक अनुभव, एम.फिल. उपाधि प्राप्त हो एवं स्नातकोत्तर के लिए आवेदक स्नातक उपाधि प्रथम अथवा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण हो। आवेदक की आय 6 लाख से अधिक नही हो चाहिए तथा आवेदन 15 जुलाई तक आयुक्त अनुसूचित जाति विकास 35 राजीव गांधी भवन श्यामला हिल्स भोपाल को भेजा जा सकता है।

वर्षा को देखते हुए किसानो को दी गई सलाह
          
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी पांच दिनो के लिये जिले मे आसमान मे मध्यम से घने बादल रहने ,तापमान सामान्य रहने व वर्षा 121.0 मि.मि.होने की संभावना है। खरीफ फसलो की बुवाई करे। नया बगीचा लगाने  हेतु उचित  दूरी पर तैयार गड्ढे को गोबर की खाद /वर्मी कंपोष्ट - मिट्टी ़वालू के मिश्रण से भरे। षीघ्र/ मध्यम अवघि की जातियो/फसलो के बीज की व्यवस्था करे। खरीब फसलो की खेती हेतु आदान की व्यवस्था अभी से करें। बीज एवं उर्वरक साथ में मिलाकर बुवाई न करें। टमाटर ,भिण्डी ,बैगन, पालक, ग्वारफली, कद्दूवर्गीय सब्जियो एवं हरी मिर्च की समय पर तुडाई कर ग्रेडिग कर बाजार मे बेचे।

कोई टिप्पणी नहीं: