बिहार : बेगुसराय की लुटती और मरती निरीह जनता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 4 जून 2019

बिहार : बेगुसराय की लुटती और मरती निरीह जनता

murder-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) मृतक दीपक सिंह की पत्नी बंटी देवी ने फूट फूट कर रोते हुए घटना के बारे में बताया कि बभनगामा गांव के ही गोपाल सिंह का पुत्र आशीष कुमार उर्फ राजा जो स्कॉर्पियो का ड्राइवर है।उसने  मेरे पति को जान से मारने के नियत से,बारात जाने के लिए बेगूसराय काली अस्थान अवधेश सिंह के पुत्र बबलू सिंह की शादी में ससुराल से सोमवार को बुलाया था।उसने अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा कर मेरे पति को कारी चक चौक पर ले गया ।मेरे पति स्कॉर्पियो से उतरकर एक पान की दुकान पर खड़े थे।इसी बीच उसने जानबूझकर मेरे पति को जान से मारने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर कारी चक चौक पर मार डाला।इस संबंध में कारी चक गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पूछने पर बताया जिसमें पूर्व मुखिया मोहम्मद मुख्तार आलम,मोहम्मद महबूब आलाम,मुस्ताक,गुलजार आदि ने बताया कि वभनगामा गांव के गोपाल सिंह का पुत्र राजा ने अपने स्कॉर्पियो से कारी चक चौक पर सोमवार की रात में शराब पीने के लिए आया था।उसने स्वर्गीय मुसहरु चौधरी के पुत्र संजू चौधरी के ताड़ी के दुकान पर बैठकर पहले शराब पिया उसके बाद पैसा देने लेने के क्रम में दोनो की बीच आनाकानी करने के कारण दोनों के बीच गाली गलौज हुआ,आपस में हथियार भी दोनो निकाला।इसी बीच उसने अपने स्कॉर्पियो को करीब 500 मीटर की दूरी पर पीछे ले जाकर 120 की स्पीड में स्कॉर्पियो गाड़ी से दोनों पान की दुकान पर खड़े व्यक्ति को कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई।आगे आपको बताते चलें कि बभनगामा गांव का मृतक दीपक सिंह रिफाइनरी में मजदूरी कर अपने घर परिवार को चलाता था ।उसको एक मात्र 6 माह की बेटी लाडो नाम की है।उसकी पत्नी बंटी देवी और उसके ससुर हेमंत सिंह के साथ-साथ पूरे परिवार के अन्य लोगों का भी हाल रो-रोकर बुरा है।

कोई टिप्पणी नहीं: