अरुण कुमार (आर्यावर्त) मृतक दीपक सिंह की पत्नी बंटी देवी ने फूट फूट कर रोते हुए घटना के बारे में बताया कि बभनगामा गांव के ही गोपाल सिंह का पुत्र आशीष कुमार उर्फ राजा जो स्कॉर्पियो का ड्राइवर है।उसने मेरे पति को जान से मारने के नियत से,बारात जाने के लिए बेगूसराय काली अस्थान अवधेश सिंह के पुत्र बबलू सिंह की शादी में ससुराल से सोमवार को बुलाया था।उसने अपने स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठा कर मेरे पति को कारी चक चौक पर ले गया ।मेरे पति स्कॉर्पियो से उतरकर एक पान की दुकान पर खड़े थे।इसी बीच उसने जानबूझकर मेरे पति को जान से मारने के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी से कुचलकर कारी चक चौक पर मार डाला।इस संबंध में कारी चक गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने पूछने पर बताया जिसमें पूर्व मुखिया मोहम्मद मुख्तार आलम,मोहम्मद महबूब आलाम,मुस्ताक,गुलजार आदि ने बताया कि वभनगामा गांव के गोपाल सिंह का पुत्र राजा ने अपने स्कॉर्पियो से कारी चक चौक पर सोमवार की रात में शराब पीने के लिए आया था।उसने स्वर्गीय मुसहरु चौधरी के पुत्र संजू चौधरी के ताड़ी के दुकान पर बैठकर पहले शराब पिया उसके बाद पैसा देने लेने के क्रम में दोनो की बीच आनाकानी करने के कारण दोनों के बीच गाली गलौज हुआ,आपस में हथियार भी दोनो निकाला।इसी बीच उसने अपने स्कॉर्पियो को करीब 500 मीटर की दूरी पर पीछे ले जाकर 120 की स्पीड में स्कॉर्पियो गाड़ी से दोनों पान की दुकान पर खड़े व्यक्ति को कुचल दिया। जिसके कारण घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गई।आगे आपको बताते चलें कि बभनगामा गांव का मृतक दीपक सिंह रिफाइनरी में मजदूरी कर अपने घर परिवार को चलाता था ।उसको एक मात्र 6 माह की बेटी लाडो नाम की है।उसकी पत्नी बंटी देवी और उसके ससुर हेमंत सिंह के साथ-साथ पूरे परिवार के अन्य लोगों का भी हाल रो-रोकर बुरा है।
मंगलवार, 4 जून 2019
बिहार : बेगुसराय की लुटती और मरती निरीह जनता
Tags
# अपराध
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें