बिहार : नीतीश ने शपथ ग्रहण के बाद जो कहा उसमें पीड़ा की झलक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जून 2019

बिहार : नीतीश ने शपथ ग्रहण के बाद जो कहा उसमें पीड़ा की झलक

nitish-pain-shows
अरुण कुमार (आर्यावर्त) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रवक्ता केसी त्यागी ने रविवार को कहा कि केंद्रीय कैबिनेट में जदयू के शामिल होने का वक्त खत्म हो गया है।अब भविष्य में भी जदयू मोदी सरकार में शामिल नहीं होगी।अभी हाल में मोदी कैबिनेट का गठन हुआ है।जिसमें नीतीश कुमार की पार्टी जदयू शामिल नहीं हुई किन्तु बाहर से समर्थन देने का फैसला किया। इसके बारे में नीतीश कुमार ने कहा था कि "अमित शाह" के बुलाने पर मैं उनसे मिलने दिल्ली गया था।शाह ने कहा कि हम एनडीए के घटक दलों को एक-एक मंत्री पद दे रहे हैं।इस पर मैंने कहा कि मंत्रिमंडल में सांकेतिक प्रतिनिधित्व की जरूरत नहीं है।बाद में जदयू के सभी सांसदों ने इस पर सहमति जताई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के नरेंद्र मोदी सरकार में शामिल नहीं होने के फैसले ने बिहार में नई सियासी संभावनाओं को लेकर आपसी बहस की शुरुआत कर दी है।जदयू ने बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की मांग भी तेज कर दी है।इसे लोग दबाव की राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं।संविधान की धारा 370 हटाने की बात हो या अयोध्या में राम मंदिर निर्माण या तीन तलाक और समान नागरिक कानून हो,इन सभी मामलों में जदयू का रुख बीजेपी से अलग रहा है।जदयू इन मामलों को लेकर कई बार स्पष्ट राय भी दे चुकी है।मोदी कैबिनेट में जदयू का शामिल न होना या बिहार में नीतीश कैबिनेट के विस्तार में बीजेपी को जगह न मिलना,बीजेपी-जदयू के बदले संबंध के तौर पर देखा जा रहा है। मंत्री पद की राजनीति के बीच जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि वे (बीजेपी) हमें एक मंत्री पद दे रहे थे जो हमें मंजूर नहीं था।यूनिफॉर्म सिविल कोड और 35ए को लेकर हमारा रुख साफ है।समाज में पहले से काफी मतभेद हैं,इसलिए हम इसे और बढ़ाना नहीं चाहते हैं।बिहार में चुनाव से पहले बीजेपी के साथ अब कोई समझौता नहीं होगा और न ही हमारी पार्टी मोदी सरकार में शामिल होगी। इससे पहले भी जेडीयू प्रवक्ता और प्रधान महासचिव केसी त्यागी कह चुके हैं कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाला है, ऐसे में सांकेतिक मंत्रिमंडल में शामिल होना बिहार के लोगों के साथ इंसाफ नहीं होगा. उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि"जदयू" न नाराज है और न ही असंतुष्ट है।जदयू ने बीजेपी को अपनी स्थिति के बारे में बता दिया है।आने वाले समय में मंत्रिमंडल में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगे जो बात होगी,वह होगी लेकिन सांकेतिक रूप में शामिल नहीं हुआ जा सकता है।उन्होंने यह भी कहा कि दो सीटों वाली पार्टी और 16 सीटों वाली पार्टी में कुछ तो अंतर होना चाहिए।बहरहाल,मौजूदा हालात में जदयू के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के फैसले को लेकर विपक्ष ने प्रश्न उठाने शुरू कर दिए हैं।ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी जदयू को किस ‘संकेत’ के जरिए मनाने में सफल होती है भी या नहीं होती है,यह तो वक्त ही बताएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: