बिहार : जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता को मारी गोली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जून 2019

बिहार : जमीनी विवाद को लेकर पुत्र ने पिता को मारी गोली

son-shot-fatherअरुण कुमार (आर्यावर्त) गढ़पुरा प्रखंड के सोनमा पंचायत स्थित प्राणपुर गांव के वार्ड 15 में भूमि विवाद को लेकर शनिवार की रात एक बेटे ने बाप को ही गोली मार दी।गोली लगने से घायल मो०अब्बास (55) जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं।जानकारी के मुताबिक घटना के समय मो०अब्बास झोपड़ी में सोए हुए थे।इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवक घर में घुसा और उसमें एक ने उनके गाल और बांह में गोली मार दी। घायल मो०अब्बास के मुताबिक उन्हें गोली मारने वाला कोई और नहीं उनका पुत्र ही था।गोली की आवाज सुनने के बाद आस-पड़ोस के कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ तड़पते देख लोगों ने बेगूसराय स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया।जहां मो०अब्बास जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।अब्बास ने अपने पुत्र मोहम्मद शफीक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सफीक इन दिनों अलौली थाना क्षेत्र के कौनियां गांव में रहता है।उसी से आजिज होकर दो साल पूर्व वे प्राणपुर वार्ड 15 में जमीन खरीदकर रहने लगे थे।उनका पुत्र के साथ भूमि विवाद चल रहा है,जिसके कारण उन्हें गोली मारी गई है।उन्हें 4 साल पूर्व भी गोली मारी गई थी,लेकिन वे बच गए थे।घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: