चेन्नई, 27 जून, तमिलनाडु के चेन्नई में एक टीवी पत्रकार, पत्नी तथा उसकी मां अपने घर में बृहस्पतिवार को मृत मिले। शक है उनकी मौत फ्रिज से हुए गैस रिसाव की कारण हुई है। पुलिस ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि तमिल समाचार चैनल में काम करने वाले प्रसन्ना (35), उनकी पत्नी अर्चना (करीब 30) और मां रेवती ने आज सुबह में दरवाजा खटखटाने पर जवाब नहीं दिया। पुलिस ने शुरुआती जांच के हवाले से कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्रिज में धमाका हुआ होगा जिससे गैस का रिसाव हुआ होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग की लपटों की वजह से उन्हें बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला होगा और वे बेहोश हो गए होंगे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की तफ्तीश चल रही है।
शुक्रवार, 28 जून 2019
टीवी पत्रकार और उसके परिवार के सदस्य मृत मिले
Tags
# अपराध
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें