अरुण कुमार (आर्यावर्त) जिले के वीरपुर थाना के वीरपुर बाजार में 28 मई को दिन-दहाड़े किराना व्यवसायी पृथ्वी चौधरी (66) का अपहरण कर हत्या करने के मामले में SP अवकाश कुमार के नेतृत्व में घटना के तुरंत बाद जहां भाग रहे 2 अपराधी को दबोचने में कामयाबी मिली थी,और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ करने के बाद एक और अपराधी की गिरफ्तारी संभव हो पायी थी।वहीं आज 2 अन्य अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।इस कांड में कुल 8 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।शेष बचे 3 अभियुक्त भी पुलिस के रडार पर हैं।एसपी अवकाश कुमार स्वयं इस मामले की मोनेटरिंग कर रहे हैं,गिरफ्तार आरोपियों में वीरपुर के ही सोनू कुमार पे,बबलू सिंह तथा राहुल कुमार पे,रामानंद हजारी शामिल हैं।राहुल के पास से एक देसी कट्टा,दो कारतूस व मोबाइल बरामद किया गया है।राहुल को पृथ्वी चौधरी का अपहरण कर हत्या करने के मामले में अभियुक्त बनाया गया था।आगे आपको यह बताते चलें कि पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यवसायी का अपहरण कर हत्या कर दी थी।इस मामले में की गई त्वरित कार्रवाई में गिरफ्तार तीन अपराधियों ने पुलिस के समक्ष गिरोह के सदस्यों का खुलासा कर दिया है।इसके बाद से एसपी द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स फरार अपराधियों की तलाश में लगी थी,एसपी ने बताया कि शेष अपराधी भी पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे,शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी होगी।साथ ही हायस्पीडी ट्रायल कोर्ट से जल्द से जल्द सजा दिलाने को लेकर सरकार से अनुुशंसा की गई है।इस हत्याकांड के और भी तीन अभियुक्त जो फरार हैं उनकी भी गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का आश्वासन देते हुए पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने कहा कि अपराधी चाहे जितना भी शातिर हो पर पुलिस के गिरफ्त से बाहर नहीं जा सकता है।
मंगलवार, 4 जून 2019
बेगूसराय : वीरपुर व्यवसायी हत्याकांड के दो अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
Tags
# बिहार
# बेगूसराय
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बेगूसराय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें