उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2019

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत का निधन

uttarakhand-finance-minister-passes-away
देहरादून , पांच जून, उत्तराखंड के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को अमेरिका में निधन हो गया। 58 वर्षीय पंत इलाज के लिए पिछले कुछ समय से अमेरिका में थे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ’ ने उनके निधन पर शोक जताया है। उत्तराखंड में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।  पिथौरागढ़ से विधायक प्रकाश पंत को रावत सरकार में बेहद महत्वपूर्ण और ज्ञानवान सदस्य के रूप में जाना जाता था। उत्तराखंड सरकार में संसदीय कार्य और वित्त मंत्रालय के अलावा उनके पास कई महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार था।  साल 2017 में राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर उन्हें मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में शामिल माना जा रहा था।  उनके निधन की खबर से शोक की लहर छा गई।  साल 2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के अलग होने के बाद पंत उत्तराखंड विधानसभा के पहले अध्यक्ष बने थे , उस समय उनकी उम्र बहुत कम थी। उनकी अपनी करियर की शुरुआत फार्मासिस्ट के रूप में की थी। उनकी राजनीतिक यात्रा 1977 में शुरू हुई थी।  वह 1988 में पहली बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य बने और 2002 और 2007 में उन्होंने लगातार दो बार विधानसभा में पिथौरागढ़ का प्रतिनिधित्व किया। 2012 में वह इस सीट से हार गए थे। हालांकि , 2017 में फिर से उन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की थी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया।  प्रधानमंत्री ने कहा , ‘‘ उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत के निधन से दुख हुआ है। उनके सांगठनिक कौशल ने भाजपा को मजबूती प्रदान की और प्रशासनिक दक्षता ने उत्तराखंड के विकास में योगदान दिया। उनके परिवार एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ’’  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने पंत के निधन पर गहरा दुख प्रकट करते इसे निजी क्षति बताया है।  उन्होंने कहा , ‘‘ मेरे लिए यह एक छोटे भाई को खो देने जैसा है। सबको साथ लेकर चलने की कुशलता , वित्तीय मामलों पर ज्ञान , विपक्ष के हर तीखे वार का मीठी मुस्कान से जवाब देना , ये सब अब यादों में रहेगा। पार्टी ने आज एक मजबूत स्तंभ खोया है। दुःखद घड़ी में ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की कामना करता हूं। ’’  रावत ने कहा , ‘‘ उन्होंने राज्य के बनने के बाद राज्य के विकास को एक दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह राज्य और भाजपा के लिए महान क्षति है। ’’  मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया गया है।  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ’ ने भी पंत के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा , ‘‘ भाजपा नेता और उत्तराखंड के वित्त मंत्री श्री प्रकाश पंत जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर आहत और स्तब्ध हूँ। यकीन नहीं हो रहा है कि हमेशा प्रसन्नचित्त रहने वाले प्रकाश पंत जी हमारे बीच में नहीं रहे। ’’  उन्होंने कहा , ‘‘ प्रकाश पंत आप , आपके कार्य और आपके विचार हमेशा उत्तराखंड के जनमानस को प्रेरणा देते हुए हम सभी के हृदय में जीवित रहेंगे। ’’  केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा , ‘‘ वे एक सच्चे राष्ट्रसेवक , व्यवहार कुशल और शालीन राजनेता ही नहीं , बल्कि एक आत्मीय व्यक्तित्व थे। उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा व शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें। ’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: