चाँद दिखी और मन गई ईद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 जून 2019

चाँद दिखी और मन गई ईद

आज महीने भर रोजा रखने के बाद सबने दी एक-दूसरे को गले मिलते हुए ईद की मुबारकबाद
india-celebrate-ed
अरुण कुमार (आर्यावर्त) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देशभर में आज यानी बुधवार को ईद मनाई जा रही है। ईद के मौके पर दिल्ली के जामा मस्जिद में काफी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।इसके अलावा मध्य प्रदेश के ईदगाह मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी।ईद के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी। रोज़ेदारों को महीने भर रोज़े रखने के बाद मंगलवार शाम ईद के चांद का दीदार हो गया था। ईद के चांद का दीदार करने के लिए लोग मंगलवार को रोज़ा इफ्तार करने और मगरीब (शाम) की नमाज़ पढ़ने के बाद छतों पर चढ़ गए और आसमान की ओर टकटकी लगाकर देखने लगे।चांद ने भी रोज़ेदारों को मायूस नहीं किया और अपना दीदार करा ही दिया। ईद का चांद दिखने के साथ ही रमज़ान का मुकद्दस (पवित्र) महीना खत्म हो गया।इमारत ए शरिया हिंद ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि दिल्ली में आसमान साफ नहीं होने की वजह से यहां चांद नहीं दिखा,लेकिन असम और गुजरात के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में लोगों ने चांद देखने की पुष्टि की।वहीं,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को ईद की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कहा,पवित्र रमजान महीने के समापन पर यह त्योहार धर्मार्थ,भाईचारा और दया के साथ हमारे विश्वास को मजबूत करता है।’ राष्ट्रपति ने कहा, ”इस दिन हम खुद को उन चिर मूल्यों के प्रति खुद को समर्पित करें जो हमारी सभ्यता को दर्शाते हैं। महीना सात मई से शुरू हुआ था और चार जून को खत्म हो गया। रमजान के महीने में रोज़ेदार सुबह सूरज निकलने से लेकर शाम को सूरज डूबने तक कुछ भी खाते पीते नहीं हैं।यहां तक की पानी भी नहीं पीते हैं। इस बार भीषण गर्मी पड़ने की वजह से रमज़ान के महीने ने रोज़ेदारों का कड़ा इम्तिहान लिया,क्योंकि पारा 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास तक पहुंच गया था।बहरहाल,सउदी अरब समेत खाड़ी के देशों में सोमवार को ईद का चांद नजर आ गया था और मंगलवार को वहां ईद मना ली गई।इससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत में बुधवार को ईद मनाई जाएगी।आम तौर पर सउदी अरब में ईद मनाने के एक दिन बाद भारत में यह त्यौहार मनाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: