जल्द ही होगा खम्हार उच्च विद्यालय का जीर्णोद्धार : अमिता भूषण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

जल्द ही होगा खम्हार उच्च विद्यालय का जीर्णोद्धार : अमिता भूषण

amita-bhushan-mla-school-renovation
अरुण कुमार (आर्यावर्त) महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक अमिता भूषण ने रविवार को सदर प्रखंड के जिनेदपुर और खम्हार पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण किया और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण का आश्वासन दिया।इस दौरान लोगों ने उच्च विद्यालय खम्हार के जीर्णशीर्ण भवन की ओर विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया गया।विधायक ने इस जर्जर विद्यालय भवन का अविलंब जीर्णोद्धार कराने का भरोसा दिलाया।इससे पूर्व विधायक ने खम्हार पंचायत को विधायक निधि से कई योजनाएं अनुशंसित की थी,जिसके लिए स्थानीय लोगों ने उनके प्रति आभार जताया।साथ ही कई अन्य समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया,इस मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्या के निदान को लेकर उनका प्रयास जारी रहता है और रहेगा भी। क्रमिक रूप से निदान भी किया जा रहा है विधायक ने अत्यधिक गर्मी की वजह से जलसंकट की स्थिति को देखते हुए कई सार्वजनिक स्थलों पर चापाकल अधिष्ठापित करने की तत्काल अनुशंसा की,गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी इन पंचायतों में कई जगहों पर चापाकल विधायक निधि द्वारा लगवाया जा चुका है।भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जत्थे में ब्रजकिशोर सिंह,प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह,श्रीकांत राय,जयप्रकश साह, हरेराम सिंह,सरपंच विजय सिंह,घनश्याम सिंह, मुखिया अरविंद सिंह,उपमुखिया श्रीलाल यादव,शशिभूषण सिंह,पंचायत समिति सुनील सिंह,गौरी सिंह,राजा बाबू,मुकेश सिंह, रामप्रकाश सिंह,अमरजीत कुमार,अमित कुमार,पप्पू सिंह,प्रभांशु कुमार उर्फ बिट्टु, कुमार रत्नेश उर्फ टुल्लू आदि विधायक के साथ भृमण क्रम में शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: