बेगूसराय : स्कूलों में बच्चों के बीच किया गया तिथि भोज का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

बेगूसराय : स्कूलों में बच्चों के बीच किया गया तिथि भोज का आयोजन

bhoj-in-school-begusarai
अरुण कुमार (आर्यावर्त) भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पासोपुर एवं एनपीएस लंकाटोल पासोपुर में सोमवार को ग्रामीण प्रवीण कुमार उर्फ बमबम एवं रवि शंकर कुमार ने अपने पुत्र अनंत विश्वम के उपनयन संस्कार के उपलक्ष्य में मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन किया।इस कार्यक्रम का उदघाटन पंचायत के मुखिया पिंकी देवी,प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रईसउद्दीन, (समाजसेवी) सुजीत कुमार, बीआरपी रामशंकर राय एवं एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर मुखिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि तिथि भोजन के तहत न केवल सरकारी स्कूलों का माहौल बदलता है,बल्कि ग्रामीणों की सहभागिता भी सरकारी स्कूलों में बढ़ती है।उन्होंने कहा कि इसके द्वारा बच्चों के बीच सामुदायिक विकास,पोषणयुक्त भोजन की प्राप्ति व समानता की भावना विकसित होती है।इस संबंध में मध्यान भोजन प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि यह ज़िले का पांचवां व प्रखंड का दूसरा स्कूल है।जहां तिथि भोजन का आयोजन किया गया है।वहीं प्रखण्ड कॉलोनी स्कुल के प्रभारी मो०रईस उद्दीन ने कहा कि इस तिथि भोजन के आयोजनकर्त्ता बधाई के पात्र हैं,जिन्होनें अपने पुत्र के ख़ुशी में सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं को भी ख़ुशी की शौगत दी।वहीं मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज व स्कूल के बीच सहयोग की भावना विकसित होगी। अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर अन्य विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन करेंगें।एमडीएम बीआरपी राजेश कुमार ने कहा कि जिला में पांचवीं बार सुदूर देहात में ग्रामीण बमबम द्वारा बच्चों को चूड़ा-दही,सब्जी,जिलेबी व रसगुल्ला तिथि भोजन के तहत खिलाया। जो जिले के लिए एक नजीर है।इस मौके पर इंजीनियर आर्या सिंह,सीआरसीसी अमित कुमार,शिक्षक गोपाल कुमार,अमरदीप, संजय,मोबिन,धर्मदेव, सोहराब,संगीता,रूबी,मनीष व ग्रामीण संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: