पूर्णिया : 0 से 18 साल तक के बच्चे से संबंधित के लिया चाइल्डलाइन को करें सूचित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

पूर्णिया : 0 से 18 साल तक के बच्चे से संबंधित के लिया चाइल्डलाइन को करें सूचित

childline-purnia
श्रीनगर (आर्यावर्त संवाददाता) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत गढ़िया बलुआ स्थित मध्य विद्यालय गढ़िया मुसहरी में चाइल्डलाइन पूर्णिया के द्वारा खुला मंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान खुला मंच कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया। मौके पर चाइल्डलाइन पूर्णिया के सदस्य मिथिलेश कुमार ने खुला मंच का आगाज करते हुए कहा 0 से 18 साल तक के बच्चे से संबंधित कोई भी समस्या अगर किसी लोगों को नजर आए तो चाइल्डलाइन के टॉल फ्री नंबर 1098 पर जरुर सूचित करें। उन्होंने कहा कि भूला और भटका हुआ बच्चा, घर से भागा बच्चा, लावारिश हालत में पड़ा हुआ बच्चा, अनाथ बच्चे का सबसे ज्यादा बाल विवाह, बाल श्रम और बच्चे तथा बच्चियों का शोषण हो रहा है। इसके लिए कहीं न कहीं हमलोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है। इसके लिए आपलोगों के पास सबसे आसान तरीका यह है कि अगर इस प्रकार की कोई समस्या या फिर मुसीबत में फंसे अगर कोई बच्चा या बच्ची दिखे तो आप उसकी सूचना चाइल्डलाइन को दें। ताकि ससमय चाइल्ड लाइन के सदस्य मौके पर पहुंच कर उस बच्चे या बच्ची की मदद कर सके। मौके पर उपस्थित खशबू रानी ने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही परवरिश योजना के बारे में भी सभी शिक्षकों व बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी के माता पिता का देहांत हो गया है और वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह कर पढ़ाई कर रहा है तो ऐसे बच्चों को बिहार सरकार द्वारा हर माह एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। ताकि बच्चा अपनी पढ़ाई जारी रख सके। ऐसी बहुत सारी योजनाओं की जानकारी दी जो बच्चों के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है। ताकि सही समय पर सही लोगों को लाभ मिल सके। साथ ही उन्होंने बताया कि आपलोग ज्यादा से ज्यादा फोन कर बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी चाइल्ड लाइन को दें ताकि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद हो सके। इस खुला मंच कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन के मिथिलेश कुमार, खुशबू रानी  के अलावे मध्य विद्यालय गढ़िया मुसहरी के शिक्षक व प्रधानाचार्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: