पूर्णिया : कबीर मठ में भजन कीर्तन के बाद किया पौधरोपण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

पूर्णिया : कबीर मठ में भजन कीर्तन के बाद किया पौधरोपण

tree-planting-purnia
श्रीनगर (आर्यावर्त संवाददाता) : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पंचायत झुन्नीकला स्थित सदगुरु कबीर मठ के प्रांगण में सदगुरु कबीर मठ के महंत परम पूज्य गुरुदेव संत श्री जयस्वरुप साहेब की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कबीर मठ की गतिविधि विकास तथा अन्य विकास कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक के पश्चात कबीर मठ में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग में भजन स्तुति प्रार्थना तथा ध्यान प्रारंभ कर सत्संग की शुरुआत की गई। स्तुति प्रार्थना के बाद गुरु महिमा का पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद संत सम्राट सदगुरु कबीर साहेब के मूल ग्रंथ वीजक का पाठ किया हुआ। अंत में परम पूज्य गुरुदेव संत श्री जयस्वरूप साहेब जी का आशीष वचन हुआ। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान झुन्नीकला पंचायत के मुखिया कुंदन कृष्ण मोहन ने कबीर मठ में 11 आम और अमरूद के पौधे लगाए और ग्रामीणों को भी पौधरोपण को ले प्रेरित किया। ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जानकारी देकर वृक्ष की रक्षा तथा देखभाल करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान झुन्नीकला के पूर्व मुखिया सीताराम यादव, तुलसी यादव, भुवन यादव, पवन यादव, किशनदेव यादव, कबीर मठ के महंत जयस्वरूप दास, संत वीरेंद्र दास, विनम्रस्वरूप साहेब आदि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: