कांग्रेस को 21 साल बाद एक बार फिर से रिमोट कंट्रोल से चलने वाला अध्यक्ष चाहिए ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

कांग्रेस को 21 साल बाद एक बार फिर से रिमोट कंट्रोल से चलने वाला अध्यक्ष चाहिए !

21 साल बाद कोई गैर गांधी परिवार का बनेगा कांग्रेस का अध्यक्षआजादी के बाद 13 बार बने गैर गांधी परिवार से अध्यक्ष1947 में जे.बी.कृपलानी बने थे पार्टी के अध्यक्ष1996-98 तक सीताराम केसरी बने थे कांग्रेस अध्यक्षगांधी परिवार का कोई करीबी बन सकता है अध्यक्षकांग्रेस का नया अध्यक्ष होगा गैर गांधी परिवार सेवगैर गांधी परिवार के आशीर्वाद के अध्यक्ष बनना मुश्किल
congress-president-race
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते ही कांग्रेस को एक नए अध्यक्ष का चुनाव करना है। संभावना है कि इस कुर्सी पर 21 साल बाद कोई गैर गांधी परिवार का व्यक्ति पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है। लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार के बाद राहुल गांधी ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि ‘मैं कांग्रेस का अध्यक्ष रहा हूं और पार्टी की हार हुई है, इसकी जिम्मेवारी लेते हुए मैं इस पद पर नहीं रहना चाहता’ सभी कांग्रेसी मिलकर नए अध्यक्ष का चुनाव करें। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में काम किया और मैं एक कार्यकर्ता के रुप में पार्टी की सेवा करता रहूंगा। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के संगठन में इस्तीफा का दौर जारी है। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कई अन्य महत्वपूर्ण राज्यों के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्रियों पर भी इस्तीफे का दबाव रहेगा। इसी क्रम में  कांग्रेस महासचिव पद से हरीश रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव को लेकर किसी नए और मजबूत चेहरे की जरूरत का इशारा कर राहुल ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि गांधी परिवार की इसमें कोई भूमिका नहीं रहेगी। हलांकि दूसरी तरफ ये भी माना जा रहा है कि गांधी परिवार के करीबी माने जाने वाले पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे को कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में गिना जा रहा है। लोकसभा में पार्टी संसदीय दल के नेता रहे कर्नाटक के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दूसरे प्रबल दावेदार हैं। दोनों दलित समुदाय से आते हैं। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी संभावित नामों में गिना जा रहा है।

बात करें गैर गांधी परिवार के अध्यक्षों की तो वर्ष 1991 से लेकर 1996 तक नरसिंहा राव कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे। वर्ष 1996 से 1998 तक सीताराम केसरी अध्यक्ष रहे, जो गैर गांधी थे। उसके बाद सोनिया गांधी अध्यक्ष बनीं और फिर राहुल गांधी। वैसे तो कांग्रेस में इसके लिए नामों की कोई कमी नहीं है जैसे मनमोहन सिंह, एंटनी, मोतीलाल वोरा, कर्ण सिंह, खडगे, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, गुलाम नबी आजाद, तरुण गोगोई, वीरप्पा मोईली, ओमन चांडी, सुशील कुमार शिंदे से लेकर मीरा कुमार तक के नाम शामिल हैं। बाकी कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के नामों की भी चर्चा है, मगर इतना तो तय है कि कांग्रेस को एक नया अध्यक्ष जल्द मिलने वाला है जो गैर गांधी होगा और उसे गांधी परिवार का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा। अब ऐसे में यह जानना दिलचस्प होगा कि आखिर आगे की राजनीतिक लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस की अगली रणनीति क्या होगी। अपनी विरासत को पुनः कैसे कायम करेगी इसको लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है।


मुरली मनोहर श्रीवास्तव
(लेखक सह पत्रकार)
पटना
मो.9430623520

कोई टिप्पणी नहीं: