पटना (आर्यावर्त संवाददाता) भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बाढ़ राहत में सरकार अब भी सुस्त दिख रही है. लाखों की आबादी प्रभावित है, लोग मर रहे हैं, सड़क किनारे अथवा तटबंधों पर खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं, ऐसी स्थिति में सरकार को युद्ध स्तर पर राहत अभियान चलाना चाहिए. लेकिन ऐसा दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा की वीभिषिका को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से आह्वान किया गया है कि वे 18 से 24 जुलाई तक एक सप्ताह का बाढ़ राहत अभियान चलाएं और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बाढ़ पीड़ितों की मदद के अभियान में जुट जाएं.उन्होंने कहा कि माले विधायक भी बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे पर गए हुए हैं. महबूब आलम जहां सीमांचल का दौरा कर रहे हैं, वहीं सत्यदेव राम मिथिलांचल व सुदामा प्रसाद मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व चंपारण का दौरा कर रहे हैं.
शुक्रवार, 19 जुलाई 2019
बिहार : बाढ़ राहत में गति लाए सरकार, भाकपा-माले चलाएगी बाढ़ राहत अभियान: माले
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें