धोनी को सातवें नंबर पर उतारना भारी चूक थी , कहा क्रिकेट विशेषज्ञों ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

धोनी को सातवें नंबर पर उतारना भारी चूक थी , कहा क्रिकेट विशेषज्ञों ने

dhoni-7no-was-mistake
मैनचेस्टर, 11 जुलाई, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में महेंद्र सिंह धोनी को सातवें नंबर पर उतारकर भारी गलती की । हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक को धोनी से पहले भेजा गया जब भारत के चार विकेट 24 रन पर निकल गए थे । लक्ष्मण ने कहा ,‘‘ धोनी को पंड्या से पहले भेजा जाना चाहिये था । यह भारी तकनीकी चूक थी । धोनी को दिनेश कार्तिक से पहले आना चाहिये था । 2011 में वह युवराज सिंह की जगह चौथे नंबर पर आये और विश्व कप जिताया ।’’  गांगुली ने कहा कि बात सिर्फ धोनी की बल्लेबाजी की नहीं बल्कि दूसरे छोर पर युवा बल्लेबाजों पर उनके प्रभाव की भी थी ।  ऋषभ पंत और पंड्या खराब शाट खेलकर आउट हुए ।  गांगुली ने कहा ,‘‘ भारत को उस समय अनुभव की जरूरत थी । पंत के क्रीज पर रहने के समय धोनी साथ होते तो उसे हवा के विपरीत वह शाट नहीं खेलने देते । इंग्लैंड में यह काफी अहम है ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ धोनी को ऊपर भेजना चाहिये था । आपको उसके शांत स्वभाव की उस समय जरूरत थी । वह रहते तो ऐसे विकेट नहीं गिरते । जडेजा की बल्लेबाजी के समय धोनी थे और दोनों का तालमेल गजब का था । सातवें नंबर पर धोनी को भेजना गलत था ।’’  सचिन तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ सवाल यह है कि ऐसे हालात में क्या आपको अनुभव के आधार पर धोनी को ऊपर नहीं भेजना चाहिये था । आखिर में वह लगातार जडेजा से बात करता रहा और हालात उसके नियंत्रण में थे ।’’  उन्होंने कहा ,‘‘ हार्दिक की जगह धोनी को ऊपर भेजना चाहिये था । कार्तिक को पांचवें नंबर पर भेजना समझ से परे था ।’’  गांगुली ने कहा ,‘‘ चयनकर्ता पिछले डेढ साल में मध्यक्रम का संयोजन नहीं बना सके । हर बार रोहित और विराटपर निर्भर नहीं रह सकते ।’’ 

कोई टिप्पणी नहीं: