मुरैना : राकेश यादव की अध्यक्षता में प्रथम महत्वपूर्ण कार्ययोजना बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

मुरैना : राकेश यादव की अध्यक्षता में प्रथम महत्वपूर्ण कार्ययोजना बैठक

ekta-parishad-meeting-muraina
मुरैना।  आज मुरैना रेस्ट -हाउस में जय जगत यात्रा ग्वालियर -चंबल संभागीय संयोजक श्री राकेश यादव जी अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्ययोजना हेतु बैठक आयोजित की गई।  बताते चले कि एकता परिषद के संस्थापक प्रणेता विख्यात गाँधीवादी श्री राजगोपाल पी. व्ही  ने ग्वालियर बलवंत नगर संभव- संस्था के कार्यालय में आयोजित की गई बैठक में जय- जगत -2020 के कैंपेन के लिए जिल बहन जी की उपस्थिति में श्री राकेश यादव पूर्व अध्यक्ष जिला -पंचायत -मुरैना को  ग्वालियर -चंबल -संभाग  से संयोजक बनाये जाने की घोषणा की थी।एकता परिषद की अन्तर्राष्ट्रीय जिनेवा यात्रा की तैयारी की जय- जगत 2020 की कैंपेन के लिए ग्वालियर -चंंबल संभाग का संभागीय संयोजक मनोनयन किये जाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएँ। यह बैठक एकता परिषद के संस्थापक प्रणेता विख्यात गाँधीवादी श्री राजगोपाल पी.व्ही ( राजा जी) के  नेतृत्व में 2 अक्टूबर 2019 से राजघाट दिल्ली से जिनेवा तक यात्रा शुरू की जा रही है इस यात्रा  का उद्देश्य दुनिया भर से आर्थिक असमानता को दूर करने और देश दुनिया से हिंसा को समाप्त करने के लिए विशेष प्रयास करना है ।  सारी दुनिया को गाँधीवादी विचार को बढ़ावा और अहिंसा को अपनाने के लिए विशिष्ट प्रयास करने होंगे तभी विश्व में शांति की स्थापना हो सकती है और देश व विश्व से गांधीवादी अहिंसात्मक मार्ग को अपनाकर ही गरीबी दूर की जा सकती है गरीबी दूर करने के लिये इनके बीच जल,जंगल  का हक अधिकार इनको सरकारों को देना होगा तभी देश दुनिया में शांति व विकास संभव हो सकता है समृद्धि और विकास बंदूकों व हिंसा के माध्यम से नहीं हो सकता है। इस हेतु महान् गांधीवादी अहिंसा के पुजारी श्री राजगोपाल पी.व्ही ने जय- जगत यात्रा 2020 के नाम से जिला, संभागीय संयोजक और कमेटियों का गठन किये जाने की प्रक्रिया शुरु की है, इसी ऋखंला में आज इन पुनीत कार्यों और संघर्ष को गति प्रदान करने के लिए मुरैना जिले की कमेटियों के गठन हेतु ग्वालियर -चंबल के नव नियुक्त संभागीय संयोजक श्री राकेश यादव जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना के नेतृत्व में मुरैना रेस्ट हाउस में एकता परिषद की अन्तर्राष्ट्रीय जिनेवा यात्रा की तैयारी के संबंध में विशेष बैठक हुई ।इसमें गांधीवादी अहिंसात्मक मार्ग को अपनाने वाले साथियों ने संवाद किये। इस मीटिंग में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री राम अवतार शर्मा ,दिनेश सिंह सिकरवार, लायक सिंह गुर्जर, राकेश नागर , मिथिलेश रजक, सुरेश रजक, अजीत सिंह सिकरवार, दिनेश सिंह यादव, मानवेन्द्र सिंह यादव, बदन सिंह पार्षद यादव जी, सुल्तान सिंह पूर्व सरपंच ऐंदल सिंह गुर्जर, प्रमोद जाटव, राघवेंद्र यादव पार्षद, उमाकांत उपाध्याय  आति समाजसेवी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: