बिहार : पटना महाधर्मप्रांत के शताब्दी समारोह में करीब आठ सौ विघार्थियों का जमावाड़ा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

बिहार : पटना महाधर्मप्रांत के शताब्दी समारोह में करीब आठ सौ विघार्थियों का जमावाड़ा

कुर्जी पल्ली परिसर में 23 स्कूलों के बच्चे होंगे शामिलपटना महाधर्मप्रांत के महाधर्मप्रांत के महाधर्मप्रांत के नेतृत्व में मिस्सा 9 बजे सेप्रेरितों की रानी ईश मंदिर की बलि बेदी को सजाती नोट्रेडेम की सिस्टर व अन्य
mahadharm-prant-bihar
पटना। सर्वविदित है कि 1919 में पटना धर्मप्रांत की स्थापना हुई थी. देखते 100 साल हो गया. महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा के नेतृत्व में शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है.इसी सिलसिले में कल रविवार 28 जुलाई को 23 सरकारी,निजी एवं कलीसिया द्वारा संचालित विघालयों के छठा क्लास से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी कैथोलिक छात्र-छात्राओं का पटना महाधर्मप्रांत के शताब्दी समारोह में जमावाड़ा हो रहा है.

इस समारोह में शामिल स्कूलों को 4 खंड में विभक्त किया गया है.ये हैं :-
(A) संत दोमनिक सावियो हाई स्कूल , संत जेवियर हाई स्कूल,वेस्ट गांधी मैदान, संत पौल्स हाई स्कूल,फेयरफील्ड, संत जोसेफ कॉन्वेंट, बिहार बोर्ड और डिजनीलैंड प्ले स्कूल एवं फातिमा स्कूल
(B) नोट्रेडेम एकेडमी, पाटलिपुत्र कॉलोनी,लोयला हाई स्कूल,कुर्जी, इफंट जीजस स्कूल,पटना सिटी, संत मेरीज एकेडमी, एजी कॉलोनी एवं संत आन हाई स्कूल, पटना सिटी.
(C) हार्टमन गर्ल्स हाई स्कूल,कुर्जी, डॉन बोस्को हाई स्कूल,दीघा, जीजस एण्ड मेरी एकेडमी,पटना सिटी,संत स्टेफन स्कूल,पटना सिटी,लॉड जीजस स्कूल,पटना सिटी, एवं पैरिश कुर्जी,खगौल,दानापुर.
(D) संत माइकल हाई स्कूल,कुर्जी, कार्मेल हाई स्कूल, बेली रोड, संत कैरेंस हाई स्कूल,गोला रोड,संत मेरी स्कूल, ककंड़बाग एवं माउंट असीसी स्कूल, पटना सिटी.

कोई टिप्पणी नहीं: