-----नियंत्रण कक्ष में पदाधिकारी एवं कर्मियों की चार पालियों में की गयी प्रतिनियुक्ति
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : दिनांक 09.07.2019 से दिनांक 14.07.2019 तक हुए अतिवृष्टि एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से आए बाढ़ के पानी के कारण मधुबनी जिला के 15 अंचलों में पानी प्रवेश कर गया है, जिसके कारण जानमाल की काफी क्षति हुई है। प्रभावित व्यक्तियों के लिए उपलब्ध करायी जा रही सुविधा यथा- कम्युनिटी किचेन, फूड पैकेट, जी0आर0 आदि के वितरण की समीक्षा एवं डाटा संग्रहण हेतु समाहरणालय, मधुबनी स्थित सभाकक्ष में एक नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या- 06276-224425, 222295 एवं 222576(जिला आपदा शाखा) है। जिसमें पदाधिकारी/कर्मियों की प्रतिनियुक्ति चार पाली में दिनांक 15.07.2019 से अगले आदेश तक के लिए की गयी है। 06ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक श्री मृत्युंजय शर्मा, अवर योजना पदाधिकारी, मधुबनी मो0 9431369176, श्रीमती रश्मि कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बासोपट्टी, मो0 9431005419, श्रीमती सुशीला कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मो0 9431005420, श्री कुसुम लाल मंडल, आई0टी0 सहायक,बाबूबरही, मो0 7546880214, श्री अवधेश कुमार शर्मा, सहायक तकनीकी प्रबंधक, बाबूबरही,मो0 8292269895, श्री योगी सिंह, कार्यालय परिचारी, जिला राजस्व शाखा, मधुबनी की प्रतिनियुक्ति प्रथम पाली में की गयी है। 12ः00 बजे मध्याह्न से 06ः00 बजे शाम तक श्री राजेश कुमार साह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, सदर मधुबनी मो0 7979742231, श्रीमती रेखा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, झंझारपुर मो0 9431005425, श्रीमती पुष्पा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, हरलाखी, मो0 9431005423, श्री मुकेश कुमार झा, आई0टी0 सहायक, अनुमंडल कार्यालय, फुलपरास, मो0 8969199202, श्री शाही गुप्ता, सहायक तकनीकी प्रबंधक, रहिका, मो0 7301135031, श्री बुन्नी लाल पासवान, कार्यालय परिचारी, जिला भू-अर्जन कार्यालय, मधुबनी की प्रतिनियुक्ति द्वितीय पाली में की गयी है। 06ः00 बजे शाम से 10ः00 बजे रात्रि तक श्री विवेक कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जयनगर मो0 8544429970, श्रीमती ज्योति सिन्हा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, लदनियां मो0 9431005427, श्रीमती सारिका कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जयनगर, मो0 9431005424, श्री अजय कुमार, आई0टी0 सहायक,अंचल कार्यालय, झंझारपुर, मो0 7870520206, श्री विपिन बिहारी, सहायक तकनीकी प्रबंधक, जयनगर मो0 8051701666, श्री रामगुलाम पासवान, कार्यालय परिचारी, जिला विधि शाखा, मधुबनी की प्रतिनियुक्ति तृतीय पाली में की गयी है। 10ः00 बजे रात्रि से 06ः00 बजे पूर्वाह्न तक श्री बबन कुमार, सहायक योजना पदाधिकारी, मधुबनी मो0 8210272423, श्री कुमार मित्र, कनीय अभियंता, लघु सिचाई प्रमंडल, मधुबनी, मो0 8409650310, श्री संतोष कुमार झा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, राजनगर मो0 8507601533, श्री अरूण पासवान, कार्यालय परिचारी, जिला निर्वाचन कार्यालय, मधुबनी की प्रतिनियुक्ति चतुर्थ पाली में की गयी है। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी एवं कार्यालय परिचारी कार्य का संपादन निर्धारित दिन एवं समय पर करेंगे तथा जबतक नये दल के कर्मचारी अपने कत्र्तव्य पर पहुंच नहीं जाते है, वे नियंत्रण कक्ष में बने रहेंगे ताकि नियंत्रध कक्ष किसी भी समय खाली नहीं रहे। जिला नियंत्रण कक्ष का कार्य एवं दायित्व बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों का काॅल रिसिव करना तथा उसे पंजी पर अंकित करते हुए संबंधित पदाधिकारी को तुरंत सूचना उपलब्ध कराना। बाढ़ से हुई क्षति एवं जानमाल के नुकसान संबंधी सूचना अंचल एवं अनुमंडलवार समेकित करना। सभी संबंधित पदाधिकारी से बाढ़ से संबंधित स्थिति की अद्यतन जानकारी प्राप्त कर स्थिति से प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन एवं अपर समाहत्र्ता, आपदा प्रबंधन को अवगत कराना है। सामुदायिक रसोई, पाॅलीथीन शीट्स, फूड पैकेट एवं जी0आर0 आदि के वितरण संबंधी प्रतिवेदन संबंधित अंचल अधिकारी से विहित प्रपत्र में प्राप्त कर जिला आपदा शाखा को उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावे बाढ़ नियंत्रण से संबंधित अन्य निदेश/कार्य जो उच्चाधिकारी द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष को दिया जाय उसे समय-समय पर पालन करने का निदेश दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें