मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2019-20 हेतु अनुमंडलवार शारीरिक शिक्षकों/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों की बैठक मंगलवार को स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी में संपन्न हुई। जिसमें प्रथम सत्र में अनुमंडलवार सदर मधुबनी एवं बेनीपट्टी तथा दूसरे सत्र में 01ः00 बजे से अनुमंडल जयनगर, फुलपरास एवं झंझारपुर के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ों की संख्या में शारीरिक शिक्षक/प्रभारी शारीरिक शिक्षकों ने हिस्सा लिया। जिसमें जिला खेल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित के द्वारा बताया गया कि खेल कार्यक्रम 2019-20 के तैयारी के संबंध में यथा खेल विधा का प्रकार, आयुवर्ग, योग्यता प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र, आधार कार्ड आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को दिनांक 08 अगस्त 2019 तक विद्यालयवार निबंधन प्रपत्र प्रधानाध्यापक से अग्रसारित कराकर अग्रसारण प्रपत्र(फाॅरवार्डिंग लेटर) के साथ जिला खेल कार्यालय, मधुबनी में जमा करना अनिवार्य होगा। सभी शिक्षकों को विधावार खिलाड़ी के संबंध में आयुवर्ग की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार ठाकुर, नवनीत कुमार, वसी अख्तर, राकेश गुड्डू एवं संतोष कुमार शर्मा ने भी खेलों के नियमों एवं निर्णयों के विषय में शिक्षकों को संबोधित किया।
मंगलवार, 16 जुलाई 2019
मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय शारीरिक/प्रभारी शिक्षकों की बैठक संपन्न
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें