केरल कण्णूर जिला से आये पानी जहाज चालक नितीन जी व केरल के ही राजस्व अधिकारी विनीश जी मोटरसाइकिल से प्रयोग आश्रम तिल्दा पहुंचे । केरल से काश्मीर तक कैंसर बीमारी होने के बारे में जागरूकता करने यात्रा कर रहे है गांव के बच्चों को कैंसर होने के कारण के बारे में जानकारी देते हैं । तिल्दा, 22 जुलाई। देश के सर्वाधिक शिक्षित प्रदेश केरल से चलकर दो नौजवान तिल्डा (छत्तीसगढ़) पहुंचे। जहां पर दोनों का भरपूर स्वागत किया गया। दोनों नेक कार्य करने निकले हैं। जानलेवा कैंसर बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा व जानकारी शेयर कर रहे हैं। कैंसर बीमारी पर जागरूकता करने की यात्रा काश्मीर तक मोटर साइकिल से करेंगे। यहां पर 20 जुलाई को प्रयोग आश्रम तिल्दा में पहुंचे हैं केरल राज्य के कण्णूर जिले से विनीष जी व नीतिन जी। दोनों गत 07 जुलाई 2019 से मोटर साइकिल से निकले हैं। कैंसर बीमारी न हो इसके बारे में भारत भ्रमण कर जागरूकता लाने का कार्य कर रहे है । प्रयोग आश्रम में बैठक कर अभियान को सफल बनाने हेतु गांव गांव जा रहे हैं। एकता परिषद संगठन के बारे में लोगों को बता रहे हैं और साथ में कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा करने की बात तय कर रहे हैं । एक बैठक में विनीष व नीतिन भाग लिए, इनके साथ अरुण कुमार , सीताराम,प्रशांत ,गौकरण,मंत राम मीडिया से राजू वर्मा तिल्दा भी साथ रहे । 21 जुलाई को सीख केंद्र भुरसुदा के बच्चों के साथ केरल कण्णूर जिला से आये पानी जहाज चालक नितीन जी व केरल के ही राजस्व अधिकारी विनीश जी मोटरसाइकिल से प्रयोग आश्रम तिल्दा पहुंचे । केरल से काश्मीर तक कैंसर बीमारी होने के बारे में जागरूकता करने यात्रा कर रहे है गांव के बच्चों को कैंसर होने के कारण के बारे में जानकारी देते हैं।
सोमवार, 22 जुलाई 2019
केरल से काश्मीर तक कैंसर के बारे में जागरूकता पैदा कर रहे हैं विनीश व नितीन
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें