मधुबनी : दैनिक बाढ़ प्रतिवेदन देते हुए प्रशासन ने सभी को सहायता का आश्वासन दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

मधुबनी : दैनिक बाढ़ प्रतिवेदन देते हुए प्रशासन ने सभी को सहायता का आश्वासन दिया

madhubani-flood-status
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : दिनांक 22.07.2019 को बाढ़ से अबतक 18 प्रखंड प्रभावित है, जिसमें जयनगर, खजौली, घोघरडीहा, लदनियाॅ, फुलपरास, मधवापुर, बासोपट्टी, झंझारपुर, बाबूबरही, अंधराठाढ़ी, खुटौना, बेनीपट्टी, विस्फी लखनौर, पंडौल, मधेपुर, हरलाखी, लौकही है। प्रभावित पंचायतों की संख्या-224 तथा पूर्ण प्रभावित 103 एवं आंशिक रूप से 121 पंचायत प्रभावित है।  प्रभावित गांवों की संख्या 547, तथा प्रभावित जनसंख्या(मनुष्य)-13.737(लाख में) एवं पशु 0.56300(लाख में) है। प्रभावित क्षेत्रफल कृषि योग्य 29993 हे0 तथा गैर कृषि योग्य 3542 हे0 है। क्षतिग्रस्त फसल क्षेत्रफल(लाख हे0 में) 0.29993, क्षतिग्रस्त फसलों का अनुमानित मूल्य0(लाख में0) 4049.055, क्षतिग्रस्त मकानों की संख्या एवं क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है। सार्वजनिक संपत्ति का अनुमानित मूल्य(लाख में) 15000.00 है। अब तक मृतकों की संख्या(मनुष्य)-23 तथा मृत पशुओं की संख्या-02 है। 547 गांव पानी से घिरे है। चलाये जा रहे मोटर बोट की संख्या-20, सरकारी नाव-98, निजी नाव-17 है। निष्क्रमित आबादी की संख्या-3873, चलाये जा रहे साहाय्य कैंप की संख्या-5, विस्थापितों की संख्या-9105, चलाये जा रहे स्वास्थ्य केन्द्रों की संख्या-39, अबतक ईलाज कराये गये व्यक्तियों की संख्या-29500, वितरित हैलोजन टेबलेट की संख्या-300000,छिड़काव किये गये ब्लीचिंग पाउडर की मात्रा-960 बोरा तथा चलाये जा रहे सामुदायिक रसोई की संख्या-223, रसोईयों में भोजन करने वालों की संख्या-145153 है। पशु कैंपों की संख्या-20, तथा उपचार किये गये पशुओं की संख्या-119780 है। अब तक पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से कुल 47,939 प्रभावित परिवारों के बीच जी0आर0 28,76,34,000 की राशि वितरित किया गया है।  अब तक चूड़ा 247.05(क्वीं0), गुड़/चीनी(क्वीं0)52.25 सत्तू-3.52, नमक 4.25(क्वीं0), वितरित पाॅलीथीन शीट्स की संख्या-29537 एवं फूड पैकेट की संख्या-1850 है।  दिनांक 22.07.2019 को मधुबनी जिले के अंतर्गत दैनिक वर्षापात के अनुसार अंधराठाढ़ी-0.0, बाबूबरही-4.4, बासोपट्टी-14.0, बेनीपट्टी-1.8, विस्फी-0.0, घोघरडीहा-2.2, हरलाखी-2.0, जयनगर-11.8, झंझारपुर-0.0, कलुआही-2.1, खजौली-2.6, खुटौना-0.0, लदनियां-4.2, लखनौर-0.0, लौकही-17.2, मधेपुर-0.0, मधवापुर-22.0, पंडौल-0.0, फुलपरास-5.2, रहिका-0.0, राजनगर-1.8 है। कुल वर्षापात-91.3 तथा औसत वर्षा-4.3 है।  जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मुफ्त सहाय्य(जी0आर0) की राशि प्रथम चरण में वैसे परिवार जो वर्ष 2017 के बाढ़ में प्रभावित हुए तथा इस वर्ष भी बाढ़ से प्रभावित हुए है, उन्हें प्रथम चरण में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से राशि भेजी गयी है। शेष परिवारों को जी0आर0 की राशि शीघ्र भेजने की कार्रवाई की जा रही है। वार्ड एवं पंचायत अनुश्रवण समिति से प्राप्त सूची के अनुसार सभी परिवारों की विवरणी संपूत्र्ति पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई मिशन मोड में चल रहा है। लगभग एक सप्ताह के अंदर सभी बाढ़ प्रभावित परिवारों के खाते में मुफ्त सहाय्य(जी0आर0) की राशि भेजने के लिए जिला प्रशासन, मधुबनी संकल्पित है। उन्होंने कहा कि किसी भी बाढ़ प्रभावित को मुफ्त सहाय्य(जी0आर0) की राशि से वंचित नहीं होने दिया जायेगा। इससे संबंधित सर्वेक्षण का कार्य सभी प्रखंडों में चल रहा है। कोई भी बाढ़ प्रभावित परिवार किसी भी प्रकार के भ्रम की स्थिति में नहीं रहें, सभी योग्य परिवारों को मुफ्त सहाय्य(जी0आर0) की राशि उनके खाते में अवश्य हस्तांतरित की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: