फादर एडिसन जे आर्मस्ट्रांग,फादर ए क्रिस्टू सावरीराजन, सिस्टर मेरी जेसी और विशाखा सिन्हा को सम्मानित किया ऋतिक रोशन।
पटना। ऋतिक रोशन ने आनंद जी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर इनके साथ हूं। आनंद सर से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। यह जगह महान है जहां ऐसे लोग पैदा हुए हैं। बहुत कुछ सीखा, यह बिहार महान है जहां ऐसे लोग पैदा हुए । ऋतिक रोशन हाथ पकड़ कर आनंद को अपने साथ ले गए और उन्हें डांस करने पर मजबूर कर दिया। झिझकते हुए आनंद ने भी सुपरस्टार का साथ दिया।
ऋतिक रोशन ने इन टीचर्स को दिया सम्मान
* डॉक्टर बाल गंगाधर प्रसाद - सुपर30 के संस्थापक आनंद कुमार के गुरु हैं। पटना यूनिवर्सिटी में कार्यरत हैं।
* राहुल रंजन- सुपर 30 में केमिस्ट्री पढ़ाते हैं।
* सुमन सिंह- फिजिक्स टीचर हैं।
* फादर एडिसन जे आर्म्सस्ट्रॉन्ग- सेंट माइकल स्कूल के प्रिंसिपल हैं।
* सिस्टर मेरी जेसी- नोट्रेडेम स्कूल की प्रिंसिपल हैं। शिक्षा के प्रचार प्रसार में लगी हुई हैं।
* फादर ए क्रिस्टू सावरीराजन -संत जेवियर हाई स्कूल के प्रिंसिपल हैं.
* विशाखा सिन्हा-सेंट माइकल जूनियर विंग की हेड मिस्ट्रेस।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें