झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 जुलाई

भाजपा के संगठन पर्व में अधिक से अधिक सदस्य बनाने मे जुट जाये कार्यकर्ता
  • डा. मुकर्जी के जीवन से प्रेरणा लेकर पार्टी के लिये हमे काम करना है-सुहास भगत
  • भाजपा की विचारधारा घर घर तक पहूंचाये कार्यकर्ता- गुमानसिंह डामोर
  • भाजपा के संगठन पर्व एवं सदस्यता अभियान का प्रदेष संगठन महामंत्री ने किया आगाज
  • वृक्षारोपण  कर तथा नगर में सदस्यता अभियान में नगर मे बनाये गये सदस्य

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी ने डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी की जन्म जयंति के अवसर पर शनिवार को नगर मंडल स्तरीय संगठन पर्व एवं सदस्यता अभियान का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत के मुख्य आतिथ्य एवं संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, सांसद गुमानसिंह डामोर के विशेष आतिथ्य तथा जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, सदस्यता प्रभारी ओपी राय, महामंत्री प्रवीण सुराणा,  प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य दौलत भावसार नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा,की उपस्थिति में डा. श्यामाप्रसाद मुकर्जी एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया । इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश संगठन महांमंत्री सुहास भगवत ने संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक डा.श्यामाप्रसाद मुकर्जी को स्मरण करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए डा. मुकर्जी के जीवन वृत पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उनके पतिा  आशुतोष मुकर्जी मात्र 39 साल की आयु में ही कलकत्ता विश्व विद्यालय के कुलपति बने थे डा. मुकर्जी भी काफी विद्वान व्यक्तित्व होकर देश की आजादी के बाद पहली सरकार में उद्योग मंत्री बनाये गये थे । उन्होने कहा कि 1950 मे पण्डित नेहरू से गहरे मतभेद के चलते उन्होने मंत्री पद त्याग कर हिन्दु महासभा की स्थापना की तथा आरएसएस सेपण्डित दीनदयाल उपाध्याय एवं अन्य प्रभावशाली नेताओं को साथ लेकर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की थी । कश्मीर को लेकर नेहरू सरकार द्वारा कश्मीर को लेकर शेख अब्दूला से मित्रता के चलते तथा कबालियों के आक्रमण पर भारतीय सेना के आक्रमण के चलते उन्हे पीछे धकेलने के बाद भी पण्डित नेहरू द्वारा युद्ध विराम किया गया ।  जिसके कारण कश्मीर में शेख अब्दूला कश्मीर के प्रधानमंत्री बन कर देश में दो विधान, दो निशान होने से  डा. मुकर्जी ने इसका प्रखर विरोध किया और अन्ततः अब्दूला सरकार ने उन्हे जैल में डाल दिया और उनकी वहां संदीग्ध स्थिति में मौत हो गई । इसी लिये भाजपा ने प्रखर राष्ट्रवादी डा. मुकर्जी के जन्म जयंती पर पूरे देश में एक साथ इसी तारीख को नवीन सदस्यता अभियान प्रारंभ किया है । सुहास भगत ने आगे कहा कि 2015 में जो सदस्य बने है उन्हे छोड कर 20 प्रतिशत अतिरिक्त लोगों को सदस्यता अभियान मे जोडना है । उन्होने मोबाईल से 8980808080 पर मिस्ड काल करके नवीन सदस्यता देने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते  समाज के हर वर्ग, डाक्टर्स, वकील, व्यापारी, अल्प संख्यक, सेवा निवृत व्यक्तियों के अलावा युवाओं को सदस्य बनाने का आव्हान किया । श्री भगत ने 21 से 31 जुलाई तक भाजपा के बडे अभियान जिसमें गा्रम केन्द्रों में विस्तारकों द्वारा पोलिंग बुथ तक सदस्यता अभियान चलाने के बारे में भी जानकारी दी ।उन्हो ने कहा कि बनाये गये सदस्यों के फाम्र्र भी कार्यकर्ताओं द्वारा भरे जाकर भाजपा के मंडल एवं जिला कार्यालय में जमा कराना है। श्री भगत ने नगरीय निकायों के वार्डो में मे विस्तारकों को दायित्व सौपे जाने की बात कहते हुए समाज के प्रभावशाली लोगों को भी सदस्य बनाये जाने का आव्हान किया । 31 जुलाई के बाद सभी मोर्चो को भी सदस्यता अभियान को तेजीद से संपन्न करना है उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनावों में भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास तेजी से बडा है तथा 17 राज्यो ं में कांग्रेस को एक भी सीट नही मिल पाना भाजपा की लोकप्रियता को दर्शाता है ।उन्होने झाबुआ विधानसभा के होने वाले उप चुनाव का जिक्र करते हुए अधिक से अधिक सदस्यता अभियान मे सदस्य बनाने का आव्हान करते हुए कहा कि  इसे  हमारे कार्यकर्तामुरी शिद्दत के साथ पूरा करेगें तथा झाबुआ विधानसभा सीट भी जीतने के लिये कोई कसर बाकी नही रखेगें । इसके लिये कार्यकर्ताओं को अभी से मानसिकता बना कर कठोर परिश्रम करना होगा ।यहां स्थिति ऐसी बनना चाहिये कि पंच से लेकर सांसद तक भाजपा का ही निर्वाचित हो । प्रदेश की कमलनाथ सरकारी मात्र 4 माह में ही पूरी तरह अलोकप्रिय हो चुकी है तथा कांग्रेस झुठ का सहारा लेकर भ्रम फैलाने का कृत्य ही करती रही है । कांग्रेस पार्टी में अभी अन्दर ही अन्दर अन्तद्र्वन्द चल रहा है । हमारा रास्ता व मार्ग ठीक पूरी तरह ठीक है । पूरे देश में मोदीजी की लोकप्रियता के चलते 2015 में जहां 11 करोड सदस्य बनाये गये थे इस बार हमे 20 करोड से अधिक सदस्यता बनाकर विश्व की सबसे बडी पार्टी बनाने का गौरव फिर से प्राप्त होगा ।  झाबुआ के विधानसभा उपचुनाव के लिये एक जुटता सेकठोर परिश्रम करके हर बुथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट लाने के लिये हमारे  कार्यकर्ताओं को काम करना है  । नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता आसमान छू रही है ऐसे में जिले में  डेढ लाख सदस्य बनाने का स्वनिर्धारित लक्ष्य निश्चित ही पूरा होगा । इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने भी संबोधित करते हुए  डा. मुकर्जी को स्मरण करते हुए डा. मुकर्जी के जीवन वृत पर विस्तार से प्रकाश डाला, 6 जुलाई से  11 जुलाई तक चलने वाले संगठन पर्व एवं सदस्यता अभियान के बारे में बताया कि सिर्फ भाजपा ही देश की अन्य राजनैतिक पार्टियों से श्रेष्ठ है ।सत्रहवी लोकसभा में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हांसील किया है यह जनता के आशीर्वाद एवं पार्टी तथा प्रधानमंत्री मोदीजी के विचारों के समर्थन का ही परिणाम है । पहली बार वोट देने वाले युवाओं ने उत्साह  से भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है  उन्होने सदस्यता अभियान में छात्र-छात्राओं को भी भाजपा की सदस्यता के लिये प्रेरित करने का आव्हान किया । श्री डामोर ने बताया कि आजादी के बाद पहली बार महिलाओं ने भी पुरूष मतदाताओं की तुलना में बराबरी से वोट दिया है । विधानसभा उपचुनाव के लिये भी सदस्यता अभियान में सभी 356 बुथों पर जाकर वातावरण निर्माण का काम करना जरूरी है । कार्यकर्ता अभियान के दोरान भाजपा की रीति नीति एवं कार्यप्रणाली केबारे में बताये । कांग्रेस पार्टी हताशा में आ चुकी है  उन्होने जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा के उदय के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुएकहा कि प्रत्येक नये मतदाता को बताया जावे कि आखिर भाजपा ही क्यो चुनी जावे । हम 15 साल पहले के काग्रेस के शासनकाल में आदिम युग मे जी रहे थे तथा बिजली, पानी सडक की स्थिति क्या थी यह सभी जानते है । उन्होने भाजपा  की शिवराजसिंह सरकार में प्रत्येक विकास खंड मे 28-28 करोड की लागत के माडल स्कूल भवन की सौगात देने का जिक्र करते हुए कहा कि हमस ब का प्रयास यह होना चाहिये कि भाजपा की विचारधारा घर घर तक पहूंचें । पूरे दृढ निश्चय के साथ हमे सदस्य बनाये जाना है । उन्होने कहा कि पूरे प्रदेश मे सदस्यता के मामले में झाबुआ जिला अव्वल स्थान परहे तथा लक्ष्य से दो तीन गुना सदस्य बना कर हम प्रदेश स्तरीय कीर्तिमान स्थापित कर सकें । स्वागत भाषण जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने दिया । इस अवसर पर मुस्लिम पंचायत के हाती मुर्तजा अली, सदर हाजी अब्दुल गफुर, कुतुबुद्दीन शेख, नुरूद्दीन शेख, सलीत बाबा, साजिद खान, नासीरखान, सरफराश सैयद आदि ने प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत एवं सांसद गुमानसिंह डामोर का मुस्लिम पंचायत की ओर से स्वागत किया तथा भाजपा के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया । प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, दौलत भावसार, ओपी राय, बबुल सकलेचा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर में व्यापारियों के बीच पहूंच कर सदस्यता अभियान में मोबाईल से सदस्यता दिलाने का कार्य किया । वहां से जिला भाजपा कार्यालय  पहूंच कर प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह चावडा, कल्याणसिंह डामोर, दौलत भावसार , ओपी राय सहित बडील संख्या में भाजपा महिला मोर्चा की सदस्याओं एवं पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया ।  पूरे नगर मंडल में रविवार से सदस्यता अभियान में कार्यकर्ता जुट गये ।

सांसद  गुमानसिंह डामोर ने ’’चाय पर चर्चा ’’ के माध्यम से मीडिया से विभिन्न मुद्दो पर चर्चा कर उनके सुझावों को ंगंभीरता से सुना
केन्द्रीय अन्तरिम बजट के प्रावधानों से कराया अवगत
jhabua news
झाबुआ। क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह ने रविवार को चाय पर चर्चा का आयोजन एक होटल के सभाकक्ष में किया । किसी भी जन प्रतिनिधि द्वारा पहली बार इस तरह ‘‘चाय पर चर्चा ‘‘ कार्यक्रम आयोजित कर खुले मन एवं दिमाग से मीडिया से चर्चा कर उनके सुझावों को गंभीरता से सुना । इस अवसर पर श्री डामोर नेे नगर की इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से मुखाबित करते होते हुए कहा कि इस आयोजन का मकसद मात्र आप सभी के सुझावों एवं चर्चाओं से ज्ञान प्राप्त करना है। मीडिया ही बेहतर रूप  से जानती है कि जनता की सांसद से क्या क्या अपेक्षायें रहती है और उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये वे किस तरह से अपनी भूमिका का निर्वाह करें। सांसद गुमानसिंह डामोर ने आगे कहा कि संविधान में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों के विषय अलग अलग बंटे है और इन्ही परिधी में सरकारे काम करती है । केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीता रमैया द्वारा संसद में प्रस्तुत बजट के बारे में कहा कि उनके द्वारा बिना किसी अवरोध या रूके तथा बिना पानी पीये ही 2 घंटा 15 मिनट तक संसद में सतत बजट के प्रावधानों को प्रस्तुत किया । सोमवार से बजट पर विशद चर्चा होगी । अन्तरिम बजट प्रस्तुत करने के पूर्व प्रस्तुत किये गये आर्थिक सर्वेक्षण के बारे में  बताते हुए कहा कि पिछले साल देश की विकास दर 7.5 प्रतिशत थी और चीन की 6.9 प्रतिशत थी इस तरह पूरे विश्व में तीजी से विकास दर बढने के मामले में भारत का स्था अग्रणी पंक्ति में आता है । उन्होने बताया कि स़हवी लोकसभा के चुनाव में देश में 67.9 प्रतिशत मतदान का होना आजादी के बाद पहली बार सबसे अधिक रहा है । इस चुनाव में महिलाओ ं ने भी पुरुषो की बराबरी में मतदान किया है ।श्री डामोर ने केन्द्र सरकार द्वारा जल शक्ति मंत्रालय के गठन  तथा जीएसटी काउंसिल के गठन के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए इस देश के विकास का प्रकल्प बताया । श्री डामोर ने जिले के सन्दर्भ में कहा कि 13- 14 लाख की आबादी वाले आदिवासी प्रधान झाबुआ जिले में प्रतिवर्ष 30 से 35 प्रतिशत आबादी अर्थात 1.5 लाख से 2 लाख तक मजदुर काम की तलाश में पलायन करते है ।इसे रोकने के लिये यहां खरीफ के अलावा रबि की फसलें लेना शुूरू किया जावे तथा योजनाबद्ध विकास की योजनाये क्रियान्वित हो तो यह पलायन का आंकडा काफी हद तक नियंत्रित हो सकता है । सांसद डामोर के अनुसार जिले में यदि सिंचाई की समुचित  व्यवस्था हो जाये  और सिंचाई का रकबा बढ जाये तो कई भूमिहीन मजदूरों को काम मिल सकता है और पलायन पर रोक लगाई जासकती है । श्री डामोर ने गैस आधारित उद्योगों की स्थापना करने के लिये फुलमाल एवं मंेघनगर के बीच गैस आधारित उद्योगों की स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां उद्योग स्थापित हो जाने से जिले के ही 10 हजार से अधिक लोगों को स्थाई रोजगार कुशल, अर्द्ध कुशल एवं अकुशल श्रमिको को मिल सकता है । कलमोडा सिंचाई योजना के बारे में भी इसे पुनः प्रारंभ करवाये जाने की दिशा में अपने स्तर से प्रयास करने का भरोसा दिलाया । संसद डामोर ने केन्द्रीय अन्तरिम बजट की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि बजट में सिचंाई, प्रदूषण, गी्रन मदर लेंड, मेक इन इण्डिया , जल प्रबंधन, स्पेस प्रोगा्रम आदि के माध्यम से देश के विकास की दिशा  तय करने का काम किया है । सांसद ने झाबु जिले के परिप्रेक्ष्य में कहा कि जिले में जल संग्रहण के लिये जितने तालाब होना चाहिये उतने अच्छे तालाब नही है । झाबुआ विधानसभा में नेगडी, गुलाबी, मोद, अनास, सापन जेसी नदियों में पानी रोकने तथा पथरीली जमीन का भूमि गत जल संवर्धन के लिये योजनाबद्ध तरिके से उपयोग करने पर जोर देते हुए इसके लिये योजनायें बनाये जाने की बात भी कहीं । उन्होने कहा कि वर्षाकाल में केवल 2 से 2 प्रतिशत पानी ही भूमिगत जलस्तर को बढाता है जबकि अन्य स्थानों पर भूमिगत जल स्तर में 7 से 8 प्रतिशत बढोत्री होती है । इसके लिये भी उपाय करना तािा कदम उठाने की महती आवश्यता है । नर्मदा नदी से पानी को लोकर भी यहां कि सिंचाइ्र क्षमता मे वृद्धि हो सकती हैे वहीं माही नदी पर और भी बांबनाये जाकर कृषि कार्यो में जल का उपयोग किया जासकता है । सासद डामोर ने जिले  की भोैगोलिक स्थिति एवं जमीन को देखते हुए साग सब्जियों की पैदावार बारहमासी करने का जिक्र करते हुए इससे किसानों के आर्थिक स्तर को बढाने का भी जिक्र किया । बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2014 तक देश के हर घर में तथा 90 प्रतिशत ग्रामों में नल जल योजना के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है । अंचल में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य तथा मूलभूत सुविधायें मिलना चाहिये । समुद्र के पानी एवं बडी नदियों का दोहन हम नही कर पारहे है। मछली उत्पादन को बढावा देने के लिये ब्यू इकोनामी स्कीम से काफी लाभ अर्जित हो सकता है ।  सांसद ने बजट में गंगा सहित नदियों में जलमार्ग  के  निर्माण की योजना को भी सडक एवं रेलमार्ग से सस्ता बताते हुए इसके क्रियान्वन के लिये केन्द्र सरकार की योजना का विशेष उल्लेख किया । उन्होने कहा कि बजट में गी्रन रिव्होलेशन, व्हाईट रिव्होलेशन एवं  ब्ल्यु रिव्होलेशन के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि बजट मे स्पेस प्रोगा्रम को भी व्यवसायिक तौर पर चलाया जावेगा । परिवहन,मार्ग के अलावा छोटे हवाई अड्डांे आदि के निर्माण का भी बजट मे उल्लेख है । प्रदेश में एयर टेक्सी सुविधा भी चलाये जाने को जरूरी बताते हुए श्री डामोर ने जिले के कडकनाथ के बारे में बताया कि इसे लेकर डाक टिकीट भी जारी हुआ है ।यह बजट 5 ट्रीलियंट डालर का होने की जानकारी देते हुए  आधार कार्ड योजना को आम नागरिकों के हित का बताते हुए कहा कि आधार के कारण ही बीच में पैसा रूकना बंद होगा और पूरा पैसा हितगा्रही के खाते ही जायेगा ।देवझिरी मार्ग के कायाकल्प, पेच वर्क के अलावा झाबुआ मे  केन्द्रीय विद्यालय को लेकर भी उन्होने चर्चा की । इस  अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, दौलत भावसार, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी, मनोज अरोडा आदि भी उपस्थित रहें ।

पूर्व सांसद श्री भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने अंतरिम बजट को निराशाजनक बताया
मंहगाई की मार से त्रस्त होगी आम जनता
झाबुआ। अंतरिम बजट में केन्द्रिय वित मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा दिये गये बजट को लेकर निराशा जताते हुये पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने बजट को पुरी तरह निराशाजनक बताते हुये कहा कि भले ही केन्द्र सरकार ओर उनके मंत्रीगण दावा करे की अंतरिम बजट नये भारत के उदय का द्योतक है। लेकिन हकिकत यह है कि अच्छे दिन का इंतजार कर रहे आमजन इससे निराश ही हुये है। आमजनो को मोदी सरकार से जिस प्रकार की बजट की अपेक्षा थी उस पर जरा भी खरे नही उतरे। गांव, गरीबो ओर किसानो के साथ बजट में बेरोजगार युवा पिढी के लिये कुछ भी नही किया गया। इन वर्गो की दशा व दिशा पुरी तरह दयनिय हो चुकी है तथा मंहगाई से ता्रहीमाम करता आमजन ओर अधिक मंहगाई के चक्के मे पिसता चला जायेगा। श्री भूरिया एवं श्री मेहता ने कहा कि बजट में मंहगाई को नियंत्रित करने के कोई भी उपाय बताये गये है ओर ना ही कोई प्रावधान किये गये है। अच्छी बारिश ओर अच्छी फसल के साथ देश में मंहगाई कम हो जायेगी इसकी कोई ग्यारंटी नही है। नेताद्वय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद पहली बार पूर्वकालिक वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सितारमण ने जो बजट दिया है वह बजट गरीब मजदूर ओर मध्यम वर्ग के लोगो को कोई राहत नही देंगा। अच्दे दिन आने जैसा सुनहरा सपना मोदी सरकार प्रचारित कर रही है किन्तु बजट में उसकी रूपरेखा कही से कही तक नही दिखाई दे रही है। किस मद मे कितना खर्च होगा इसका कही भी उल्लेख नही है ओर यह सिर्फ कल्पनाओ पर आधारित बजट है। बजट में कुछ भी नया नही है ओर पूराने वादो को नये सिरे से दोहराया गया है। सुनहरे सपने दिखाने में माहिर मोदी सरकार का बजट सिर्फ सपनो की दुनिया मेले जाने वाला है। सिर्फ अमिरो को ही लाभ देने का बजट में प्रावधान दिखाई दे रहा है। यह बजट अमिरो को केन्द्र में रखकर तैयार किया गया है। डिजल व पेट्रोल पर सेस लगाकर परिवहन एवं ट्रांसर्पोटेशन को मंहगा करके देश में तेजी से मंहगाई बढाने का प्रयास किया है। जिससे गरीबो एवं सामान्य वर्गो पर ही मार पडेगी। गांव गरीब के साथ ही बेरोजगार की बेहतरी के लिये प्रावधान का ना होना प्रावधान का न होना मोदी सरकार की विफलताएं कही जायेगी। पूर्णकालिक निराशाजनक यह बजट होने के साथ ही पिछले साल की जो कर राशी 6.38 लाख करोड थी वह बढकर चालू वर्ष में 11.37 लाख करोड होने की संभावना दिखाई दे रही है। सरकार ने अमिरो पर जो टैक्स लगाया है वह टैक्स कंपनिया उपभोक्ताओ से ही वसुल करेंगी। श्री भूरिया एंव श्री मेहता ने इस बजट को गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारो की परेशानियांे को बढाने वाला बताया है। बजट से आमजनो को केवल सब्जबाग दिखाने का काम किया गया है।

ग्राम कालाखंुट मे डाॅक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जंयती पर पौधारोपण कर सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया।

jhabua news
पिटोल ।  भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल झाबुआ ने आज 6 जुलाई के अवसर पर डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाते हुए ग्राम कालाखुंट मे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार पूर्व विधायक शांतीलाल बिलवाल आदिवासी युवा नेता कल्याण डामोर जिला मंत्री भाजपा मिजिया कटारा मांगीलाल भुरिया बहादुर हटिला बलवन मेडा आदि की उपस्थिति मे हनुमान टेकरी पर वृक्षारोपण करने के पश्चात् सदस्यता अभियान के रुप मे संगठन पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भावसार ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारीयो के साथ ग्रामीण जनता को सदस्यता अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि आज  भारतीय जनसंघ के जनक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर हम लोगो ने वृक्षारोपण किया है। आज के दिन हम संगठन पर्व के रुप मे झाबुआ ग्रामीण मंडल मे भाजपा सदस्यता अभियान का श्रीगणेश इस अवसर पर कर रहे है। भावसार ने उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीयो से आव्हान किया है कि पिटोल सेक्टर के 21 मतदान केन्द्रो पर घर घर जाकर प्रभावी लोगो को भाजपा के सदस्य बनाकर हर परिवार को भाजपा से जोडने का प्रयास करे। उपस्थित कार्यकर्ताओ को बताया कि जो सदस्य 50 सदस्य बनायेगा वही भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता कहलायेगा। अत सभी सदस्य सक्रिय सदस्य बनने के लिये 50 सदस्य अवश्य बनावे। भावसार ने कहा कि जितने अधिक सदस्य बनेगे उतना अधिक लाभ झाबुआ विधानसभा के उपचुंनाव मे भाजपा को मिलेगा इस दृष्टि से भी घर घर जाकर इस अभियान को गति दे। ओर भाजपा सरकार की उपलब्धियाॅ बताकर कांग्रेस की प्रदेश सरकार की नाकामीयो को गिनाते हुए भाजपा के पक्ष मे वातावरण बनाने का कार्य भी करे। इस अवसर पर सदस्यता अभियान की जानकारी मंडल अध्यक्ष हरु भुरिया द्वारा ग्रामीण कार्यकर्ताओ को जानकारी दी गई वही उपस्थित कार्यकर्ताओ को स्वच्छता अभियान के संयोजक कल्याण डामोर ने भी संबोधित कर प्रत्येक कार्यकर्ताओ को सदस्यता अभियान मे सक्रिय होने का आव्हान किया है। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण मंडल के सदस्यता प्रभारी मांगीलाल भुरिया द्वारा किया गया ओर आभार प्रदर्शन बलवन मैडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार द्वारा बावडी छोटी के तडवी श्री कालुभाई अमलियार को भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए अभियान का श्रीगणेश किया। चित्र मे बावडी छोटी के तडवी कालुभाई अमलियार भाजपा की सदस्यता स्वीकार करते हुए दिखाई दे रहे है। एवं दुसरे चित्र मे वृक्षा रोपण करते हुए ग्रामीण मंडल के कार्यकर्तागण।

विहिप धर्म प्रसार द्वारा निकाली जाएगी 18वीं विषाल कावड़ यात्रा, जिला स्तरीय बैठक में संत कमलसिंह महाराज एवं विभाग संगठन मंत्री दीपक निनामा ने दिया आवष्यक मार्गदर्षन

jhabua news
झाबुआ। विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार की जिला इकाई झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण माह में आगामी 29 जुलाई को विषाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस वर्ष विहिप धर्म प्रसार द्वारा यह 18वीं कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर विहिप धर्म प्रसार की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन 7 जुलाई, रविवार को दोपहर 1 बजे से स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ पर किया गया। बैठक में अतिथि के रूप में विहिप धर्म प्रसार के जिला प्रमुख कमलसिंह महाराज एवं विभाग संगठन मंत्री दीपक निनामा उपस्थित थे। उनके द्वारा बैठक में उपस्थित जिलेभर से आए संगठन के जिला पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आवष्यक मार्गदर्षन दिया गया। बैठक में तय किया गया कि 29 जुलाई को विषाल कावड़ यात्रा निकाले जाने हेतु सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा ग्रामीणजन झाबुआ के समीपस्थ ग्राम देवझिरी तीर्थ पर एकत्रित होंगे। यहां से कुंड से जल भरकर यात्रा की शुरूआत की जाएगी। यात्रा में सबसे आगे मातृ शक्ति के रूप में ग्रामीण महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर चलेगी। इसके पीछे बड़ी संख्या में कावड़िये एक जैसी वेषभूषा में कावड़ लेकर चलेंगे। जयघोष के साथ यह यात्रा देवझिरी तीर्थ से होते हुए पूरे शहर में निकाली जाएगी।

प्रखंडवार बैठकों का होगा आयोजन
इस हेतु आगामी दिनों में जिलेभर में प्रखंडवार विहिप धर्म प्रसार के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं की बैठक भी होगी। जिसमें झाबुआ प्रखंड की बैठक 14 जुलाई, रामा प्रखंड की बैठक 12 जुलाई, कल्याणपुरा की बैठक 10 जुलाई, मेघनगर की बैठक 20 जुलाई एवं थांदला की बैठक 18 जुलाई को आयोजित होगी। इसके साथ ही रानापुर एवं पेटलावद में बैठक का आयोजन कर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को उक्त आयोजन के लिए दायित्व सौंपे जाएंगे।

ये थे उपस्थित
यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। संचालन विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष जोगाभाई सिंगाड़ ने माना। इस अवसर पर अन्य पदाधिकारियों में रमेष निनामा, प्रेम डामोर, वालाभाई गामड़, रामसिंह भूरिया, वरसिंह गरवाल, पींजू राठौर आदि सहित बड़ी संख्या मंे जिलेभर से आए अन्य कार्यकर्तागण मौजूद थे।

अब विद्यार्थियों के गणवेश की राशि उनके पालकों के खाते में सीधे जमा होगी
  • मध्यप्रदेश मंत्री परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय

झाबुआ । मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मंत्रि-परिषद ने निःशुल्क गणवेश योजना वर्ष 2019-20 में गणवेश की राशि शाला प्रबंधक समिति के माध्यम से छात्र-छात्राओं के पालकों के खाते में सीधे जमा करने का निर्णय लिया। आगामी वर्ष के लिए कार्य-योजना अलग से तैयार की जाएगी। इसके अलावा ग्रामीण उप स्वास्थ्य केन्द्रों में ए.एन.एम. के 2 हजार नियमित पदों पर नियुक्ति 2 वर्ष में चरणबद्ध तरीके से करने का निर्णय लिया गया। प्रतिवर्ष 1 हजार पदों पर नियुक्ति दी जाऐगी। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के स्थानीय निर्वाचन के जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए कुल 79 पदों का 1 मार्च 2018 से 29 फरवरी 2020 तक की अवधि के लिए अस्थायी तौर पर प्रवर्तन करने का निर्णय लिया।

नेषनल लोक अदालत हेतु 12 खण्डपीठों का गठन

झाबुआ । श्री अषोक कुमार तिवारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झाबुआ के मार्गदर्षन में दिनांक 13 जुलाई 2019 (षनिवार) को नेषनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उक्त लोक अदालत हेतु झाबुआ न्यायालय में 07 खण्डपीठ एवं तहसील थांदला में 02 तथा तहसील पेटलावद में 03 खण्डपीठ इस प्रकार कुल 12 खण्डपीठों का गठन किया गया है। नेषनल लोक अदालत में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, एम.ए.सी.टी. (मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण) के मामले, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, राजस्व के प्रकरण (जिला न्यायालय में लंबित) संबंधी आदि प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से किया जायेगा। एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के रूप में समझौता योग्य आपराधिक प्रकरण, दिवानी प्रकरण, निगोषिएबल इंस्टूªमेंट एक्ट की धारा 138 के प्रकरण, मनी रिकवरी प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण (राजीनामा योग्य), भरण-पोषण प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौते के माध्यम से किया जावेगा। अतः प्रकरणों के पक्षकारों से अपील है कि दिनांक 13 जुलाई 2019 की नेषनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाकर लोक अदालत का लाभ लेवें।

मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज की प्रतियोगिता हेतु पंजीयन 20 तक
          
झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के 9 वीं से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत बच्चों के लिये  मध्यप्रदेश पर्यटन क्विज -2019 का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थी अपना पंजीयन 20 जुलाई तक करा सकते है। क्विज का उद्देश्य प्रदेश के समृद्ध इतिहास, परम्पराओं, ऐतिहासिक धरोहर, सांस्कृतिक रंगों, कला, प्राकृतिक समृद्धि, महापुरूषों, पर्यटन महत्व की संभावनाओं से परिचित कराने तथा सीखने की प्रक्रिया विकसित करना है। इस प्रकार की पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के सभी 52 जिलों के शासकीय/अशासकीय स्कूलों में एक साथ जिला स्तर पर 7 अगस्त और राज्य स्तर पर 5 सितम्बर तक क्विज प्रतियोगिता होगी। जिले की प्रथम 3 विजेता टीम को 2 रात 3 दिन तथा 3 उप-विजेता टीम को एक रात्रि दो दिन मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलों में ठहरने के कूपन दिये जाएंगे। संबंधित पर्यटन स्थल तक लाना-लेजाना, भोजन, रूकना, स्थानीय भ्रमण आदि का व्यय मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड वहन करेगा। क्विज के दोनों चरण में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं पर्यटन से संबंधित परिक्षेत्र, कला, संवर्धन, अध्यात्म, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक परिवेश से संबंधित प्रश्न होंगे। प्रथम चरण में चयनित 6 टीम के बीच द्वितीय चरण में आडियो विजुअल/मल्टीमीडिया आधारित क्विज होगा। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी विद्यालय राज्य स्तर पर सहभागिता करेंगे।

नगरीय प्रषासन विभाग की वीसी 11 जुलाई को
         
झाबुआ । नगरीय प्रषासन विभाग की वीडियों कांफ्रेंसिंग 11 जुलाई को षाम 4 बजे से आयोजित होगी। वीसी में प्रतिदिन पेयजल व्यवस्था, मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना, स्वच्छ सर्वेक्षण 2020, सीएम हेल्पलाईन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधानसभा लंबित प्रष्न सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। वीसी के संबंध में नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त श्री पंकज जैन ने सभी जिलों के परियोजना अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को पत्र लिखकर अवगत कराया है।

कलेक्टर कांफ्रेंस 8 जुलाई को
           
झाबुआ । इंदौर संभागायुक्त की अध्यक्षता में 8 जुलाई सोमवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। कांफ्रेंस में इंदौर संभाग के अंतर्गत सभी जिलों के कलेक्टर्स तथा जिला पंचायत सीईओ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान राजस्व, विकास, विद्युत वितरण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग एवं स्कूल षिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी।

दो दिवसीय प्रषिक्षण 15 जुलाई से
           
झाबुआ । मोबाईल स्त्रोत सलाहकारों के लिए 15 जुलाई से दो दिवसीय प्रषिक्षण भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में राज्य षिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया जेपी ने सभी जिला परियोजना समन्वयकों को पत्र लिखा है। राज्य षिक्षा केंद्र के साथ अनुबंधित स्वंयसेवी संस्था डाईट सेवर्स के द्वारा समस्त जिलों के दो-दो मोबाईल स्त्रोत सलाहकारों के लिए दो दिवसीय प्रषिक्षण डेजी कसोर्टियम के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा है। यह प्रषिक्षण 15 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 जुलाई तक चलेगा।

त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन हेतु दावे आपति एसडीएम कार्यालय में प्राप्त किये जाएगें
8 जुलाई तक पंचायत परिसीमन के सबंध में दावे आपति आमंत्रित
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतांे  निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। मतदाता सूची 01 जनवरी 2019 के आधार पर तैयार की जायेगी। मतदाता सूची के पुनरीक्षण के मद्देजनर त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019-20 के लिये परिसीमन की कार्यवाही हेतु 01 जुलाई को जिले की सभी जनपद पंचायतों में प्रारंभिक सूचना का प्रकाषन कर दिया गया है। पंचायत के परिसीमन के संबंध में 08 जुलाई 2019 तक आपत्तियां एवं सुझाव सबंधित एसडीएम कार्यालय में प्राप्त किये जायेंगे। 10 जुलाई को संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने कार्यालयों में प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों पर सुनवाई करेंगे तथा 12 जुलाई तक आपत्तियों एवं सुझावों का निराकरण करेंगे एवं ग्राम पंचायत के गठन का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा।

रक्तदान षिविर 10 जुलाई को पेटलावद में
    
झाबुआ ।  आगामी 10 जुलाई 2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र /सिविल अस्पताल पेदलावद में रक्तदान षिविर आयोजित किया जाएगा। स्वयंसेवी संगठनों, महाविद्यालयों, व्यापारी संगठनों, अन्य शासकीय समन्वित विभागों से आपसी समन्वय से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करे।

जिले में 24 घण्टो मे 10.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
             
झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 359.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 10.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 7.0, रामा में 22.0 मि.मी., पेटलावद मे 8.6, थांदला मे 11.6 मि.मी., मेघनगर मे 1.0, राणापुर मे 12.0 मि.मी वर्षा दर्ज की गई।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने अब 10 जुलाई तक किसान कर सकेंगे आवेदन

झाबुआ । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जिले के किसान अब दस जुलाई तक संबंधित तहसील कार्यालयों में आवेदन जमा कर सकेंगे। इस योजना के तहत आवेदन की अंतिम तिथि को 5 जुलाई से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है। अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, परिवार की समग्र आईडी, आईएफएससी कोड सहित बैंक खाता की जानकारी और मोबाइल नंबर सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि योजना के लिए आवेदन का निर्धारित प्रारूप संबंधित तहसील कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन के प्रारूप को वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कृषि भूमि धारित करने वाले कृषक परिवारों को दो-दो हजार रूपए की तीन बराबर किश्तों में प्रतिवर्ष छह हजार रूपए की सम्मान निधि दी जाएगी। सम्मान निधि की यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

अचल संपत्ति से संबंधित गाइडलाईन में 20 प्रतिशत की कमी
         
झाबुआ ।मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा स्टाम्प शुल्क का युक्तयुक्तिकरण किये जाने के संबंध में झाबुआ जिले की अचल संपत्ति से संबंधित मार्गदर्शक सिद्धान्त (गाईडलाईन) पर 20 प्रतिशत की कमी एवं कई प्रकार के परिवर्तन किये गये है। जिसकी विस्तृत जाकनकारी जिला पंजीयक कार्यालय झाबुआ, उप पंजीयक कार्यालय झाबुआ एवं मध्यप्रदेश मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग की बेवसाइट www.mpigr.gov.in से प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: