फिल्‍म ‘चेहरे’ के निर्देशक रूमी जाफरी ने की निर्माता आनंद पंडित की प्रशंसा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 जुलाई 2019

फिल्‍म ‘चेहरे’ के निर्देशक रूमी जाफरी ने की निर्माता आनंद पंडित की प्रशंसा

  • कहा – नए युग में रचनात्मक के उत्कृष्ट उदाहरण हैं आनंद पंडित

rumi-zafri-appriciate-anand-pandit
किसी भी फिल्‍म का निर्माण तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लेना आसान बात नहीं हैं। लेकिन वेटरन निर्माता आनंद पंडित की अगली फिल्म ‘चेहरे’ में ये विशिष्टता देखी गई है और यह निर्माता आनंद पंडित और निर्देशक रूमी जाफरी के बीच की शानदार केमिस्ट्री के कारण संभव हो पाया है। वास्तव में, जाफरी को पंडित से जिस तरह का समर्थन मिला है, उससे वह रोमांचित हैं। आनंद पंडित ने फिल्म के लिए व्यापार कौशल बल्कि रचनात्मक इनपुट भी दिए है। फिल्‍म ‘चेहरे’ के निर्देशन के दौरान, जाफरी ने अनुभव किया कि अनुभवी निर्माता को दर्शकों की मांगों की गहरी समझ है और साथ ही वे इस बात का भी महत्व समझते है कि प्रोजेक्ट पर निर्देशक को पूर्ण नियंत्रण देने के क्या फायदे है। 

रूमी जाफरी कहती हैं, "एक निर्देशक के लिए, सेट पर सबसे अच्छा साथी निर्माता होता है, जो उसके विजन को देखता है। आनंद भाई ने ‘चेहरे’ के लिए मेरे विजन को न केवल समझा है,बल्कि इसे कई गुना बढ़ाया है। सेट पर उनकी उपस्थिति मुझे आश्वस्त करने वाली होती थी। आनंद भाई के बारे में मुझे यह पसंद है कि वह किसी अन्य निर्माता के विपरीत टीम के एक खिलाड़ी बन जाते हैं। एक निर्माता, जो मानता है कि रचनात्मकता का महत्व बॉक्स ऑफिस से पहले है।" आनंद पंडित ने अपने बैनर आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के तहत कुछ प्रतिष्ठित फिल्में बनाई हैं। वह अपने समय के सबसे शानदार बैंकेबल प्रोड्यूसर्स में से एक साबित हुए हैं और इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें 'मिडास टच वाला प्रोड्यूसर' कहा है। ‘चेहरे’ अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ एक रहस्य रोमांच से भरी फिल्म है। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और यह आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित है।

कोई टिप्पणी नहीं: